Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* बक्सर का युद्ध कब हुआ था ?
(A) 22 अक्टूबर, 1760
(B) 22 अक्टूबर, 1762
(C) 22 अक्टूबर, 1764
(D) 22 अक्टूबर, 1759
NOTES- बक्सर का युद्ध 22-23 अक्टूबर 1764 में बक्सर नगर के आस-पास इंस्ट इंडिया कम्पनी के हैक्टर
मुनरो और मुगल तथा नवायों की सेनाओं के बीच लड़ा गया लड़ाई में अंग्रेजों की जीत हुई और इसके
परिणाम में पश्चिम बंगाल बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा और बांग्लादेश का दीवानी और राजस्व अधिकार
अंग्रेज कम्पनी के होय चला गया. था.
* बिहार में ‘दवात पूजा’ के नाम से कौनसा त्यौहार भी जाना जाता है ?
(A) चित्रगुप्त पूजन
(B) दुर्गा पूजा
(C) छठ पूजा
(D) इन्द्र पूजा
NOTES- बिहार में ‘दवात पूजा” के नाम से चित्रगुप्त पूजन किया जाता है.
* 1937 के आम चुनाव के बाद की घटनाओं तथा उसके बाद कई प्रान्तों में भारतीय प्रतिनिधियों की सरकार बनी इस सन्दर्भ में कौनसा कथन गलत है।
(A) इन चुनावों में कांग्रेस काफी सफल रही, जबकि मुस्लिम लीग बुरी तरह असफल हुई
(B) उत्तर-पश्चिमी सीमान्त प्रान्त में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी उभरकर सामने आई
(C) यूनियनिस्ट पार्टी तथा कृषक प्रजा पार्टी ने क्रमशः पंजाब और बंगाल में सरकार बनाई
(D) कांग्रेस के कुशासन व अत्याचारों को दर्शाने के लिए जिन्नाह ने पीरपुर रिपोर्ट तैयार की
NOTES- कांग्रेस के शासन में मुस्लिम समुदाय की परेशानियों को छानबीन करने के लिए राजा सैयद मुहम्मद मेहंदी
की अध्यक्षता में पीरपुर रिपोर्ट का गठन किया गया कांग्रेस शासित अन्य प्रान्तों में मुस्लिमों की समस्याओं
को उजागर करने के लिए ए. के फजल-उल-हक की ‘Muslim Sufferings Under Congress Rule’
और ‘The Sharif Report’ इत्यादि गठित की गई कुछ प्रतिष्ठित ब्रिटिश विभूतियों द्वारा कांग्रेस पर यह
आरोप भी लगाया गया कि कांग्रेस केवल हिन्दुओं का प्रतिनिधित्व करती है
* नीचे दिए गए विकल्पों का अवलोकन कीजिए
1. नील
2. अफीम
3. कपास
इनमें से किन फसलों को उगाने के लिए अंग्रेजों द्वारा भारतीय किसानों पर दबाव डाला जाता था ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 1
(C) केवल 2 और 3
(D) उपर्युक्त सभी
NOTES- अंग्रेजों द्वारा किसानों पर नील की खेती करने के लिए दबाव डाला जाता था यह फसल आर्थिक रूप से
काफी लाभदायक थी. 1917 में घटित हुआ चम्पारण सत्याग्रह भी इसी का हिस्सा था, जिसमें गांधीजी
ने नील की खेती करने वाले किसानों को न्याय दिलाने के लिए सत्याग्रह किया था.
* मध्यकाल में बिहारशरीफ नगर महत्वपूर्ण रहा-
1. व्यापारिक केन्द्र के रूप में
2. विद्या केन्द्र के रूप में
3. प्रशासनिक केन्द्र के रूप में
4. धार्मिक केन्द्र के रूप में
अपने उत्तर का चयन निम्नांकित कूटों में से कीजिए
(A) 1 और 3
(B) 1,2 एवं 3
(C) 2, 3 एवं 4
(D) 2 एवं 4
NOTES- आठवीं सदी में बिहार शरीफ धर्मपाल ने ओदंतपुरी महाविहार की स्थापना की थी. तुर्ककाल
में यह एक प्रांतीय प्रशासनिक मुख्यालय रहा. यह एक सुफी केन्द्र है तथा यहाँ मलिक क्या
(इब्राहिम का मकबरा तथा शर्फुद्दीन याह्या मनेरी की दरगाह स्थित है.
* बराबर की गुफाओं का उपयोग किसने आश्रम गृह के रूप में किया ?
(A) आजीवकों ने
(B) थारूओं ने
(C) जैनियों ने
(D) तान्त्रिकों ने
NOTES- अशोक तथा उनके पौत्र दशरथ के समय में बराबर तथा नागार्जुनी की पहाड़ियों
को काटकर आजीवकों के लिए आवास बनाए गए थे.
* चीनी यात्री इत्सिंग ने बिहार का भ्रमण किया, लगभग
(A) 405 ई. में
(B) 635 ई. में
(C) 670 ई. में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- इत्सिंग 671 या 672 ई के आसपास अपने 37 बौद्ध सहयोगियों के साथ भारत भ्रमण को
चला सहयोगियों के साथ छोड़ देने के कारण व अकेला ही दक्षिण के समुद्री मार्ग से भारत आया
* बिहार के सुप्रसिद्ध सूफी संत शर्फुद्दीन मनेरी का सम्बन्ध किस सूफी सम्प्रदाय से था ?
(A) निश्ती
(B) सुहरावर्दी
(C) फिरदौसी
(D) कुब्रजी
NOTES- सुहरावदी सिलसिले की एक प्रमुख शाखा थी-फिरदौसी इस शाखा का मुख्य कार्य-क्षेत्र बिहार
था एवं शफुंदीन इस सूफी शाखा का प्रसिद्ध संत उसके पत्रों के संग्रह भक्तूवात नाम प्रसिद्ध है
* 1857 के विद्रोह ने बिहार के कई नगरों को प्रभावित किया. बिहार के विभिन्न नगरों में विद्रोह के विस्फोट का सही क्रम कौनसा है ?
(A) पटना, मुजफ्फरपुर, रोहिणी, जगदीशपुर
(B) रोहिणी, पटना, मुजफ्फरपुर, जगदीशपुर
(C) मुजफ्फरपुर, पटना, जगदीशपुर, रोहिणी
(D) जगदीशपुर, पटना, रोहिणी, मुजफ्फरपुर
NOTES- 1857 क्रांति की शुरुआत 12 जून, 1857 को रोहिणी (देवघर) से/पटना-3 जुलाई
1857/मुजफ्फरपुर 25 जुलाई 1857/जगदीशपुर, जुलाई 1857.
* बिहार के किस नेता ने गांधीजी के साथ किसान आन्दोलन का नेतृत्व किया ?
(A) बाबा रामचन्द्र
(B) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
(C) राजकुमार शुक्ल
(D) रफी अहमद किदवई
NOTES- राजकुमार शुक्ल स्वयं एक पीड़ित किसान थे, जिन्होंने 1916 के लखनऊ अधिवेशन
में गांधीजी को चम्पारण आने को आमंत्रित किया था
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>