Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
अजातशत्रु 492 ईसा पूर्व से 460 ईसा पूर्व (32 वर्ष) तक
* अजातशत्रु बिंबिसार का पुत्र था, यह मगध का प्रथम शक्तिशाली शासक था.
* अजातशत्रु का नाम कुनिका भी था.
* अजातशत्रु ने विस्तारवादी नीति को अपनाया था.
* अजातशत्रु ने सर्वप्रथम काशी प्रश्न पर कौशल से युद्ध किया, इसने काशी को फिर से मगध में मिलाया था.
* अजातशत्रु ने अगला अभियान बज्जी संघ (वैशाली राज्य के विरुद्ध किया) इसने बज्जी संघ को मगध राज्य में मिला लिया.
* अजातशत्रु के समय मगध की सीमाओं गौरव एवं शक्ति में अपार वृद्धि हुई.
* अजातशत्रु ने वैशाली से युद्ध के दौरान दो नए हथियारों रथ-मूसल एवं महाशिला कंटक का प्रयोग किया.
* अजातशत्रु के ही समय राजगिर के सप्तरनी गुफा में प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन हुआ.
* महात्मा बुद्ध के मृत्यु के समय मगध का शासक अजातशत्रु था.
* अजातशत्रु ने महात्मा बुद्ध के अवशेषों पर आज गिरी में एक स्तूप का निर्माण कराया है.
* अपने जीवन के अंतिम समय में अजातशत्रु भी अपने पुत्र द्वारा मारा गया.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>