Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
कलिंग नरेश खारवेल
* खारवेल कलिंग (उड़ीसा) का सबसे शक्तिशाली शासक था.
* खारवेल चेदि वंश का शासक था.
* खारवेल के पिता का नाम महामेघवाहन था.
* खारवेल के संबंध में जानकारी हाथी गुफा अभिलेख (उदयगिरि उड़ीसा) से मिलती है.
* इस अभिलेख में खारवेल के 15 वर्षों के शासन काल का उल्लेख मिलता है.
* हाथी गुफा अभिलेख के अनुसार खारवेल ने अपने शासनकाल के 8 वें वर्ष एवं 12वें वर्ष दो बार मगध पर आक्रमण किया था.
* 8 वें वर्ष वह राजगीर से ही लौट गई.
* 12 वें वर्ष उसने मगध की राजधानी पाटलिपुत्र पर आक्रमण किया, उस समय मगध का शासक शुंग वंश का बृहस्पति मित्र था.
* खारवेल का यह आक्रमण लगभग 150 ईसा पूर्व में हुआ था.
* खारवेल ने पाटलिपुत्र से उस जीन की मूर्ति को वापस ले लिया जिसे महापद्मनंद कलिंग (उड़ीसा) से लाया था.
* कलिंग नरेश खारवेल जैन धर्म का उपासक था.
* खारवेल ने उड़ीसा के उदयगिरि पहाड़ों पर जैनियों के लिए गुफा का निर्माण भी किया था.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here