Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
बौद्ध धर्म के दसशील-
* महात्मा बुद्ध ने मुखिया निर्वाण प्राप्ति को सरल बनाने के लिए उपाय 10 उपाय बताया है, इन्हें दसशील कहा जाता है.
1. अहिंसा
2. सत्य
3. आस्तय
4. व्यविचार से बचना चाहिए
5. शराब पीने से बचना चाहिए
6. समय से भोजन ग्रहण करना चाहिए
7. कोमल सैया पर नहीं सोना चाहिए
8. धन संचय से बचना चाहिए
9. स्त्रियों से बचना चाहिए
10. नृत्य गान आदि से दूर रहना चाहिए
मध्यम मार्ग-
* महात्मा बुध सभी प्रकार के अति से बचने की शिक्षा देते हैं उनके अनुसार आनंद एवं कष्ट करें दोनों से बचना चाहिए.
* इसे ही बौद्ध धर्म में मध्यम मार्ग मध्यमा प्रतिपदा कहा गया है.
बौद्ध धर्म के त्रिरत्न-
* बौद्ध धर्म के उपासक त्रिरत्न में आस्था रखते हैं-
* बौद्ध धर्म में त्रिरत्न है-1. बुद्ध 2. धम्म 3. संघ
* बौद्ध धर्म का संगठन संघीय प्रणाली तथा इसकी व्यवस्था गणतंत्र पर आधारित थी.
* बौद्ध संघ में अल्पायु चोर, हत्यारे एवं ऋण आदि लोगों का प्रवेश वर्जित था.
* प्रारंभ में बौद्ध संघ में महिलाओं का प्रवेश वर्जित था.
* परंतु बाद में बुद्ध के प्रिय शिष्य आनंद के आग्रह पर बुद्ध ने महिला प्रवेश की अनुमति दे दी.
* बौद्ध धर्म अपनाने वाली पहली महिला महा प्रजापति गौतमी जी.
* बौद्ध संघ में प्रवेश पाने को उप संपदा कहा जाता है.
* बौद्ध संघ की सभा में प्रस्ताव पाठ को अनुसावन कहा जाता है.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here