Bpsc gk notes in hindi-25
Bpsc gk notes in hindi-25
Bpsc gk notes in hindi-25
* हाल ही में वनस्पति वैज्ञानिकों के एक समूह ने किस द्वीप समूह में एक ‘अम्ब्रेला हेड’ वाली शैवाल प्रजाति की खोज की है ?
(A) अण्डमान और निकोबार
(B) लक्षद्वीप
(C) श्रीहरिकोटा
(D) माउन्ट आबू
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- हाल ही में वनस्पति वैज्ञानिकों के एक समूह ने अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह में एक ‘अम्ब्रेला हेड’
वाली शैवाल प्रजाति की खोज की है: अण्डमान और निकोबार द्वीप समूह प्रवाल भित्तियों को सकेन्द्रण स्थल
है तथा समुद्री जैव विविधता “से समृद्ध है. मार्च 2021 में भारत के समुद्र तट के किनारे लाल समुद्री शैवाल की
दो नई प्रजातियों की खोज की गई ‘अम्ब्रेला हेड’ वाली शैवाल एक चमकीले हरे रंगे का शैवाल है, जिसका आकार
20 से 40, मिमी होता है.
* हाल ही में भारत और किस देश ने अल-मोहद अल-हिन्दी अभ्यास (Al-Mohed Al-Hindi Exercise) नामक अपना पहला नौसेना संयुक्त अभ्यास शुरू किया ?
(A) पाकिस्तान
(B) बांग्लादेश
(C) सऊदी अरब
(D) नेपाल
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- हाल ही में भारत और सऊदी अरब ने अल-मोहद अल-हिन्दी अभ्यास (AIMohed Al-Hindi Exercise)
नामक अपना पहला नौसेना संयुक्त अभ्यास शुरू किया इस द्विपक्षीय अभ्यास पर फैसला वर्ष 2019 में
आयोजित रियाद शिखर सम्मेलन में लिया गया. इस अभ्यास में दोनों नौसेनाओं के बीच कई तटीय और
समुद्र आधारित अभ्यास शामिल हैं. इसका लक्ष्य इंटरऑपरेबिलिटी बढ़ाने के लिए सामरिक युद्धाभ्यास,
खोज और बचाव अभियान तथा एक इलेक्ट्रॉनिक युद्ध अभ्यास करना है.
* ओलम्पिक में पहली बार शामिल हुई स्केटबोर्ड स्पर्धा में निम्नलिखित में किस 13 वर्ष की जापानी छात्रा ने गोल्ड मेडल जीत लिया है ?
(A) निशिया मोमोजी
(B) मार्जरी गेस्टिंग
(C) रयासा लील
(D) फुना नाकायामा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- जापान की 13 वर्ष की निशिया मोमोजी ओलम्पिक के इतिहास में गोल्ड मेडल जीतने वाली सबसे
कम उम्र की एथलीटों में से एक बन गई हैं निशिया ने स्ट्रीट स्केटबोडिंग कम्पटिशन में ये कारनामा
किया है ओलम्पिक के इतिहास में सबसे कम उम्र में गोल्ड मेडल जीतने का रिकॉर्ड अमरीका की
गोताखोर मार्जरी गेस्टिंग के नाम दर्ज हैं. उन्होंने 1936 के ओलम्पिक खेलों में 13 वर्ष और 268 दिन
की उम्र में गोल्ड मेडल जीत इतिहास रच दिया था. निशिया स्केटबोर्डिंग / कम्पटिशन में गोल्ड मेडल
जीतने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं.
* बिहार की महिला मुख्यमंत्री कौन रही हैं ?
(A) राबडी देवी
(B) तारकेश्वरी सिन्हा
(C) रमा देवी
(D) मीरा कुमार
* बिहार के पहले मुख्यमंत्री कौन थे ?
(A) दीप नारायण सिंह
(B) श्रीकृष्ण सिंह
(C) बिनोदानंद झा
(D) के बी सहाय
* अनुग्रह नारायण सिंह के सम्बन्ध क्या सही नहीं है ?
(A) संविधान सभा के सदस्य थे
(B) बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री थे।
(C) बिहार के प्रथम उपमुख्यमंत्री थे
(D) बिहार विभूति के नाम से भी जाने जाते हैं
* कर्पूरी ठाकुर के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?
(A) बिहार के द्वितीय उप मुख्यमंत्री थे
(B) बिहार के मुख्यमंत्री रहे थे
(C) ‘जन नायक के नाम से भी प्रचलित थे
(D) संविधान सभा के सदस्य थे
* बिहार स्थानीय स्वायत्त संस्थाओं के लिए चुनाव कौनसी संस्था कराती है ?
(A) बिहार राज्य निर्वाचन आयोग
(B) भारत निर्वाचन आयोग
(C) बिहार पंचायत राज मंत्रालय
(D) केन्द्रीय पंचायत राज मंत्रालय
* बिहार पंचायत राज (संशोधन) अधिनियम 2017 के अनुसार सामाजिक न्याय समिति के क्या कार्य हैं ?
(A) अनुसूचित जाति एवं जनजाति और कमजोर वर्ग के हितों का संवर्द्धन
(B) और अनुसूचित जाति एवं जनजाति कमजोर वर्ग का अन्याय एवं शोषण से बचाव
(C) महिला एवं बच्चों का कल्याण
(D) उपर्युक्त सभी
* बिहार की पहली आदिवासी (जनजातीय) महिला पुलिस बटालियन को क्या नाम दिया गया है ?
(A) बिहार पुलिस स्वाभिमान वाहिनी
(B) बिहार जनजातीय महिला पुलिस बटालियन
(C) प्रहार पुलिस बटालियन
(D) दुर्गा वाहिनी
* जनता दल (यूनाइटेड) की विचारधारा आधारित है ?
(A) समाजवाद
(B) धर्मनिरपेक्षता
(C) एकात्मक मानववाद
(D) उपर्युक्त सभी
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>