Bpsc gk notes in hindi-28
Bpsc gk notes in hindi-28
Bpsc gk notes in hindi-28
* भारत छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ करने का सर्वाधिक प्रमुख कारण था
(A) क्रिप्स मिशन की असफलता
(B) अंग्रेजों को घृणास्पद व्यवहार
(C) द्वितीय विश्वयुन्द्र सरकार की शोचनीय स्थिति में ब्रिटिश
(D) मुस्लिम लीग की पाकिस्तान की माँग
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- भारत छोड़ो आन्दोलन / प्रारम्भ करने का सर्वाधिक प्रमुख कारण क्रिप्स मिशन की असफलता है.
भारत छोड़ो आन्दोलन का कारण था-क्रिप्स मिशन की असफलता, दूसरे विश्वयुद्ध के दाम में
बेतहासा वृद्धि होन्ग एवं जापान का द्वितीय विश्वयुद्ध के समय भारत की ओर बढ़ना.
* पूना समझौता का क्या लक्ष्य था ?
(A) हिन्दू मुस्लिम एकता
(B) द्वैध शासन की कार्यप्रणाली की समीक्षा
(C) राजाओं को विशेषाधिकार
(D) निम्न जातियों का प्रतिनिधित्व
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- पूना समझौता का लक्ष्य था निम्न जातियों को प्रतिनिधित्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री रैम्जेमैकडोनाल्ड
ने 16 अगस्त, 1932 को साम्प्रदायिक निर्वाचन की घोषणा की थी इसके तहत् हरिजनों को
हिन्दुओं से अलग निर्वाचन की व्यवस्था की गई थी भीमराव अम्बेडकर एवं महात्मा गांधी के
बीच 26 सितम्बर 1932 के पूना समझौते के तहत् साम्प्रदायिक निर्वाचन को अस्वीकार कर
संयुक्त निर्वाचन को स्वीकार किया गया था.
* किस राष्ट्रीय नेता ने पाकिस्तान के प्रश्न पर मुस्लिम लीग का समर्थन करते हुए 1942 में कांग्रेस से इस्तीफा दिया था ?
(A) एन.सी. केलकर
(B) सी. राजगोपालाचारी
(C) भूलाभाई देसाई
(D) सरदार पटेल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- सी राजगोपालाचारी ने पाकिस्तान के प्रश्न पर मुस्लिम लीग का समर्थन करते हुए 1942 में कांग्रेस से
इस्तीफा दिया था. सी. राजगोपालाचारी मद्रोस प्रान्त के एक प्रभावशाली नेता थे कांग्रेस एवं मुस्लिम
लीग के समझौते के पूर्ण पक्षधर थे 10 जुलाई. 1944 को उन्होंने कांग्रेस तथा मुस्लिम लीग के समझौते
की एक योजना प्रस्तुत की थी.
* स्वदेशी आन्दोलन कब प्रारम्भ हुआ था ?
(A) सविनय अवज्ञा आन्दोलन के समय
(B) असहयोग आन्दोलन के समय
(C) बंगाल विभाजन के विरुद्ध छेड़े गए आन्दोलन के समय
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन के समय
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- स्वदेशी आन्दोलन बंगाल विभाजन के विरुद्ध छोड़े गए आन्दोलन के समय प्रारम्भ हुआ था
स्वदेशी आन्दोलन के समय स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग पर बल दिया गया और सुरेन्द्रनाथ
बनर्जी ने भारतीय जनता की सहानुभूति प्राप्त करने के लिए सम्पूर्ण भारत का भ्रमण किया
बंगाल विभाजन के विरोध में रबीन्द्रनाथ टैगोर के आह्वान पर राखी दिवस मनाया गया था.
* मुस्लिम लीग ने सर्वप्रथम किस वर्ष मुसलमानों के लिए पृथक राष्ट्र की भाँग की थी ?
