Bpsc gk notes in hindi-29
Bpsc gk notes in hindi-29
Bpsc gk notes in hindi-29
* बक्सर का युद्ध कब हुआ था ?
(A) 22 अक्टूबर, 1760
(B) 22 अक्टूबर 1762
(C) 22 अक्टूबर, 1764
(D) 22 अक्टूबर, 1759
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- बक्सर का युद्ध 22-23 अक्टूबर, 1764 में बक्सर नगर के आसपास ईस्ट इण्डिया कम्पनी के
हैक्टर मुनरो और मुगल तथा नवाबों की सेनाओं के बीच लड़ा गया था. लड़ाई में अंग्रेजों की
जीत हुई और इसके परिणाम में पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखण्ड, उड़ीसा और बांग्लादेश का
दीवानी और राजस्व अधिकार अंग्रेज कम्पनी के हाथ चला गया.
* बिहार में दावत पूजा के नाम से कौनसा त्यौहार भी जाना जाता है ?
(A) चित्रगुप्त पूजन
(B) दुर्गा पूजा
(C) छठ पूजा
(D) इन्द्र पूजा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- बिहार में दावत पूजा के नाम से चित्रगुप्त पूजन किया जाता है
* भारत के महापंजीयक द्वारा जारी रिपोर्ट 2022 के आधार पर मातृत्व मृत्यु अनुपात (2017-19) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है?
I. अखिल भारत – 103 प्रति एक लाख जीवित जन्म
II. बिहार – 130 प्रति एक लाख जीवित जन्म
III. झारखण्ड – 143 प्रति एक लाख जीवित जन्म
IV.पश्चमी बंगाल – 62 प्रति एक लाख जीवित जन्म
सही कूट-
(A) केवल I एवं II
(B) केवल ॥I एवं IV
(C) केवल ॥ एवं IV
(D) सभी I, II, III एवं Iv
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- 2017-19 में मातृत्व मृत्यु अनुपात झारखण्ड में 61 प्रति एक लाख जीवित जन्म तथा पश्चिम बंगाल
में 109 प्रति एक लाख जीवित जन्म थी.
* इण्डिया स्टेट ऑफ फॉरेस्ट रिपोर्ट 2021 के सन्दर्भ में भौगोलिक क्षेत्रफल के राज्य के कुल प्रतिशत रूप में वनाच्छावित क्षेत्रफल के अनुसार निम्नलिखित में से कौनसा युग्म सुमेलित है ?
I. बिहार – 7.84%
II. झारखण्ड – 29.76%
III. उत्तर प्रदेश – 6.15%
IV. मध्य प्रदेश – 19.65%
सही कूट है-
(A) केवल I, III एवं IV
(B) केवल II III एवं IV
(C) केवल I II एवं III
(D) सभी I, II, III एवं IV
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- मध्य प्रदेश की 25.14% भू-भाग वनाच्छादित है.
* वर्ष 2019-22 में बिहार के किस जनपद का प्रतिव्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद सबसे कम था ?
(A) अररिया
(B) बाँका
(C) श्योहर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- 2019-20 में प्रति व्यक्ति सकल जनपद उत्पाद श्योहर में ₹19.592 अररिया में 20,613, बाँक में
₹23,608 तथा मधुबनी में₹23,636 थी.
* बिहार में 2019-20 में फसल सघनता (Cropping Intensity) कितनी थी ?
(A) 132%
(B) 139%
(C) 148%
(D) 151%
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- 2019-20 में बिहार में फसल सघनता 144 प्रतिशत थी.
* 2022 में बिहार की किस विभूति को पद्मश्री से सम्मानित किया गया ?
(A) सामाजिक कार्यों के लिए आचार्य चन्दना जी
(B) शिक्षा में विशिष्ट योगदान के लिए शैवाल गुप्ता
(C) शिक्षा व स्तहित्य के लिए मृदुला सिन्हा
(D) लौंडा नाच के लोक कलाकार रामचन्द्र माझी
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- मृदुला सिन्हा (मरणोपरान्त) एवं रामचन्द्र माझी को 2021 में पद्मश्री से सम्मानित किया गया,
जबकि आचार्य चन्दना जी तथा शैवाल गुप्ता (मरणोपरान्त) को 2022 में पद्मश्री से सम्मानित
किया गया.
* निम्नलिखित में कौनसी अभिनव पहल बिहार राज्य में की गई है ?
(A) दीदी की रसोई
(B) दीदी-की-नर्सरी
(C) दीदी-का-पालना
(D) दीदी-का-घरीदा
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- दीदी की रसोई और दीदी-की-नर्सरी, JEEVIKA द्वारा प्रारम्भ की गई अभिनत पहले है.
* सात निश्चय योजना 1.0 एवं 2.0 किस राज्य की अति महत्वाकांक्षी योजनाएं है.
(A) झारखण्ड
(B) छत्तीसगढ़
(C) बिहार
(D) उत्तराखण्ड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- सात निश्चय योजना 1.0 को बिहार के मन्त्रिमण्डल द्वारा 2016-17 में मंजूरी दी गई थी. यह 2020-21
में समाप्त हो गई आर्थिक हल, युवाओं को बल आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार, हर घर बिजली
हर घर नल का जल घर तक पक्की गली-नालियाँ, शौचालय निर्माण घर का सम्मान, अवसर बढ़े आगे पढ़ें
इसके सात निश्चय थे सात निश्चय योजना 2.0 के संघटक हैं-रोजगार एवं युवाओं का कौशल विकास विद्यार्थियों
के लिए शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, कृषि एवं सिंचाई, स्वच्छताः, अधोरचना, स्वास्थ्य सुविधाएं.
* वित्तीय वर्ष 2022 23 (ब.अ.) में बिहार राज्य में सर्वाधिक आवंटन किस विभाग को किया गया है ?
(A) नगर विकास एवं आवास विभाग
(B) ग्रामीण विकास विभाग
(C) स्वास्थ्य विभाग
(D) शिक्षा विभाग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- 2022-23 (B.E.) में शिक्षा विभाग को कुल ₹ 39,191.87 करोड़ का आवंटन किया गया है, जो
कुल आवंटन का 16.49% है. इसमें से ₹16,993-49 करोड़ स्थापना एवं प्रतिबद्ध व्यय तथा
₹22,198.38 करोड़ स्कीम मद में है. नगर विकास एवं आवास विभाग को ₹8,17594 करोड़,
ग्रामीण विकास विभाग ₹15,456.47 करोड़ एंव स्वास्थ्य विभाग के ₹16,134.39 करोड़ का
आवंटन किया गया है।
* बिहार राज्य सरकार का 2022-23 का बजट 6 सूत्रों पर आधारित है. निम्नलिखित में से कौनसा इन 6 सूत्रों में शामिल नहीं है ?
(A) स्वास्थ्य
(B) महिला सशक्तिकरण
(C) उद्योग एवं उद्योग में निवेश
(D) आधारभूत संरचना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- वर्ष 2022 23 में 6 सूत्र का बजट प्रस्तुत किया गया ये थे स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग एवं उद्योग में निवेश,
कृषि एवं सम्बद्ध क्षेत्र, आधारभूत संरचना (ग्रामीण एवं नगरीय) तथा कल्याण (विभिन्न वर्गों का).
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>