Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
सिंधु घाटी की मोहनजोदरो सभ्यता
* सिंधि भाषा मे मोहनजोदरों का अर्थ मृतको का टीला कहा जाता है
* मोहनजोदरों पाकिस्तान के सिंध प्रांत के लड़काना (सक्खर) जिले में स्थित है
* मोहनजोदरो के उत्खनन से भी दो स्तरीय नगर का भी प्रमाण मिला है.
* पश्चिम मे दुर्ग टीला तथा पूर्व मे नगर टीला स्थित था.
* यहाँ के हर्ग टीले से एक सभा भवन, पुरोहित का आवास तथा एक वौद्ध स्तुप मिला है
* इस स्तूप का निर्माण कुशाण वंश के शासक कनिष्क ने कराया था ।
* मोहनजोदरों से प्राप्त अन्य पुरावशेषों में प्रमुख है, एक विशाल स्नानागार एवं विशाल अन्नानागार ।
* स्नानागार को जॉन मार्शल ने तत्कालीन विश्व का आश्चर्य जनक निर्माण माना है.
* यह स्नानागार धार्मिक संस्कारों के लिए प्रयोग मे लाया जाता था.
* इस स्नानागार में जल की व्यवस्था कुंए से की जाती थी.
* मोदनजोड़रो का अन्नागार काफी विशाल है, यह पूरे सिंधुघाटी सभ्यता के प्राप्त निर्माणों में सबसे बड़ा है।
* इनके अतिरिक्त मोहनजोहरों से बने हुए सुती कपड़ो के अवशेष काँसे की एक नर्तकी की मुर्ती गले हुए
ताँबे के ढेर पशुपति शिव की मुर्ती एवं कुम्हारो के 6 भठ्ठे मिले है।
* मोहनजोदरो से प्राप्त एक शील पर तीन मुख वाले देवता (पशुपतीनाथ) की मुर्ती मिली हैं, उनके चारो
ओर हाथी, गैंडा, चीता एवं भैसा विराजमान है.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>