Bpsc gk notes in hindi-33
Bpsc gk notes in hindi-33
Bpsc gk notes in hindi-33
* अकबर के शासन के दौरान मुगल साम्राज्य का वित्त मंत्री कौन था ?
(A) राजा टोडरमल
(B) मानसिंह प्रथम
(C) बीरबल
(D) तानसेन
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* इबादत खाना, जो एक बैठक थी. को किस मुगल सम्राट् द्वारा निर्मित किया गया था ?
(A) बाबर
(B) हुमायूँ
(C) अकबर
(D) औरंगजेब
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* निम्नलिखित में से किसने मनसबदारी व्यवस्था का सूत्रपात किया था ?
(A) शाहजहाँ
(B) शेरशाह
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* अकबर की दूसरी राजधानी कौनसी थी ?
(A) दिल्ली
(B) आगरा
(C) फतेहपुर सीकरी
(D) पटना
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* अहमदनगर की किस रानी ने बादशाह अकबर का विरोध किया था ?
(A) रानी दुर्गावती
(B) जीतन महल,
(C) चाँद बीबी
(D) रजिया सुल्तान
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* बिहार के किस क्रान्तिकारी नेता ने 14 अप्रैल, 1929 को प्रथम नौजवान दिवस मनाने का ऐलान किया था ?
(A) ज्ञान सहा
(B) राम सुभग सिंह
(C) भगत सिंह
(D) अजय घोष
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* मध्यकाल में बिहारशरीफ नगर महत्वपूर्ण रहा है
(A) व्यापार केन्द्र के रूप में
(B) धार्मिक केन्द्र के रूप में
(C) विद्या केन्द्र के रूप में
(D) प्रशासनिक केन्द्र के रूप में
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* नवाब हैबत जंग का मकबरा कहाँ स्थित
(A) बिहारशरीफ
(B) गया
(C) मनेर
(D) पटना सिटी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* वर्तमान में बिहार का राज्यपाल कौन है-
(A) फागू चौहान
(B) सत्यपाल मलिक
(C) लालजी टण्डन
(D) काशीनाथ त्रिपाठी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* नीतीश कुमार के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?
(A) वह मैकेनिकल इंजीनियरिंग में स्नातक हैं
(B) वह जनता दल (यूनाइटेड) के सदस्य हैं
(C) वह केन्द्रीय कृषि मंत्री भी रहे हैं
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* बिहार में राष्ट्रीय प्रजातान्त्रिक गठबन्धन (NDA) की कौनसी पार्टी सहभागी नहीं है ?
(A) रनता दल (यूनाइटेड)
(B) राष्ट्रीय जनता दल
(C) विकासशील इंसान पार्टी
(D) हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>