Bpsc gk notes in hindi-34

Bpsc gk notes in hindi-34

                               Bpsc gk notes in hindi-34

* तेजस्वी यादव के सम्बन्ध में क्या सही है-

(A) बिहार विधान सभा में विपक्ष के नेता हैं
(B) मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री रहे हैं
(C) यह राष्ट्रीय जनता दल के सदस्य
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* बिहार निर्वाचन आयोग/ आयुक्त के सम्बन्ध में क्या सही नहीं है ?

(A) राज्य निर्वाचन आयुक्त राज्य के राज्यपाल द्वारा नियुक्त किया जाता है।
(B) निर्वाचन आयुक्त को उच्च न्यायालय के समान प्रक्रिया द्वारा ही कार्यकाल
     पूरा होने से पूर्व पद से हटाया जा सकता है
(C) निर्वाचन आयोग पंचायतों का चुनाव कराता है।
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के सम्बन्ध में क्या सही है ?

(A) यह एक वैधानिक संस्था है
(B) इसकी स्थापना बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार अधिनियम 2008 द्वारा की गई है।
(C) यह राज्य की तृण-मूल स्तर की संस्थाओं/संगठनों के निर्वाचन के लिए उत्तरदायी है
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* वर्तमान बिहार विधान सभा के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से क्या सुमेलित नहीं है ?

(A) स्पीकर – विजय कुमार सिन्हा
(B) डिप्टी स्पीकर – महेश्वर हजारी
(C) सदन का नेता – नीतीश कुमार
(D) सदन का नेता – तेजस्वी यादव
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* बिहार विधान परिषद् के सम्बन्ध में क्या सही है ?

(A) बिहार विधान परिषद् बिहार विधानमण्डल का उच्च/द्वितीय सदन है.
(B) सदन के नेता नीतीश कुमार हैं
(C) इसमे 12 सदस्य नामित किए जाते हैं
(D)
उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* निम्नलिखित में से कौन बिहार का मुख्यमंत्री नहीं रहा ? 

(A) लालू यादव
(B) राबड़ी देवी
(C) तेजस्वी यादव
(D) जीतन राम मांझी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* चिराग पासवान के सम्बन्ध में क्या सही है ?

(A) यह स्वर्गीय राम दिलास पासवान के पुत्र हैं
(B) यह लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष हैं
(C) इन्होंने एक फिल्म मिले न मिले हम’ में अभिनय किया है
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* बिहार राज्य महिला आयोग के सम्बन्ध में क्या सही है ?

(A) इसकी स्थापना 1993 में हुई
(B) यह महिलाओं के प्रति किए गए अपराधों से सम्बन्धित मामलों को देखता है
(C) यह एक अर्द्ध-न्यायिक संस्था है।
(D) उपर्युक्त सभी
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* बिहार राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग (BSCPÆR) की स्थापना किस वर्ष हुई ?

(A) 2010
(B) 2005
(C) 2006
(D) 1958
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* बिहार विधान सभा में कौनसे निम्नलिखित चुनाव क्षेत्र अनुसूचित जनजातियों के लिए आरक्षित हैं ?

(A) राजौली और सिकन्दरा
(B) मनिहारी और कटोरिया
(C) बोधगया और रोसेरा •
(D) फुलवानी और गरखा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

* बिहार सरकार द्वारा राज्य महादलित आयोग की स्थापना कब की गई ?

(A) 2007
(B) 2010
(C) 2014
(D) 2020
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *