Bpsc gk notes in hindi-39
Bpsc gk notes in hindi-39
Bpsc gk notes in hindi-39
* निम्नलिखित में से कौनसा ऊष्मा एवं विद्युत् का सुचालक है ?
(A) हीरा
(B) एन्थ्रासाइट
(C) ग्रेनाइट
(D) ग्रेफाइट
(E) एबोनाइट
* निम्नलिखित में से किन प्राणियों में बाह्य कान पाए जाते हैं ?
(A) मछली
(B) पक्षी
(C) साँप-छिपकली
(D) स्तनधारी
(E) मधुमक्खी
* उपचयन (ऑक्सीकरण oxidation) एक प्रक्रिया है, जिसमें परमाणु या आयन-
(A) इलेक्ट्रॉन लेता है
(B) इलेक्ट्रॉन देता है
(C) कोई परिवर्तन नहीं होता
(D) प्रोटोन देता है
(E) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* लाइकेन मिश्रित जीव है, जो बने होते हैं-
(A) कवक और जीवाणु से
(B) कवक और शैवाल से
(C) कवक और ब्रायोफाइटा से
(D) शैवाल और जीवाणु से
(E) जीवाणु और विषाणु से
* डॉ. जॉन कुरियन किस क्षेत्र से सम्बन्धित है ?
(A) पशुपालन
(B) दुग्ध विकास
(C) पादप रोग
(D) भौतिकी
(E) हृदय ट्रांसप्लाण्ट
* मृग-मरीचिका के दिखाई देने का कारण है प्रकाश का-
(A) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
(B) प्रकीर्णन
(C) व्यतिकरण
(D) अपवर्तन
(E) परावर्तन
* लौह निम्नलिखित में से किसमें अधिक मात्रा में उपलब्ध है ?
(A) फल शर्करा
(B) खाद्य शर्करा
(C) भूरी शर्करा
(D) गुड़
(E) चावल
* बैनाना रिसर्च स्टेशन निम्नलिखित स्थान में स्थित है-
(A) पटना
(B) नालंदा
(C) हरिहरपुर
(D) बाढ़
(E) समस्तीपुर
* पल्स रिसर्च सेन्टर है-
(A) मोकामा में
(B) दरभंगा में
(C) पूर्णिया में
(D) भागलपुर में
(E) छपरा में
* जीवोत्पत्ति (Origin of life) की दिशा में सर्वप्रथम किन कार्बनिक पदार्थों का निर्माण हुआ ?
(A) न्यूक्लिक अम्ल तथा अमीनो अम्ल
(B) प्रोटीन तथा न्यूक्लिक अम्ल
(C) यूरिया तथा न्यूक्लिक अम्ल
(D) यूरिया तथा अमीनो अम्ल
(E) अमीनो अम्ल तथा एसेटिक अम्ल
* विडाल परीक्षण किस रोग के लिए किया जाता है ?
(A) मलेरिया
(B) एड्स
(C) टायफायड
(D) पीत ज्वर
(E) कैंसर
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>