Ancient History Notes in Hindi

Ancient History Notes in Hindi

                            Ancient History Notes in Hindi

               ऋग्वैदिक या पूर्ववैदिक कालीन जनप्रतिनिधि संस्थाएं

* ऋग्वेदिक काल में राजा की सहायता के लिए सभा समिति विद्यत नामक जनप्रतिनिधि संस्थाएं थी.

* कबीले की आम सभा को समिति कहा जाता था.

* कबीले की सभी लोग समिति के सदस्य होते थे.

* समिति के सभापति को ईशान कहा जाता था.

* समिति राजा का चुनाव करती थी तथा उसे पद से हटा सकती थी.

* ऋग्वेदिक काल में सभा एक महत्वपूर्ण संस्था थी, इसमें कुछ चुने हुए विशिष्ट लोग सदस्य बनते थे.

* विद्त अर्यो की प्राचीनतम संस्था थी.

* ऋग्वेदिक काल में अधिकारी तंत्र या कर व्यवस्था का विकास नहीं हुआ था.

* ऋग्वेद में पुरोहित, सेनानी एवं ग्रामीण नामक तीन अधिकारियों का उल्लेख मिलता था.

* इनके अतिरिक्त गुप्तचर उग्र (पुलिस अधिकारी) आदि अधिकारियों के नाम भी मिलते हैं.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *