Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
नंद वंश 344 ईसा पूर्व से 322 ईसा पूर्व (22 वर्ष) तक
* नंद वंश का संस्थापक महापद्मनंद था.
* महापद्मनंद को पुराणों में सर्वछ्त्रान्त्क कहा गया है.
* बौद्ध ग्रंथ में महापद्मनंद का नाम उग्रसेन मिलता है.
* महापद्मनंद ने कलिंग (उड़ीसा) पर आक्रमण कर वहां से जीन (संत) की एक मूर्ति उठा लाया.
* महापद्मनंद मगध का पहला शासक था, जिसने दक्षिण भारत पर आक्रमण किया.
* महापद्मनंद को उत्तर भारत का प्रथम महान शासक कहा गया है.
* महापद्मनंद ने अपने आप को एकनाथ उपाधि से विभूषित किया.
* एकनाथ का अर्थ है- संपूर्ण भारत का एकमात्र संप्रभु शासक.
* नंद वंश का अंतिम शासक धनानंद था.
* महापद्मनंद के बाद उसका पुत्र घनानंद मगध का शासक बना.
* घनानंद यूनानी आक्रमणकारी सिकंदर का समकालीन था.
* यूनानी लेखकों ने घनानंद को अग्रणी उग्रसेन का पुत्र कहा है.
* घनानंद के समय मगध का सम्राट उत्तर में हिमालय से दक्षिण में गोदावरी तक एवं पश्चिम में सिंधु से पूर्व में बंगाल तक विस्तृत था.
* विदेशी लेखकों ने यह माना है कि घनानंद के समय में मगध की सेना बहुत बड़ी थी इसलिए उन्होंने इसके अपार धन का भी उल्लेख किया है.
* चंद्रगुप्त मौर्य चाणक्य की सहायता से धनानंद को पराजित कर मगध से नंद वंश का अंत कर दिया.
* नंद वंश के शासक जैन धर्म के उपासक थे.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>