Bpsc gk notes in hindi-22
Bpsc gk notes in hindi-22
Bpsc gk notes in hindi-22
* निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं?
1. लेटेराइट मृदा लाल रंग का होता है.
2. लेटेराइट मृदा उन क्षेत्रों में पाया जाता है जहाँ कम ढलान होता है.
3. लेटेराइट मृदा उन क्षेत्रों में पाया जाता है जहाँ भारी वर्षा होती है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 1 व 3
(C) केवल 2 व 3
(D) 1, 2 व 3 सही
NOTES- लोहे की अधिक मात्रा के कारण लेटेराइट मृदा का रंग लाल होता है. इस प्रकार के मृदा के
विकास के लिए वैसे क्षेत्रों की आवश्यकता होती है जहाँ दलान अधिक होता है. ढलान अधिक
होने से निक्षालन की क्रिया तेज होती है. निशालन के लिए अधिक वर्षा की भी आवश्यकता
पड़ती है.
* नीचे दो कथन दिए गए हैं, जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है.
अभिकथन (A) : दक्कन का पठार मुख्य रूप से बेसाल्ट चट्टान से बने हुए है.
कारण (R) : दक्कन क्षेत्र में क्रेटेशियस काल के अंत में बेसाल्ट के उद्गार हुए थे.
नीचे दिए गए कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) दोनों (A) और (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है.
(B) दोनों (A) और (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(C) (A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है
(D) (A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है
NOTES- दक्कन के पठार के मुख्य महान बेसाल्ट के बने निर्माण 6 करोड़ से 68 पूर्व हुए शांति
पूर्ण ज्वालामुखी उद्गार के कारण हुआ था यह काल यस काल के अंतिम चरण में हुआ
था.
* नीचे दो कथन दिए गए हैं जिनमें एक को अभिकथन (A) और दूसरे को कारण (R) से चिह्नित किया गया है.
अभिकथन (A) : दिगबोई भारत की सबसे पुरानी रिफाइनरी है.
कारण (R) : दिगबोई रिफाइनरी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के द्वारा संचालित होता है. नीचे दिए गए
कूट में से सही उत्तर का चयन कीजिए
(A) दोनों (A) और (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या करता है
(B) दोनों (A) और (R) सत्य हैं तथा (R), (A) की सही व्याख्या नहीं करता है
(C) (A) सत्य है, किन्तु (R) असत्य है
(D) (R) सत्य है, किन्तु (A) असत्य है
NOTES- दिगबोई रिफाइनरी भारत की सबसे पुरानी रिफाइनरी है इसकी स्थापना 1901 में की गई थी.
इसका संचालन इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिडेट के द्वारा किया… जोता है, तो तेलशोधन के
क्षेत्र में सबसे बड़ी सरकारी कम्पनी है, परन्तु कारण कथन की सही व्याख्या नहीं करता है.
* निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?
1. संकुल सहित जनसंख्या की दृष्टि दिल्ली देश का सबसे बड़ा नगर है.
2. जनसंख्या की दृष्टि से कानपुर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा नगर है.
3. 2011 में संकुल रहित जनसंख्या की दृष्टि से मुम्बई भारत का सबसे बड़ा नगर है.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 1 व 3
(C) केवल 2 व 3
(D) 1, 2 व 3 सही
NOTES- कानपुर उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा नगर है इसकी जनसंख्या 2012 में 30 लाख थी. 2011 की
जनगणना के अनुसार मुम्बई देश की संकुल रहित सबसे बड़ा नगर था, जिसकी जनसंख्या 1.2
करोड़ थी, परन्तु यदि संकुल की जनसंख्या जोड़ दी जाए, तो दिल्ली देश का सबसे बड़ो नगर है,
* निम्नलिखित राज्यों में से कौनसा राज्य भारत का सबसे अधिक नगरीकृत राज्य है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) महाराष्ट्र
(D) गोवा
NOTES- गोवा भारत का सबसे अधिक नगरीकृत राज्य है. यदि केन्द्रशासित क्षेत्रों को भी मिला दिया जाए,
तो यह छठा सबसे अधिक नगरीकृत राज्य है 2011 की जनगणना के अनुसार गोवा में कुल जनसंख्य
की 62 प्रतिशत नगरी जनसंख्या है,
* थारू जनजाति नहीं पाई जाती है
(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) झारखण्ड
(D) उत्तराखण्ड
NOTES- थारू जनजाति तराई में पाई जाती है. इसकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश में 11 लाख थी. (2011 की
जनगणना) ये बिहार और उत्तराखण्ड में भी पाई जाती है. यह झारखण्ड में नहीं पाई जाती है.
* भारत का सबसे अधिक जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है
(A) केरल
(B) बिहार
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पश्चिम बंगाल
NOTES- पश्चिम बंगाल भारत का सबसे जनसंख्या घनत्व वाला राज्य है. इसका जनसंख्या घनत्व 903
(2011) है. बिहार और केरल अन्य जनसंख्या घनत्व वाले राज्य हैं.
* एकमात्र राज्य, जिसने 2001-11 के दौरान नकारात्मक दशकीय जनसंख्या दर दर्ज की-
(A) नगालैण्ड..
(B) मिजोरम
(C) अरुणाचल प्रदेश
(D) सिक्किम
NOTES- नगालैण्ड एकमात्र भारतीय राज्य है जहाँ 2001-11 के दौरान नकारात्मक दशकीय जनसंख्या
वृद्धि दर रही. इस दौरान इसकी जनसंख्या वृद्धि दर 0.47 रही अन्य सभी भारतीय राज्यों ने
सकारात्मक दशकीय वृद्धि दर दर्ज की.
* इनमें से कौन प्रोटो-ऑस्ट्रेलियाड प्रजाति के नहीं हैं ?
(A) भील
(B) संथाल
(C) कादर
(D) गोंड
NOTES- नेग्रिटो भारत में आने वाली पहली प्रजाति है. कादर इस प्रजाति समूह के हैं विकल्प में दी गई अन्य
सभी जनजाति प्रोटो-आस्ट्रेलियाड प्रजाति के हैं. इस प्रजाति का आगमन नेग्रिटो के बाद हुआ है.
* उत्तर प्रदेश में खादर पाए जाते हैं
(A) नदी के वर्तमान बहाव क्षेत्र निकट
(B) नदी के पुराने बहाव क्षेत्र के निकट
(C) पहाड़ी क्षेत्र के पास
(D) मरुस्थल के निकट,
NOTES- खादर वैसी भूमि हैं, जो करीब-करीब प्रत्येक वर्ष नदी के द्वारा आप्लाबित कर दी जाती हैं.
अतः यह नदी के वर्तमान बहाव क्षेत्र के समीप पाई जाती हैं. यह बहुत उपजाऊ होती हैं,
* फोबोस और डाईमोस किस ग्रह के चाँद हैं ?
(A) बृहस्पति
(B) मंगल
(C) शनि
(D) शुक्र
NOTES- फोबोस और डाईमोस मंगल ग्रह के उपग्रह हैं ये हो सकते हैं कि भविष्य में क्षुद्र ग्रह में परिणत
हो जाएं ये पृथ्वी के चाँद से बहुत छोटे हैं.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>