Bpsc gk notes in hindi-26
Bpsc gk notes in hindi-26
Bpsc gk notes in hindi-26
* राष्ट्रीय जनता दल से कौन सम्बन्धित है ?
(A) लल्लन सिंह
(B) लालू प्रसाद यादव
(C) नितीश कुमार
(D) चिराग पासवान
* बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने यह घोषणा की कि सभी प्रकार का एल्कोहल से बन्द हो जाएगा” रिक्त स्थान में क्या आएगा ?
(A) 5 अप्रैल, 2016
(B) 26 नवम्बर 2015
(c) 26 नवम्बर, 2016
(D) 5 अप्रैल, 2015
* लालू प्रसाद यादव के सम्बन्ध में क्या सही है ?
(A) बिहार के मुख्यमंत्री रहे हैं
(B) राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष हैं
(C) चारा घोटाले से सम्बन्धित रहे हैं।
(D) उपर्युक्त सभी
* बिहार की किस राजनीतिक पार्टी ने अरुणाचल प्रदेश विधान सभा निर्वाचन 2019 में भी सीट जीती ?
(A) जनता दल (यूनाइटेड)
(B) राष्ट्रीय जनता दल
(C) लोक जनशक्ति दल
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* बिहार पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं के लिए कुल कितने प्रतिशत स्थान आरक्षित हैं ?
(A) 50
(C) 40
(B) 33
(D) 30
* बिहार विधान सभा निर्वाचन 2020 में किए राजनीतिक पार्टी ने सर्वाधिक सीट जीती थीं/?
(A) भारतीय जनता पार्टी
(B) राष्ट्रीय जनता पार्टी
(C) जनता दल (यूनाइटेड)
(D) इण्डियन नेशनल कांग्रेस
* कौनसा सही सुमेलित नहीं है ?
(A) बिहार का मुख्यमंत्री नितीश कुमार
(B) बिहार का राज्यपाल-फागू चौहान
(C) मुख्य न्यायाधीश पटना उच्च न्यायालय- संजय करल
(D) बिहार लोकायुक्त-एच.आर. श्रीनिवास
* बिहार के राज्यपाल द्वारा किसकी नियुक्ति नहीं की जाती ?
(A) मुख्यमंत्री
(B) मुख्य न्यायाधीश उच्च न्यायालय
(C) मंत्रिपरिषद
(D) मुख्य निर्वाचन आयुक्त
dir="auto">* बिहार की पंचायतों में किस वर्ग को आरक्षण प्राप्त है ?
(A) अनुसूचित जाति
(B) अनुसूचित जनजाति
(C) पिछड़ा वर्ग
(D) उपर्युक्त सभी
* बिहार लोकायुक्त अधिनियम, 2011 द्वारा लोकायुक्त संस्था में होंगे ?
(A) एक अध्यक्ष एवं दो सदस्य
(B) एक अध्यक्ष एवं तीन सदस्य
(C) एक अध्यक्ष एवं चार सदस्य
(D) एक अध्यक्ष एवं एक सदस्य
* बिहार मानवाधिकार आयोग का औपचारिक रूप से कब गठन किया गया ?
(A) 25 जून, 2008
(B) 3 जनवरी 2005
(C) 25 मार्च, 2006
(D) 3 अप्रैल 2010
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>