Bpsc gk notes in hindi-37
Bpsc gk notes in hindi-37
Bpsc gk notes in hindi-37
* सतत् जीविकोपार्जन योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही है ?
(A) सतत् जीविकोपार्जन योजना अगस्त 2018 में बिहार राज्य सरकार द्वारा लॉन्च की गई
(B) यह योजना अल्ट्रा पूअर ग्रेजुएशन एप्रोच के अन्तर्गत कार्य करती है
(C) अवैध रूप से शराब / ताड़ी के कारोबार से जुड़े लोग, एससी/एसटी तथा अन्य कमजोर वर्गों
के लोगों के विकास हेतु संकल्पित हैं
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
* महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना (मनरेगा) के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ?
(A) प्राकृतिक संसाधन प्रबन्धन (NRM) मनरेगा का महत्वपूर्ण अंग है
(B) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी अधिनियम के दिशा निर्देशों के अनुसार कम-से-कम
65 प्रतिशत कार्य पर्यावरण संरक्षण हेतु किए जाने चाहिए
(C) भूतल एवं भूतल से नीचे नमी के स्तर को बनाए रखकर ग्रामीण पर्यावरण का सुदृढ़ीकरण ही NRM का लक्ष्य है
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
* बिहार सरकार द्वारा 2015 में घोषित सात निश्चय योजनाओं के सात लक्ष्यों में से किसे प्राप्त किया जा चुका है ?
(A) आरक्षित रोजगार महिलाओं का अधिकार
(B) हर घर बिजली
(C) घर तक पक्की गली नालियाँ
(D) किसी को भी नहीं
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
* बिहार राज्य की सात निश्चय योजना 2-0 की क्रियान्वयन अवधि क्या है ?
(A) 2019-24
(B) 2020-25
(C) 2021-26
(D) 2022-27
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* सात निश्चय योजना-2 के तहत् निम्नलिखित में से किसकी स्थापना की स्वीकृति प्रदान की जा चुकी है ?
(A) बिहार चिकित्सा विश्वविद्यालय
(B) बिहार अभियन्त्रण विश्वविद्यालय
(C) बिहार खेल विश्वविद्यालय
(D) बिहार हिन्दी विश्वविद्यालय
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
* बिहार राज्य सरकार इण्टरमीडिएट परीक्षा उत्तीर्ण होने पर अविवाहित महिला को ₹28,000 तथा स्नातक उत्तीर्ण होने पर महिलाओं को ₹50,000 की आर्थिक सहायता प्रदान करती है. ऐसा निम्नलिखित में से किस पहल के तहत् किया जा रहा है ?
(A) सात निश्चय योजना 1.0 का निश्चय-1
(B) सात निश्चय योजना 1.0 का निश्चय- 2
(C) सात निश्चय योजना 2.0 का निश्चय-1
(D) सात निश्चय योजना 2.0 का निश्चय – 2
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार कार्यक्रम के बारे में निम्नलिखित में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) राज्य के सभी राजस्व गाँवों में अनाज फसलों के आधा एकड़ के लिए उच्च गुणवत्ता का बीज
किसानों को उपलब्ध कराना
(B) राज्य के सभी राजस्व गाँवों में दलहनी फसलों के एक-चौथाई एकड़ के लिए उच्च गुणवत्ता का
बीज उपलब्ध कराना
(C) राज्य के सभी राजस्व गाँवों में तिलहनी फसलों के एक-चौथाई एकड़ के लिए उच्च गुणवत्ता का
बीज किसानों को उपलब्ध कराना
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
* बिहार पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है ?
(A) 11 जुलाई
(B) 9 अगस्त
(C) 15 सितम्बर
(D) 29 सितम्बर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं Y
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
I. जल-जीवन- हरियाली अभियान के तहत् राजगीर, गया, बौधगया एवं नवादा शहरों को पेयजल उपलब्ध
कराए जाने की योजना क्रियान्वित की जा रही है.
II गया के विष्णुपाद मन्दिर के पास फल्यू नदी में पूरे वर्ष जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की योजना
क्रियान्वित की जा रही है.
उपर्युक्त में से सही कथन हैं-
(A) केवल I
(B) केवल II
(C) दोनों I एवं II
(D) न I और ना
(E) एक से अधिक
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
I. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 243 झ के तहत् राज्यों में वित्त आयोग का गठन प्रत्येक पाँचवें वर्ष की समाप्ति
पर किया जाता है.
II. बिहार राज्य में 31 दिसम्बर, 2021 तक कुल 6 वित्त आयोग 3 गठित किए जा चुके है.
III. षष्ठम् वित्त आयोग द्वारा की गई अनुशंसा 2021-25 की अवधि के लिए लागू है.
उपर्युक्त में से सही कथन हैं-
(A) केवल I
(B) केवल II एवं III
(C) केवल III
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं,
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
* निम्नलिखित कथनों में से कौनसा कथन सही नहीं है ?
(A) बिहार राज्य में पंचायत आम निर्वाचन 2021 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के माध्यम से कराया गया.
(B) ग्राम कचहरी के सरपंच तथा पंच पदों के लिए मतदान परम्परागत मल पेटिकाओं और मतपत्रों के माध्यम
से कराया गया.
(C) इस चुनाव में मतदान और मतगणना प्रक्रिया को पारदर्शी बनाए जाने के उद्देश्य से बिहार में पहली बार
बायोमैट्रिक्स प्रणाली की व्यवस्था की गई.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>