Bpsc gk notes in hindi-27

Bpsc gk notes in hindi-27

                            Bpsc gk notes in hindi-27

* बिहार मानवाधिकार आयोग के सम्बन्ध में क्या सत्य है ?

(A) मानवाधिकार उल्लंघन के सम्बन्ध में स्वयं संज्ञान लेना
(B) मानवाधिकार हनन को रोकने में लोक सेवक की लापरवाही की जाँच करना
(C) किसी भी जेल का, वहाँ के बंदियों की हालत देखने के लिए निरीक्षण करना
(D) उपर्युक्त सभी

* कौनसी राजनीतिक पार्टी बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 में नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस का भाग नहीं थी?

(A) लोक जनशक्ति पार्टी
(B) भारतीय जनता पार्टी
(C) जनता दल (यूनाइटेड)
(D) विकासशील इंसान पार्टी

* नितीश कुमार के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?

(A) एक इंजीनियरिंग स्नातक है।
(B) केन्द्रीय वित्त मंत्री रहे हैं
(C) केन्द्रीय रेलवे मंत्री रहे हैं
(D) केन्द्रीय कृषि मंत्री रहे हैं,

* कौनसा सही सुमेलित नहीं है ?

(A) राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष -तेजस्वनि यादव
(B) जनता दल (यूनाइटेड) अध्यक्ष- लल्लन सिंह
(C) हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा अध्यक्ष-जीतन राम मांझी
(D) लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) -चिराग पासवान

* कौनसा सही सुमेलित नहीं है ?

(A) रामविलास पासवान
(B) राबड़ी देवी- मुख्यमंत्री -मुख्यमंत्री
(C) तेजस्वनि यादव -उप मुख्यमंत्री
(D) जीतन राम मांझी -मुख्यमंत्री

* भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता का अधिकार वर्णित किया गया है।

(A) अनुच्छेद 12 में
(B) अनुच्छेद 21 में
(C) अनुच्छेद 22 में
(D) अनुच्छेद 20 में

* किस चोल शासक ने हेमगर्भ व तुलाभार नामक यज्ञों का सम्पादन कियाथा ? .

(A) राजराजा प्रथम
(B) राजाधिराज द्वितीय
(C) परान्तक प्रथम
(D) राजेन्द्र प्रथम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

 * निम्नलिखित में से किस सुल्तान ने पहले ‘हजरते आला’ (Hazarat-i-Ala) की उपाधि अपनाई और बाद में ‘सुल्तान’ की ?

(A) बहलोल लोदी
(B) सिकन्दर लोदी
(C) शेरशाह सूरी
(D) इस्लाम शाह सूरी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

* निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य नहीं है ?

(A) चार आश्रमों का सबसे पहला उल्लेख जाबालोपनिषद् में मिलता है

(B) ऋग्वैदिक काल में कुरु, भरत कबीले के विरुद्ध युद्ध करने वाले कबीलों में से एक था

(C) चार वर्ण, ऋग्वेद के 10वें मण्डल में उल्लेखित हैं
(D) ऋग्वेद में तैंतीस देवों का उल्लेख है।
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

* बिहार के किस क्रान्तिकारी नेता ने 14 अप्रैल, 1929 को प्रथम नौजवान दिवस मनाने का ऐलान किया था ?

(A) ज्ञान सहा
(B) राम सुभग सिंह
(C) भगत सिंह
(D) अजय घोस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक

 * रामविलास सिंह फॉरवर्ड ब्लॉक के एक सक्रिय सदस्य थे, जिला

(A) जमशेदपुर के
(B) दरभंगा के
(C) पटना के
(D) मुंगेर के
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

* निम्नलिखित विदेशी यात्रियों में से किसने भारत के हीरों और हीरे की खदानों की  विस्तृत रूप से चर्चा की ?

(A) फ्रांस्वा बर्नियर
(B) ज्याँ-बैप्टिस्ट टेवर्नियर
(C) ज्याँ द थेवेनो
(D) मनूची
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *