Ancient History Notes in Hindi

Ancient History Notes in Hindi

                                      Ancient History Notes in Hindi

                               गुप्तकालीन आर्थिक जीवन

* गुप्त काल में व्यापार एवं वाणिज्य का काफी विकास हुआ.

* इस काल में व्यापार पर श्रेणियों का अधिकार था.

* श्रेणी के प्रधान को जेस्ठक कहा जाता था.

* गुप्त काल में  श्रेणियों द्वारा बैंकिंग कार्य करने का भी प्रमाण मिलता है.

* कुमारगुप्त प्रथम के काल में मंदसौर से एक अभिलेख मिला है.

* जिसमें रेशम बुनकनों के एक श्रेणी का उल्लेख है.

* इस श्रेणी में मंदसौर के सूर्य मंदिर का निर्माण तथा इसका मरम्मत करवाया था.

* इसी प्रकार स्कंद गुप्त के इंदौर ताम्रपत्र के अभिलेख में तैलिक श्रेणी का उल्लेख जिसने ब्याज के रुपयों से सूर्य मंदिर में दीपक के तेल का खर्च वहन किया था. 

* गुप्त राजाओं द्वारा जारी किए गए स्वर्ण सिक्कों को दीनार कहा जाता था.

* चंद्रगुप्त द्वितीय पहला गुप्त शासक था जिसने चांदी का सिक्का चलाया.

* चीनी यात्री फाह्यान के अनुसार गुप्त काल में सामान्य लेनदेन कौड़ियों द्वारा होता था.

* इसके अलावे वस्तु विनिमय प्रणाली का भी प्रचलन था.

हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
  • Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
  • Facebook पर फॉलो करे – Click Here
  • Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *