Bpsc gk notes in hindi-40

Bpsc gk notes in hindi-40

                              Bpsc gk notes in hindi-40

* निम्नलिखित में से कौनसी कमेटी मौलिक कर्तव्यों से सम्बन्धित है ?

(A) सथनाम कमेटी
(B) केलकर कमेटी
(C) धर कमेटी
(D) स्वर्ण सिंह कमेटी

* अपूर्वी चन्देला का सम्बन्ध है-

(A) क्रिकेट से
(B) शतरंज से
(C) निशानेबाजी से
(D) हॉकी सै

* कोशिकाद्रव्य, क्लोरोप्लास्ट एवं माइटोकॉन्ड्रिया के राइबोसोम्स क्रमश: हैं-

(A) 80S, 80S एवं 70S
(B) 80S, 705 एवं 70s
(C) सभी में 70s
(D) सभी में 80S

* कटी, जली एवं कच्ची सतहों पर कौनसे सूक्ष्मजीवी पनपते हैं ?

(A) बैसिलस सीरस
(B) सैलमोनैला टाइफाई
(C) क्लौस्ट्रीडियम बौट्यूलिनम
(D) स्टैफाइलोकोकाई

* गांधार कला शैली समन्वय है-

(A) भारतीय और पर्शियन कला का
(B) भारतीय और चीनी कला का
(C) भारतीय और तुर्क- अफगान कला का 24
(D) भारतीय और ग्रीक कला का

* निम्नलिखित में से किसको साहित्य में 2021 का नोबेल पुरस्कार दिया गया ?

(A) अब्दुलरज्जाक गुरनाह
(B) सुकुरो मानाब्ले
(C) डेविड मेकमिलन
(D) एवडेम पटापुटियन

* नाभिकीय रिएक्टर का वह अवयव जो श्रृंखला अभिक्रिया को नियंत्रित करता है

(A) मंदक
(B) शीतलक
(C) नियंत्रक छड़
(D) ईंधन

* पेले एक प्रसिद्ध खिलाड़ी था

(A) हॉकी में
(B) फुटबाल में
(C) बास्केटबाल में
(D) वॉलीबाल में

* कौनसा मंत्रालय खेल पुरस्कार के सम्मान से जुड़ा है ?

(A) गृह मंत्रालय
(B) युवा मामलों और खेल मंत्रालय
(C) भारतीय विश्वविद्यालय संघ
(D) विश्वविद्यालय अनुदान आयोग

* कौनसा क्षेत्र ‘स्वयम्’ पोर्टल से सम्बन्धित है ?

(A) शिक्षा
(B) उद्योग
(C) महिला सशक्तिकरण
(D) बीमा

* ऐसी समष्टि पोरस्परिक क्रिया जिसमें एक जाति को लाभ होता है और दूसरी को न लाभ होता है न हानि को क्या कहा जाता है ?

(A) परभक्षण
(B) सहोपकारिता
(C) परजीविता
(D) सहभोजिता

* भारत में चाय उत्पादन में प्रथम स्थान किस राज्य का है ?

(A) पश्चिम बंगाल
(B) असम
(C) कर्नाटक
(D) तमिलनाडु

* ओडोमीटर एक उपकरण है, जिसके द्वारा मापन किया जाता है

(A) शक्ति का
(B) ईंधन खपत का
(C) बल का
(D) दूरी का

* मराठा शासक, छत्रपति शिवाजी की राजधानी का नाम है

(A) रायगढ़
(B) पुणे
(C) सतारा
(D) कोंकण/

* किस देश के प्रधानमंत्री ने 15वीं पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता की ?

(A) वियतनाम
(B) रूस
AC) भारत
(D) नेपाल

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *