Bpsc gk notes in hindi-21
Bpsc gk notes in hindi-21
Bpsc gk notes in hindi-21
* किस अधिनियम के अंतर्गत पर्यावरण कोर्ट की स्थापना की सिफारिश की गई ?.
(A) पर्यावरण (सुरक्षा) अधिनियम,1995
(B) राष्ट्रीय हरित अधिकरण अधिनियम, 2010
(C) जैव विविधता अधिनियम, 2000
(D) राष्ट्रीय पर्यावरण ट्रिब्यूनल अधिनियम, 1995
NOTES- राष्ट्रीय हरित अधिकरण (National Green Tribunal (NGT) Act. 2010 उच्च न्यायालयों में लम्बित
पर्यावरण मामलों की बढ़ती संख्या को लेकर इन मामलों का बहु-अनुशासनिक होने के कारण और
उच्चतम न्यायालय की सलाह पर भारत के विधि आयोग ने पर्यावरण कोर्ट की स्थापना की सिफारिश
की थी.
* 1997 में “जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन” हुआ था-
(A) स्कॉटहोम
(B) विएना
(C) क्योटो
(D) रॉटरडैम
NOTES- प्रख्यात ‘क्योटो सम्मेलन का आयोजन जापान के क्योटो शहर में दिसम्बर 1997 ‘भूमण्डलीय
तापन’ के सम्बन्ध में हुआ. इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य वातावरण में हानिकारक गैसों की
सान्द्रता की सीमा को नियंत्रित कर जलवायु परिवर्तन के खतरों को टालना था. 178 देशों ने
जून, 2008 तक इस / लक्ष्य के प्रथम चरण का आकलन 2010 में किया जाना सुनिश्चित किया,
परन्तु / मात्र 60 प्रतिशत विकसित देशों में ही इस सच के प्रति अपनी सहमति दी.
* भारत की प्रथम रामसर साइट निम्नलिखित में से कौनसी है ?
(A) पश्चिमी बंगाल में सुंदरबन
(B) हिमाचल प्रदेश में रेणुका आर्द्रभूमि
(C) बिहार में कथारताल आर्द्रभूमि
(D) चिल्का झील (उड़ीसा)
NOTES- कोई भी आर्द्रभूमि, जो रामसर पेंशन के तहत् सूचीबद्ध है, रामसर साइट के रूप जानी जाती है,
जिसका मुख्य उद्देश्य इसे संरक्षित करने और इसके प्राकृतिक संसाधनों के स्थायी उपयोग से
सम्बन्धित है. चिल्का झील (ओडिशा) को भारत के पहले रामसर स्थलों के रूप मान्यता दी गई
थी इसकी समृद्ध जैव विविधता के कारण, चिल्का झील को ‘रामसर साइट के रूप में नामित
किया गया था. अर्थात् अन्तर्राष्ट्रीय महत्व वाली एक आर्द्रभूमि झील के भीतर स्थित नलवन द्वीप
को वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 के तहत् एक पक्षी अभयारेण्य के रूप में अधिसूचित
किया गया है,
* निम्नलिखित में से कौनसा वन्यजीव अभ्यारण्य बिहार में स्थित है ?
(A) वाल्मीकि राष्ट्रीय उद्यान,
(B) राजगीर वन्यजीव अभयारण्य
(C) कैमूर वन्यजीव अभयारण्य
(D) उपर्युक्त सभी
NOTES- बिहार वन्यजीव अभयारण्यों में जंगली जानवरों के रहने के लिए उत्तम अधिवास की परिस्थितियाँ
प्रदान करते हैं, वर्तमान में बिहार 21 वन्यजीव अभयारण्यों तथा 2 राष्ट्रीय उद्यानों की समृद्ध उपस्थिति
के साथ वन्य जीवों को सुरक्षा प्रदान करते हुए पर्यटन विकास के क्षेत्र में अग्रसर है.
* पारिस्थितिकी तंत्र के कार्यों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है ?
(A) यह आवश्यक पारिस्थितिक प्रक्रियाओं का नियमन करता है, जीवन प्रणालियों
की सहायता करता है और स्थिरता प्रदान करता है.
(B) यह जीवमण्डल में माध्यम से खनिजों को चक्रित करता है
(C) जैविक घटक कार्बनिक घटकों के संश्लेषण में मदद करते हैं जिसमें ऊर्जा का
आदान-प्रदान शामिल होता है.
