Bpsc gk notes in hindi-24
Bpsc gk notes in hindi-24
Bpsc gk notes in hindi-24
* केन्द्र सरकार ने मशहूर कॉमिक कैरेक्टर चाचा चौधरी को किस मिशन का आधिकारिक शुभंकर घोषित किया ?
(A) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन
(B) नमामि गंगे मिशन
(C) स्वच्छ भारत मिशन
(D) अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- गंगा नदी की स्वच्छता के लिए नमामि गंगे अभियान चलाया जा रहा है। केन्द्र सरकार की ओर से
नमामि गंगे कार्यक्रम को लगातार आगे बढ़ाया जा रहा है. अब भारतीय कॉमिक्स पुस्तक के किरदार
चाचा चौधरी को नमामि गंगे कार्यक्रम का शुभंकर घोषित किया गया है. इसके पीछे का मकसद बच्चों
में गंगा को लेकर जागरूकता फैलाने से है जलशक्ति मंत्रालय ने बताया कि अब चाचा चौधरी को नमामि
गंगे प्रोजेक्ट का शुभंकर बनाया गया है,
* अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने हाल ही में सम्पन्न हुए टोक्यो 2020 ओलम्पिक खेलों से एकतरफा हटने पर किस देश को निलम्बित कर दिया है ?
(A) चीन
(B) ईरान
(C) उत्तर कोरिया
(D) जापान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने हाल ही में सम्पन्न हुए टोक्यो 2020 ओलम्पिक खेलों से
एकतरफा हटने पर उत्तर कोरिया को निलम्बित कर दिया है आईओसी ने उत्तर कोरिया पर ये भी
आरोप लगाया कि इसने अफगानिस्तान से ओलम्पिक समुदाय के लगभग 100 सदस्यों को मानवीय
वीजा पर तालिबान | नियन्त्रित देश छोड़ने में मदद की है।
* यूएस ओपन 2021 में नोवाक जोकोविच को हराकर निम्नलिखित में से किसने यह खिताब अपने नाम कर लिया है ?
(A) दानिल, मेदवेदेव
(B) महेश भूपति
(C) सफेल नडाल
(D) मारिन सिलिक,
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी रूस के दानिल मेदवेदेव ने यूएस ओपन फाइनल में
इतिहास रच दिया उन्होंने खिताबी मुकाबले में नम्बर वन खिलाडी जोकोविच को सीधे पटखनी दी
सर्बिया के दुनिया के नोवाक सेटों में 3-0 से जोकोविच की इस हार के बाद उनका इस वर्ष कॅरियर
ग्रैंड स्लैम समेत 21वीं ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने का सपना टूट गया. मेदवेदेव ने फाइनल मैच में उन्हें
6-4, 6-4, 6-4 से शिकस्त दी. यह रूसी खिलाड़ी का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब है.
* सितम्बर 2021 में बिटकॉइन बने आधिकारिक करेंसी के रूप में दर्जा देने वाला दुनिया का पहला देश निम्नलिखित में से कौन बन गया है ?
(A) अल सल्वाडोर
(B) ग्वाटेमाला
(C) मेक्सिको
(D) ब्राजील
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- सेंट्रल अमरीकी देश अल सल्वाडोर 17 सितम्बर को दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है,
जहाँ क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन को लीगल टेंडर या आधिकारिक करेंसी का दर्जा दे दिया गया है
* हाल ही में किस देश के राष्ट्रपति ने बढ़ती खाद्य कीमतों मुद्रा मूल्यह्रास और तेजी से घटते विदेशी मुद्रा भण्डार को रोकने हेतु आर्थिक आपातकाल की घोषणा की है ?
(A) नेपाल
(B) श्रीलंका
(C) चीन
(D) रूस
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- हाल ही में श्रीलंका के राष्ट्रपति ने बढ़ती खाद्य कीमतों, मुद्रा मूल्यह्रास और तेजी से घटते विदेशी
मुद्रा भण्डार को रोकने के लिए आर्थिक आपातकाल की घोषणा की है श्रीलंका में सार्वजनिक
सुरक्षा अध्यादेश के तहत आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पर आपातकाल घोषित किया गया था
आपातकालीन कानून अधिकारियों को वारंट के बिना लोगों को हिरासत में लेने, सम्पत्ति को जब्त
करने, किसी भी परिसर में प्रवेश करने और * तलाशी लेने, कानूनों को निलम्बित करने तथा आदेश
जारी करने में सक्षम बनाता है, इन पर अदालत में सवाल उठाया जा सकता है.
* भारत का पहला डुङ्गोंग संरक्षण रिजर्व निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थापित किया गया है ?
(A) बिहार
(B) पंजाब
(C) तमिलनाडु
(D) दिल्ली
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- तमिलनाडु में भारत का पहला ग रक्षण रिजर्व स्थापित किया गया है तमिलनाडु विधान सभा में
फॉरेस्ट बजट की घोषणा के तौर पर वन मंत्री के रामचन्द्रन ने बताया कि मन्नार की खाड़ी और
पाल्क खाड़ी क्षेत्र में एक समुद्री संरक्षण रिजर्व स्थापित किया जाएगा उन्होंने कहा कि इन्हें बचाने
के लिए सामुदायिक भागीदारी के साथ क्षेत्र में ‘डुगोंग समुद्री संरक्षण रिजर्व स्थापित किया जाएगा,
माना जाता है कि अनुमानित 200 डुगोंग उस क्षेत्र में रहते हैं. तमिलनाडु सरकार के हालिया फैसले
से इन्हें काफी लाभ होगा.
