Bpsc gk notes in hindi-38
Bpsc gk notes in hindi-38
Bpsc gk notes in hindi-38
* लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान निम्नलिखित में से किसका समेकित स्वरूप है ?
(A) केन्द्र प्रायोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण)
(B) लोहिया स्वच्छता योजना
(C) JEEVIKA
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
(E) उपर्युक्त में से एक से अधिक
* बिहार स्वच्छ ईंधन योजना 2019 के अन्तर्गत बिहार राज्य के कतिपय नगरीय क्षेत्रों में तिपहिया वाहनों के परिचालन को दिनांक 31 मार्च, 2022 से प्रतिबन्धित करने का निर्णय लिया गया है ?
I. पटना नगर निगम
II. दानापुर नगर परिषद्
III. खगौल नगर परिषद्
IV. फुलवारी शरीफ नगर परिषद्
सही कूट हैं-
(A) केवल I II एवं III
(B) केवल I, II एवं IV
(C) केवल 1 एवं II
(D) सभी I, II, III एवं IV
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* ‘उन्नयन बिहार का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किससे है ?
(A) राज्य के सभी 9360 सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त माध्यमिक / उच्च माध्यमिक विद्यालयों में
स्मार्ट क्लासरूम के निर्माण से
(B) राज्य के सभी गाँवों/मजरों को पक्की सड़कों से जोड़ने से
(C) राज्य के सभी गाँवों को ब्रॉड बैण्ड से जोड़ने से
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं से अधिक
(E) उपर्युक्त में से एक
* ‘ल्यूकेमिया’, शरीर के किस तन्त्र का रोग है ?
(A) प्रजनन तन्त्र
(B) पाचक तन्त्र
(C) श्वसन तन्त्र
(D) उत्सर्जन तन्त्र
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* वह कौनसा रक्त समूह है, जो किसी को भी दिया जा सकता है ?
(A) A
(B) B
(C) O
(D) AB
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* हृदय कब आराम करता है ?
(A) कभी नहीं
(B) सोते समय
(C) दो धड़कनों के बीच
(D) बैठे रहने पर
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* हेली पुच्छल तारा कब दिखाई दिया था ?
(A) 1986
(B) 1987
(C) 1988
(D) 1999
(E) 1985
* जेनर ने सर्वप्रथम किस रोग का टीका बनाया ?
(A) हैजा
(B) चेचक
(C) पोलियो
(D) तपेदिक
(E) कुष्ठ रोग
* निम्नलिखित में से कौनसा तत्व स्वतन्त्र अवस्था में पाया जाता है ?
(A) मैग्नीशियम
(B) फॉस्फोरस
(C) आयोडिन
(D) गंधक
(E) कैडमियम
* निम्नलिखित अन्वेषण के लिए को नोबेल पुरस्कार मिला आइन्सटाइन, था
(A) रिलेटिविटी
(B) फोटोइलेक्ट्रिक इफेक्ट
(C) परमाणु की संरचना का विश्लेषण
(D) गुरुत्व के नियम की खोज
(E) विद्युत चुम्बकीय तरंगों की खोज
* एक पिंजरा तोते के साथ एक कमानीदार तुला पर लटका हुआ है तोता उड़ना शुरू करता है कमानीदार तुला का पाठ्यांक
(A) बढ़ेगा
(B) घटेगा
(C) यथावत् रहेगा
(D) शून्य होगा
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>