Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
Ancient History Notes in Hindi
गुप्तकालीन धार्मिक स्थिति
* गुप्त काल में वैष्णव धर्म का काफी विकास हुआ.
* गुप्त शासकों के सिक्कों पर विष्णु के वाहन गरुड़ एवं लक्ष्मी की आकृतियां मिलती है.
* गुप्त शासक परम भागवत की उपाधि धारण करते थे.
* मूर्ति पूजा का विकास गुप्त काल में तेजी से हुआ.
* इस काल में एवं वैष्णव धर्मों के सामान्य वर्ग के फल स्वरुप हरिहर की मूर्ति का विकास हुआ.
* इसके अतिरिक्त त्रिमूर्ति (ब्रह्मा, विष्णु, महेश) का विकास भी गुप्त काल में ही हुआ.
* गुप्त काल में ही उदयगिरि (मध्य प्रदेश) में शैवों के लिए गुफा दान किया था.
* कालिदास ने मेघदूत में उज्जैन के महाकाल शिव मंदिर का उल्लेख किया था.
* कुमारगुप्त प्रथम के सेनापति पृथ्वी सेन करमदंड में शिव मंदिर का निर्माण कराया था.
* अर्थात गुप्त काल में सभी शासक धर्म सहिष्णु थे.
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here