Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
हर्यक वंश
बिंबिसार 544 ईसा पूर्व से 492 ईसा पूर्व तक
* बिंबिसार हर्यक वंश का संस्थापक था.
* यह समय 544 ईसा पूर्व से 492 ईसा पूर्व तक शासन किया.
* यह 15 वर्ष की आयु में ही मगध का शासक बन गया.
* बिंबिसार की राजधानी राजगीर या राजगृह या गिरिब्रज थी.
* बिम्बिसार को श्रोनिक के नाम से भी जाना जाता है.
* बिम्बिसार ने वैवाहिक संबंध द्वारा मगध की शक्ति एवं प्रतिष्ठा का विस्तार किया.
* बिंबिसार ने कौशल एवं वैशाली के राज्य परिवारों से अपना वैवाहिक संबंध स्थापित किया.
* कौशल राज्य से उपहार में मगध को काशीराज प्राप्त हुआ.
* अपनी शक्ति का विस्तार करने के बाद बिंबिसार ने अंगराजा (भागलपुर) को विजित किया.
* बिंबिसार ने मगध में एक कुशल प्रशासन की नींव रखी.
* बिंबिसार के जीवन के अंतिम समय में बिंबिसार के पुत्र अजातशत्रु ने बिंबिसार को कैद में डालकर इसकी हत्या करा दी.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>