Bpsc gk notes in hindi-30
Bpsc gk notes in hindi-30
Bpsc gk notes in hindi-30
* संघीय बजट 2022-23 में घोषित एक स्टेशन एक उत्पाद योजना पायलट प्रोजेक्ट के रूप में 25 मार्च, 2022 को लाँच की गई है. इस सन्दर्भ में निम्न में से कौनसा युग्म सही सुमेलित है ?
(A) पटना जं.- मधुबनी पेंटिग्स
(B) गोरखपुर- टेराकोटा हैण्डीक्राफ्ट्स
(C) बनारस – आजमगढ़ ब्लैक पोटरी
(D) वाराणसी कैण्ट- बनारसी साड़ी
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- वाराणसी कैण्ट रेलवे स्टेशन को लकड़ी के खिलौनों के लिए चयनित किया गया है.
* प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 29 अगस्त, 2021 को ‘मन की बात के अन्तर्गत ‘सुखेत मॉडल’ की सराहना की गई. यह मॉडल निम्नलिखित में से किस जनपद / राज्य में अपनाया गया है ?
(A) इन्दौर (मध्य प्रदेश)
(B) रायपुर (छत्तीसगढ़)
(C) मथुरा (उत्तर प्रदेश)
(D) मधुबनी (बिहार)
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- डॉ. राजेन्द्र प्रसाद कृषि विश्वविद्यालय, समस्तीपुर एवं स्थानीय कृषि अनुसन्धान केन्द्रों द्वारा
मधुबनी जनपद गाँवों में प्रदूषण को रोकने के लिए ‘सुखते’ मॉडल अपनाया गया है इसके
अन्तर्गत गायों-भैंसों के गोबर, एवं अन्य कृषि अपशिष्टों को संगृहीत किया जाता है और उसके
बदले में परिवारों को गैस सिलेण्डर खरीदने के लिए धन दिया जाता है
* बिहार में बाल हृदय योजना क प्रारम्भ की गई ?
(A) अप्रैल 2021
(B) 2 अप्रैल 2021
(C) 15 अगस्त 2021
(D) 26 जनवरी, 2022
(E) कभी भी नहीं
NOTES- इस योजनान्तर्गत जन्मजात हृदय रोग से ग्रसित बच्चे को निःशुल्क इलाज एवं अन्य चिकित्सा की
सुविधा राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदान की जाती है.
* सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के अग जान लेवा बीमारियों से बचाव हेतु सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों और सभी आँगनवाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क टीके लगाए जाते हैं.
(A) 6
(B) 7
(C) 9
(D) 12
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- सार्वभौमिक टीकाकरण योजनान्तर्गत राष्ट्रीय स्तर पर 9 जानलेवा बीमारियोंगलघोटू, काली खाँसी,
टिटनेस, पोलियो, खसरा, टीवी, रूबेला, हेपेटाइटिस B तथा हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप B से होने
वाली मेनिन जाइटिस तथा निमोनिया के टीके लगाए जाते है साथ ही उप-राष्ट्रीय स्तर पर अतिसार के
लिए रोटावायरस, न्यूमोकोकल निमोनिया तथा जापानी • एन्सेफेलाइटिस के विरुद्ध टीके लगाए जाते है.
* भारत में सर्वाधिक कोयले का उत्पादन किस राज्य में होता है ?
(A) झारखण्ड
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) ओडिशा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- भारत में सर्वाधिक कोयला उत्पादक तीन राज्य (2021 ) –
।. छत्तीसगढ़
2. झारखण्ड
3. ओडिशा
* बिहार को मुख्य रूप से कितने जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया गया है ?
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D) 7
(E) 8
NOTES- बिहार का मुख्य रूप से 4 जलवायु प्रदेशों में विभाजित किया गया है-
1. उत्तर-पश्चिमी गिरिपाद प्रदेश
2. उत्तर-पूर्वी प्रदेश
3. रोहतास का पश्चिमी निम्न पठारी प्रदेश
4. मध्यवर्ती प्रदेश
* निम्नलिखित में से कौनसा एक कथन असत्य है ?
(A) अप्रैल-मई में बिहार में चलने वाली धूल भरी आंधी ‘नार्वेस्टर’ या ‘काल वैशाखी’ कहलाती है
(B) किशनगंज बिहार का सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र है
(C) बिहार में अधिकांश वर्षा बंगाल की खाड़ी से आने वाली दक्षिण-पश्चिम मानसून से होती है
(D) बालसुन्दरी मिट्टी केरल में मिलती है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- बालसुंदरी बिहार में पाई जाने वाली एक प्रकार की जलोढ़ मिट्टी है. बालसुंदरी मिट्टी का क्षेत्र
दक्षिणी पूर्णिया से सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सारण तथा चम्पारण – के दक्षिण-पश्चिमी
भाग तक फैला हुआ है, इस मिट्टी में गन्ना, मक्का, धान, गेहूँ, तम्बाकू तथा केला व लीची की
खेती की जाती है.
* बिहार राज्य में सर्वाधिक किस दलहनी फसल का उत्पादन होता है ?
(A) अरहर (तूर)
(B) चना
(C) गूंग
(D) मसूर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- बिहार में सर्वाधिक दलहनी फसल चना’ का उत्पादन होता है वहीं भारत दलहनी फसल का सबसे
बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता देश है.
* बिहार की नदियों में उनके उदगम स्थलों में से कौन एक सही सुमेलित है
नदी उद्गम स्थल
(A) कोसी – महाभारत श्रेणी
(B) गण्डक – मानंग मोट व कुतोग
(C) बागमती – महाभारत श्रेणी
(D) बूंढी गंढक – सोमेश्वर श्रेणी
(E) उपर्युक्त में से कोई नही
NOTES- कोसी नदी का उद्गम स्थल सप्तकौशिकी है. कोसी नदी द्वारा बार-बार बदलते रहने के कारण
उत्तरी बिहार में भारी तबाही होती है. यही कारण है कि कोसी नदी को ‘बिहार का शोक’ अथवा
बिहार का अभिशाप कहते हैं.
* बिहार में चावल शोध एवं विकास संस्थान कहाँ स्थित है ?
(A) पूर्णिया
(B) औरंगाबाद
( C ) रोहतास
(D) पटना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- बिहार राज्य में चावल की उपज बढ़ाने व गुणवत्ता सुधार हेतु पूर्णिया में एक चावल शोध एवं विकास
संस्थान की स्थापना की.
* बिहार के किस जिले में जूट पार्क की स्थापना की जा रही है ?
(A) पूर्णिया
(B) बेगूसराय
(D) भागलपुर
(C) बक्सर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- बिहार के पूर्णिया जिले के ‘मरांग में जूट पार्क की स्थापना की जा रही है, जो देश में अपनी किस्म
का पहला पार्क होगा बिहार में जूट के तीन बड़े कारखाने पूर्णिया, कटिहार एवं समस्तीपुर में स्थित
है, वर्तमान/ में पश्चिम बंगाल के बाद जूट का सर्वाधिक उत्पादन बिहार में होता है.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>