(A) 1940 में
(C) 1960 में
(B) 1942 में
(D) 1946 में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- मुस्लिम लीग ने सर्वप्रथम 1940 ई. में मुसलमानों के लिए पृथक् राष्ट्र की माँग की थी. 1940 के
लाहौर अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने मुहम्मद अली जिन्ना के नेतृत्व में सर्वप्रथम पाकिस्तान की
माँग की थी. 1943 के कराची अधिवेशन में मुस्लिम लीग ने विभाजन करो और जाओ का नारा
दिया था
* ब्रिटिश सरकार ने किस योजना के द्वारा भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन की घोषणा की थी ?
(A) क्रिप्स योजना
(B) केबिनेट मिशन योजना
(C) माउण्टबेटने योजना
(D) वेवेल योजना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- ब्रिटिश सरकार ने लॉर्ड माउण्टबेटन योजना के द्वारा भारत छोड़ने तथा भारत के विभाजन की घोषणा
की थी लॉर्ड माउण्टबेटन 3 जून, 1947 को जो योजना प्रस्तुत की उसे हम माउण्टबेटन योजना एवं
3 जून योजना के नाम से जानते हैं, इस योजना के आधार पर भारत स्वाधीनता अधिनियम 1947
ब्रिटिश संसद में 18 जुलाई.. 1947 को पारित होते ही इस अधिनियम के तहत् 15 अगस्त 1947 को
भारत को सत्ता का हस्तान्तरण कर दिया गया. इस अधिनियम के तहत् पाकिस्तान नामक देश का
निर्माण हुआ था.
* महात्मा गांधी ने ‘सत्याग्रह’ का भारत में प्रथम बार प्रयोग कहाँ किया ?
(A) चम्पारण
(B) खेडा
(C) डांडी
(D) बरदोली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- महात्मा गांधी ने ‘सत्याग्रह का भारत में प्रथम बार प्रयोग चम्पारण में किया था महात्मा गांधी ने
चम्पारण सत्याग्रह का प्रारम्भ 1947 में किया था. चम्पारण सत्याग्रह के समय महात्मा गांधी के
सचिव प्यारेलाल थे चम्पारण सत्याग्रह के समय महात्मा गांधी को महात्मा की उपाधि रबीन्द्रनाथ
टैगोर ने दी थी महात्मा गांधी राजकुमार शुक्ल के बुलाने पर चम्पारण गए थे.
* दीवान-ए-खास इन स्मारकों में से किसमें स्थित है ?
(A) हुमायूँ का मकबरा
(B) महाबोधि मन्दिर परिसर
(C) कुतुबमीनार
(D) लाल किला परिसर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
‘
NOTES- दीवान-ए-खास महल दिल्ली के लाल किला में स्थित है.
* जामा मस्जिद इन विश्व धरोहर स्थलों में से किसमें स्थित है ?
(A) फतेहपुर सीकरी
(B) हुमायूँ का मकबरा
(C) कुतुबमीनार
(D) आगरे का किला
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- शाहजहाँ की बड़ी बेटी जहानआरा ने आगरा के फतेहपुर सीकरी में जामा मस्जिद का निर्माण
कराया था. तो उसी शाहजहाँ ने दिल्ली में जामा मस्जिद का निर्माण कराया था.
* दिल्ली में पुराना किला’ के भवनों का निर्माण किया
(A) फिरोज तुगलक ने
(B) इब्राहिम लोदी ने
(C) शेरशाह सूरी ने
(D) बाबर ने
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- दिल्ली में पुराना किला के भवनों का निर्माण शेरशाह सूरी ने किया था शेरशाह ने 1541 ई में
पाटलिपुत्र को पुनः पटना के नाम से बसा कर इसे अपने साम्राज्य का प्रान्तीय राजधानी बनाया
था. इसने ग्रोएड ट्रंक रोड का निर्माण करवाया था. इसे पहले सड़क-ए-आजम के नाम से जाना
जाता था.
* चाँदी का सिक्का रुपया सर्वप्रथम, किसने चलाया था ?
(A) सिकन्दर लोदी
(B) हुमायूँ
(C) शेरशाह सूरी
(D) अकबर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
NOTES- चाँदी का सिक्का सर्वप्रथम शेरशाह सूरी ने चलाया उसके चाँदी का रुपया 178 ग्रेन का था और
ताँबे का दाम 380 ग्रेने का
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>