Bpsc gk notes in hindi-23
Bpsc gk notes in hindi-23
Bpsc gk notes in hindi-23
* अन्तर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने बयान के मुताबिक, ग्लोबल वार्मिंग को कम करने के लिए वर्ष 2030 तक दुनिया को मीथेन उत्सर्जन में कितने प्रतिशत की कटौती का लक्ष्य जरूर हासिल कर लेना चाहिए ?
(A) 15 प्रतिशत
(B) 38 प्रतिशत
(C) 30 प्रतिशत
(D) 27 प्रतिशत (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक,
NOTES- अन्तर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA) ने अभी हाल ही में यह कहा है कि अगर दुनिया वर्ष 2030 तक
मानव गतिविधि से मीथेन सर्जन में 30 प्रतिशत की कटौती हासिल कर लेती है, तो इसका ग्लोबल
वार्मिंग पर ना ही प्रभाव पड़ेगा जितना कि दुनिया की सभी कारों, ट्रकों, जहाजों और विमानों-अर्थात्
सम्पूर्ण वैश्विक परिवहन क्षेत्र को शुद्ध शून्य उत्सर्जन (नेट जीरो एमिशन) प्रौद्योगिकियों बदलने से पड़
सकता है जलवायु चुनौती को हल करने के लिए IEA ने पूरे समय काफी सक्रिय भूमिका निभाई है,
* लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक में निम्नलिखित में से किस राज्य को पहला स्थान प्राप्त हुआ है ?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) तमिलनाडु
(D) गुजरात
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- वाणिज्य मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार गुजरात लॉजिस्टिक प्रदर्शन सूचकांक
में शीर्ष स्थान पर बरकरार है. यह सूचकांक निर्यात और आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए जरूरी
लॉजिस्टिक सेवाओं की कुशलता का संकेतक है गुजरात 21 राज्यों की सूची में पहला स्थान है, उसके
बाद क्रम से हरियाणा, पंजाब, तमिलनाडु और महाराष्ट्र का स्थान है.
* भारत ने अभी हाल ही में अंटार्टिका के लिए अपना कौनसा अभियान शुरू किया है ?
(A) 41वाँ वैज्ञानिक अभियान
(B) 72वाँ पर्यावरण अभियान
(C) 38वाँ वैज्ञानिक अभियान
(D) 42वाँ वैज्ञानिक अभियान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- सम्पूर्ण भारतीय अंटार्कटिक कार्यक्रम का प्रबन्धन ‘नेशनल सेंटर फॉर पोलर एण्ड ओशन रिसर्च
(NCPOR), गौवा’ द्वारा किया जाता है. भारत ने हाल ही में अंटार्कटिका लिए अपने 41वें वैज्ञानिक
सफलतापूर्वक शुभारम्भ अभियान का किया है. भारत का यह 41वाँ अभियान मैत्री और भारती में
स्थापित लाईफ सपोर्ट सिस्टम के संचालन और रखरखाव के लिए ईंधन, भोजन के साथ-साथ विभिन्न
प्रावधानों और पुजों की वार्षिक आपूर्ति श्री करेगा भारतीय अंटार्कटिक कार्यक्रम वर्ष 1981 में शुरू हुए
थे अब तक भारत ने अपने 40 वैज्ञानिक अभियान सफलतापूर्वक पूरे कर लिए हैं.
* ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स 2021 में भारत को कौनसा स्थान प्राप्त हुआ है ?
(A) 10वाँ स्थान
(B) 12वाँ स्थान
(C) 18वाँ स्थान
(D) 20वाँ स्थान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- हाल ही में हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम द्वारा ‘ग्लोबल ड्रग पॉलिसी इंडेक्स का उद्घाटन संस्करण जारी किया
गया. 30 देशों में भारत का स्थान 18वाँ है इसका कुल स्कोर 46 /100 है। ‘हार्म रिडक्शन कंसोर्टियम’
नेटवर्क का एक वैश्विक कंसोर्टियम है, जिसका लक्ष्य वैश्विक रूप से ‘वॉर ऑन ड्रग्स को चुनौती देना,
नुकसान कम करने वाली सेवाओं तक पहुँच बढ़ाना और नुकसान में कमी के लिए संसाधनों को बढ़ाने
की वकालत करना है.
* संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्तर पर निम्नलिखित में से कितने मिलियन बच्चे दिव्यांग हैं ?
(A) 140 मिलियन
(B) 320 मिलियन
(C) 180 मिलियन
(D) 240 मिलियन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- संयुक्त राष्ट्र बाल कोष की रिपोर्ट के मुताबिक विश्व स्तर पर 240 मिलियन बच्चे दिव्यांग हैं संयुक्त
राष्ट्र बाल कोष (UNICEF) की एक नई रिपोर्ट के अनुसार यह आकलन / विकलांगता की समावेशी
व एक ज्यादा अर्थपूर्ण समझ पर आधारित है. रिपोर्ट में दर्शाया गया है कि विकलांगता के साथ रह
रहे बच्चों को समाज में पूर्ण भागीदारी के लिए अनेक अवरोधों का सामना करना पड़ता है इसके
अक्सर नकारात्मक स्वास्थ्य व सामाजिक नतीज़े दिखाई देते हैं.
* विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की एक रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण से दुनियाभर में प्रति मिनट कितने लोगों की मौत हो रही है ?
