Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
बिंदुसार 298 ईसा पूर्व से 273 ईसा पूर्व तक
* चंद्रगुप्त मौर्य के बाद उसका पुत्र बिंदुसार मगध का शासक बना.
* बिंदुसार को यूनानी लेखकों ने अमित्रोंकेडिज कहा है.
* अमित्रोंकेडिज का संस्कृत रूपांतरण अमित्रघाट अर्थात दुश्मनों का विनाश करने वाला होता है.
* बिंदुसार के समय की सबसे महत्वपूर्ण घटना है- तक्षशिला विद्रोह
* इस विद्रोह को बिंदुसार के पुत्र अशोक ने कुशलतापूर्वक दवा (शांत) कर दिया.
* बिंदुसार के शासनकाल में ही सीरिया के शासक एंटियोकस (यूनानी) ने डाईमेकस नामक राजदूत बिंदुसार के दरबार में भेजा.
* एक यूनानी विद्वान एन्थेनियस ने लिखा है कि बिंदुसार ने सीरिया के शासक एंटियोकस प्रथम से एक पत्र भेजकर मीठी मंदिरा सुखी अंजीर और एक दार्शनिक (विद्वान) जैसी तीन वस्तुओं की मांग की थी.
* परंतु सीरिया के शासक ने दार्शनिक (विद्वान) को छोड़कर दो वस्तुएं बिंदुसार को भेज दी.
* एंटियोकस ने कहा है कि हमारे देश से दार्शनिक (विद्वान) दूसरे देश को नहीं भेजा जा सकता है इसकी इजाजत कानून नहीं देता है.
* बिंदुसार के संबंध में किसी बड़े युद्ध या क्षेत्रीय विजय का उल्लेख नहीं मिलता है.
* बिंदुसार आजीवक संप्रदाय मानता था.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here