(D) यह पारिस्थितिकी तंत्र में विभिन्न पोषी स्तरों के बीच संतुलन बनाए रखता है.
NOTES- पारिस्थितिकी तंत्र के कार्य यह आवश्यक पारिस्थितिक प्रक्रियाओं का नियमन करता है, जीवन
प्रणालियों की सहायता करता है और स्थिरता प्रदान करता है यह पारिस्थितिकी तंत्र में विभिन्न पोषी
स्तरों के बीच संतुलन बनाए रखता है. यह जैविक और अजैविक घटकों के बीच पोषक तत्वों के चक्रण
के लिए भी जिम्मेदार है अजैविक घटक कार्बनिक घटकों के संश्लेषण में मदद करते हैं, जिसमें ऊर्जा का
आदान-प्रदान शामिल है अजैविक घटक कार्बनिक घटकों (प्रोटोप्लाज्म) के संश्लेषण और स्थिरीकरण के
लिए आव्यूह (मैट्रिक्स) प्रदान करते हैं पारिस्थितिकी तंत्र जीवमण्डल के माध्यम से खनिजों को चक्रित करता है.
* अस्वास्थ्यकर वातावरण के परिणामों के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ?
(A) प्रत्येक वर्ष अस्वस्थ वातावरण के कारण अनुमानित 15-6 मिलियन मौतें होती हैं,
(B) कुल वैश्विक मौतों में से चार में से एक अस्वस्थ वातावरण के कारण होती है.
(C) पर्यावरणीय संकट कारक 50 से अधिक बीमारियों और चोटों में योगदान करते हैं.
(D) कुल वैश्विक मौतों में से पाँच में से एक अस्वस्थ वातावरण के कारण होती है,
NOTES- प्रत्येक वर्ष अनुमानित 12.6 मिलियन मौतें अस्वास्थ्यकर वातावरण के कारण होती हैं-कुल वैश्विक
मौतों में से चार में लगभग एक पर्यावरणीय संकट कारक, जैसे कि वायु, जल और मिट्टी प्रदूषण,
रासायनिक संकट, जलवायु परिवर्तन और पराबैंगनी विकिरण, 100 से अधिक बीमारियों और चोटों
के कारण बनते हैं.
* वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 (WPA-1972) के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौनसा कथन असत्य है?
(A) संशोधन अधिनियम, 2002 ने अधिनियम के तहत् अपराधों के लिए। सजा और दण्ड को
अधिक कठोर बना दिया है।
(B) अनुसूची के अंतर्गत पशु, साधारण कौवे, फल जतूक, चूहे कानूनी रूप से वर्मिन माने जाते
हैं और इनका स्वतंत्र रूप से शिकार किया जा सकता है.
(C) वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 पौधों और जानवरों की प्रजातियों संरक्षण के लिए लागू
भारत की संसद का एक अधिनियम है,
(D) वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 भारत की संसद का एक अधिनियम है, जो केवल पशु
प्रजातियों के संरक्षण के लागू किया गया है.
NOTES- वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम, 1972 (WPA-1972) भारत की संसद का एक अधिनियम है,
जो पौधों और जानवरों की प्रजातियों के संरक्षण के लिए लागू किया गया है. वन्यजीव (संरक्षण)
अधिनियम, 1972 के अनुसार, वन्यजीव में किसी भी जानवर, मधुमक्खी, तितलियाँ, क्रस्टेशियन,
मछली और पतंगे शामिल हैं; और जलीय या भूमि वनस्पति जो किसी भी वास स्थान का हिस्सा है:
अनुसूची V के अंतर्गत पशु साधारण कौवे, फल जतूक, चूहे, कानूनी रूप से वर्मिन (कीट या उपद्रव
वाले जानवर है, जो बीमारियों को फैलाते है या फसलो या पशुओ को नष्ट करते है)माने गए है और
स्वतंत्र रूप से शिकार किए सकते है. 2002 संशोधन अधिनियम, जनवरी, 2003 में लागु हुआ, ने
अधिनियम के तहत् अपराधों के लिए सजा और दण्ड को और अधिक बना दिया है.
* जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभाव के बारे में वैश्विक जलवायु संकट सूचकांक (GCRT) 2021 में भारत किस स्थान पर था
(A) सातवाँ
(B) पाँच
(C) चौथा
(D) तीसरा
NOTES- जनवरी 2021 में जारी वैश्विक जलवायु संकट सूचकांक (GCRI) 2021 के अनुसार 2019 में वैश्विक
स्तर पर जलवायु परिवर्तन के विनाशकारी प्रभाव से भारत सातवों सबसे अधिक प्रभावित देश है. वर्ष
2019 में बुरे मौसम की घटनाओं के प्रभावों से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में मोजाम्बिक,
जिम्बाब्वे, बहामास, जापान, मलावी और अफगानिस्तान भारत से ऊपर हैं,
* निम्नलिखित में से कौनसा UNFCCC. के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के COP21 में हस्ताक्षर किए पेरिस समझौते का मुख्य उद्देश्य है?
(A) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन (GHGs) को घटाना
(B) पारे को घटना
(C) वर्ष 2030 तक 2.5 से 3 बिलियन टन कार्बन टन कार्बन डाइऑक्साइड का एक अतिरिक्त
कार्बन सिंक बनाना.
(D) वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन ऊर्जा संसाधनों से लगभग 40 प्रतिशत संचयी विद्युत्
शक्ति हेतु स्थापित क्षमता प्राप्त करना.
NOTES- COP 25 जलवायु परिवर्तन पर संयुक्त राष्ट्र फ्रेमवर्क कन्वेशन (UNFCCC) के लिए COP के
सम्मेलन की 25वीं बैठक है. यह दिसम्बर 2019 में मैड्रिड (स्पेन) में सम्पन्न हुई COP 2019
का मुख्य उद्देश्य पेरिस समझौते के लिए नियम पुस्तिका को अंतिम रूप देना थो. UNFCCC
के संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन के COP21 में पेरिस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए,
जिसका उद्देश्य ग्रीन हाउस गैस उत्सर्जन (SHGs) को घटाना और कम करना है.
COP 25 में भारत से 2030 तक गैरजीवाश्म ईंधन ऊर्जा संसाधनों से लगभग 40 प्रतिशत संचयी
विद्युत् हेतु ऊर्जा स्थापित क्षमता प्राप्त करने के लिए तथा 2030 तक अतिरिक्त बन और वृक्षों के
आवरण के माध्यम से 25 से 3 बिलियन टन कार्बन डाइऑक्साइड के बराबर अतिरिक्त कार्बन सिंक
बनाने के लिए अपने को प्रतिबद्ध किया.
* सूची-I और सूची-II को सुमेलित कीजिए और दिए गए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए-
सूची-I सूची-II
(a) चेरी ब्लोसम 1. केरल
(b) काल बैसाखी 2. पश्चिम बंगाल
(c) बोरदोइसिला 3. असम
(d) आम्र बौछार 4. गोवा
कूट:
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 2 1 3 4
(C) 1 2 4 3
(D) 4 3 2 1
NOTES- भारत के विभिन्न भाग में मानसून के आगमन के पहले अप्रैल-मई में वर्षा होती है जिसे विभिन्न
नामों से जाना जाता है. केरल में इसे चेरी ब्लॉसम कहा जाता है. गोवा में इसे आम्र बोछार कहा
जाता है, पश्चिम बंगाल में इसका नाम काल/ बैसाखी है. असम में इसे बोरदोइसिला कहा जाता है।
* निम्नलिखित में से कौनसा/से कथन सही है/हैं ?
1. केरल में कोणधारी वन पाए जाते हैं.
2. ओडिशा में मैन्ग्रोव वन पाए जाते हैं.
3. कोरोमण्डल तट की एक महत्वपूर्ण पहचान ताड़ पेड़ हैं.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर का चयन कीजिए-
(A) केवल 1 व 2
(B) केवल 1 व 3
(C) केवल 2 व 3
(D) 1,2 व 3 सही
NOTES- कोणधारी वन हिमालय में पाए जाते हैं न कि केरल में ओडिशा पश्चिम बंगाल के बाद दूसरा
सबसे महत्वपूर्ण राज्य है जहाँ मैन्ग्रोव वन पाए जाते हैं, कोरोमण्डल तट पर स्थित तमिलनाडु
और अन्य निकटवर्ती राज्यों की मुख्य पहचान ताड़ वृक्ष हैं.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>