(A) 19
(B) 25
(C) 28
(D) 13
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने दुनियाभर में वायु प्रदूषण से होने वाली मौतों को लेकर डराने वाली
रिपोर्ट जारी की है. दरअसल इस रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण से दुनियाभर में हर मिनट 13 लोगों
की मौत हो रही है. स्कॉटलैंड के ग्लासगो में संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP 26) की
अगुवाई में शुरू की गई बैठक में WHO ने अपनी विशेष रिपोर्ट जारी करते हुए चेतावनी भी जारी की है.
इसमें कहा गया है कि अगर आने वाले समय में लोग नहीं चेते. तो गम्भीर परिणाम भुगतना पड़ सकता है
* हाल ही में साहित्य का नोबेल पुरस्कार 2021 (Nobel Prize in Literature 2021) किसे प्रदान किया गया है ?
(A) निर्मल वर्मा
(B) अब्दुलराजक गुरनाह
(C) टोबियास वोल्फ
(D) तारानाथ शर्मा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- वर्ष 2021 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार उपन्यासकार अब्दुलराजक गुरनाह को दिया गया है.
स्वीडिस एकेडमी ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा कि अब्दुलराजक गुरनाह ने अपनी लेखनी
के जरिए उपनिवेशवाद के प्रभावों, संस्कृतियों को लेकर काफी कुछ लिखा है. उन्होंने शरणार्थियों के
भाग्य का निर्धारण करने के लिए अपनी अडिग और करुणामय लेखनी के माध्यम से दुनिया के दिलों
में प्रेम पैदा किया है. वर्ष 2020 का साहित्य का नोबेल पुरस्कार अमरीकी कवयित्री लुईस ग्लूक को
दिया गया था.
* भौतिक विज्ञान के क्षेत्र में 2021 नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है ?
(A) स्यूकुरों मनाबे
(B) क्लाउस हैसलमैन
(C) जॉर्जियों पारिसी
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त, में से एक से अधिक
NOTES- स्यूकुरों मनाबे को जटिल भौतिक प्रणालियों को समझने में उल्लेखनीय योगदान के लिए नोबेल
पुरस्कार से ‘क्लाउस सम्मानित किया गया है. हैसलमैन’ को पृथ्वी की जलवायु के भौतिक मॉडलिंग
परिवर्तनशीलता की मात्रा निर्धारित करने और ग्लोबल वार्मिंग की विश्वसनीय भविष्यवाणी करने के लिए
सम्मानित किया गया है ‘जॉर्जियों पारिसी’ को परमाणु के ग्रहों की तराजू में भौतिक प्रणालियों में विकार
और उतार-चढ़ाव के परस्पर क्रिया की खोज के लिए सम्मानित किया गया है,
* शांति के क्षेत्र में 2021 में नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है ?
(A) दिमित्री मुराटोव
(B) मारिया रेशा
(C) बेंजामिन लिस्ट
(D) (A) और (B) (E) उपर्युक्त में से कोई नहीं/उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- दिमित्री मुराटोव और मारिया रेशा” ये दोनों पत्रकार हैं. इन्हें लोकतन्त्र और स्थायी शान्ति के लिए
एक पूर्व शर्त के तौर पर, अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता की रक्षा के लिए इनके द्वारा किए गए प्रयासों
के लिए सम्मानित किया गया है,
* अर्थशास्त्र के क्षेत्र में 2021 में नोबेल पुरस्कार किसे दिया गया है ?
(A) डेविड कार्ड
(B) जोशुआ एन्ग्रिस्ट
(C) गुईंडो इम्बेंस
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- इन तीनों स्कॉलर्स को संयुक्त रूप से इस बार के नोबेल प्राइज से सम्मानित किया जा रहा है,
जिन्होंने प्राकृतिक प्रयोगों वास्तविक जीवन में उत्पन्न होने वाले प्रयोगों का उपयोग किया और
यह दिखाया कि उनका ‘समाज के केन्द्रीय प्रश्नों का उत्तर देने के लिए उपयोग किया जा सकता है.
एकेडमी ने इन तीनों स्कॉलर्स के इकॉनोमिक साइंसेज में एम्पिरिकल रिसर्च में क्रान्तिकारी परिवर्तन
लाने के प्रेस की भी सराहना की है. इन तीनों स्कॉलर्स ने लेबर मार्केट इफेक्ट्स, नेचुरल एक्स्पेमेंट्स के
कॉज एण्ड इफेक्ट में नए आयाम प्रस्तुत किए हैं,
* राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने किस राज्य सरकार के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिंगला वन्यजीव अभयारण्य के संयुक्त क्षेत्रों को एक नए टाइगर रिजर्व के तौर पर घोषित करने के प्रस्ताव को अपनी मंजूरी दे दी है ?
(A) पंजाब
(B) बिहार
(C) छत्तीसगढ़
(D) असम
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं / उपर्युक्त में से एक से अधिक
NOTES- राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने 5 अक्टूबर, 2021 को छत्तीसगढ़ सरकार के गुरु
घासीदास राष्ट्रीय उद्यान और तमोर पिगला वन्यजीव अभयारण्य के क्षेत्रको एक नए टाइगर
रिजर्व के तोपर घोषित करने के प्रस्ताव को अपनी जूरी दे दी है छत्तीसगढ़ में बना यह नया
टाइगर रिजर्व झारखण्ड और मध्य प्रदेश की सीमा से लगे राज्य के उत्तरी भाग में स्थित है,
अचानकमार, उदंती-सीतानदी और इंद्रावती रिजर्व के बाद छत्तीसगढ़ में यह चौथा टाइगर
रिजर्व भी होगा.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>