* प्लास्टिक समझौता (Plastics Pact) लॉन्च करने वाला पहला एशियाई देश निम्नलिखित में से कौन बन गया है ?
(A) नेपाल
(B) चीन
(C) भारत
(D) जापान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- भारत 3 सितम्बर, 2021 को प्लास्टिक समझौतो (Plastics Pact) लॉन्च करने वाला पहला एशियाई
देश बन गया है. यह एक सर्कुलर प्लास्टिक सिस्टम के निर्माण के लिए प्रतिज्ञा करने के लिए राष्ट्रीय
स्तर पर प्रमुख उद्यमों को एक साथ लाएगा इस समझौते के तहत् प्रतिबद्धताओं का उद्देश्य अर्थव्यवस्था
और प्राकृतिक वातावरण से प्लास्टिक की पैकेजिंग को बाहर रखना है. यह समझौता प्लास्टिक पैकेजिंग
को कम करने, नवाचार करने के समयबद्ध लक्ष्यों को प्रदान करता है.
* हाल ही में किस राज्य सरकार ने उमंगोट नदी पर प्रस्तावित उमंगोट जलविद्युत् परियोजना (Umngot Hydroelectric Project) को निष्पादित करने हेतु निजी विद्युत् उत्पादकों के साथ एक समझौते को रद्द कर दिया है ?
(A) बिहार
(B) मेघालय
(C) असम
(D) झारखण्ड
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- हाल ही में मेघालय सरकार ने उमंगोट नदी पर प्रस्तावित उमंगोट जलविद्युत् परियोजना (Umngot
Hydroelectric Project) को निष्पादित करने के लिए निजी विद्युत् उत्पादकों के साथ एक समझौते
को रद्द कर दिया है दावकी नदी के रूप में लोकप्रिय मेघालय की उमंगोट नदी निर्विवाद रूप से अपने
साफ जल के साथ एशिया की सबसे स्वच्छ नदी है. यह पूर्वी शिलांग पीक से निकलती है, जो समुद्र तल
से 1,800 मीटर की ऊँचाई पर स्थित है,
* टोक्यो ओलम्पिक 2020 में कितने नए खेलों को शामिल किया गया है ?
(A) सात
(B) पाँच
(C) दस
(D) चार
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त से एक से अधिक
NOTES- टोक्यो ओलम्पिक में चार नए खेलों को शामिल किया गया है वे खेल हैं-`कराटे, स्केटबोडिंग
सफिंग और सपोर्ट क्लाइम्बिंग इसके अलावा 13 वर्ष बाद बेसबॉल की वापसी हुई मार्शल आर्ट
1970 के दशक से, ओलम्पिक समावेश के लिए एक उम्मीदवार रहा है. लेकिन आयोजक इस
खेल को स्वीकार करने के लिए कभी भी सहमत नहीं हुए स्केटबोर्ड की शुरूआत आयोजकों
द्वारा युवा दर्शकों को आकर्षित करने के लिए की गई थी.
* हाल ही में किस भारतीय पहलवान ने टोक्यों ओलम्पिक में 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत पदक जीत लिया है ?
(A) रवि कुमार दहिया
(B) सुशील कुमार
(C) दीपक पूनिया
(D) योगेश्वर दस
(E) उपर्युक्त में से कोई भी/उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- भारतीय पहलवान रवि कुमार दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक अपने नाम किया
है 5 अगस्त, 2021 को 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग के फाइनल में रवि दहिया को दूसरी वरीय रूस
ओलम्पिक समिति के पहलवान जावुर युगुऐव ने 7-4 से मात दी.
* अन्तर्राष्ट्रीय (आईओसी) ने वर्ष 2032 में होने वाले ओलम्पिक की मेजबानी के लिए निम्नलिखित में से किस शहर को चुना है ?
(A) ब्रिसबेन
(B) दिल्ली
(C) टोक्यो ओलम्पिक समिति
(D) बर्लिन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- ओलम्पिक गेम्स 2032 का आयोजन आस्ट्रेलिया के शहर ब्रिस्बेन में किया जाएगा आस्ट्रेलिया
इससे पहले ही दो बार ओलम्पिक की मेजबानी कर चुका है। इसी के साथ ही आस्ट्रेलिया
अमरीका के बाद दूसरा देश बन गया है, जिसके तीन अलग-अलग शहरों ने ओलम्पिक खेलों
की मेजवानी की है आस्ट्रेलिया का सिडनी और मेलबर्न में ओलम्पिक खेलों का आयोजन हो
चुका है. वर्ष 1956 में मेलबर्न और वर्ष 2000 में सिडनी ओलम्पिक खेलों की मेजबानी कर
चुका है.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>