Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* बिहार के किस क्रान्तिकारी नेता ने 14 अप्रैल, 1929 को प्रथम नौजवान दिवस मनाने का ऐलान किया था ?
(A) ज्ञान सहाय
(B) राम सुभग सिंह
(C) भगत सिंह
(D) अजय घोष
* सूची-1 (राज्य) एवं सूची-II (2016-18 में मातृ मृत्यु अनुपात) को सुमेलित कीजिए और नीचे दिए गए कूटों में से सही कूट चुनिए-
सूची-I
(a) असम
(b) बिहार
(c) छत्तीसगढ़
(d) उत्तर प्रदेश
सूची-II
1. 159 प्रति एक लाख जीवित जन्म
2. 215 प्रति एक लाख जीवित जन्म
3. 197 प्रति एक लाख जीवित जन्म
4. 149 प्रति एक लाख जीवित जन्म
कूट :
(a) (b) (c) (d)
(A) 1 2 3 4
(B) 2 4 1 3
(C) 4 2 3 1
(D) 4 3 2 1
* जनगणना 2011 के आँकड़ों के अनुसार 0-18 वर्ष आयु वर्ग की जनसंख्या का कुल जनसंख्या से प्रतिशत कितना था ?
(A) 52%
(B) 48%
(C) 45%
(D) 38.9%
* निम्नलिखित में से कौनसा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का सही माप है ?
(A) सकल राज्य मूल्यवर्धन + उत्पादों पर कर + उत्पादों पर सब्सिडी
(B) सकल राज्य मूल्यवर्धन + उत्पादों पर कर – उत्पादों पर सब्सिडी
(C) सकल मूल्यवर्धन कर – उत्पादों पर कर – उत्पादों पर सब्सिडी
(D) सकल मूल्यवर्धन – उत्पादों पर कर + उत्पादों पर सब्सिडी
* वर्ष 2019-20 में बिहार का राजस्व अधिशेष सकल राजकोषीय घाटे (GFD) का कितना प्रतिशत था ?
(A) 43%
(B) 51%
(C) 5-7%
(D) 6-60%
* निम्नलिखित में से कौनसा कथन सत्य है ?
1. ब्याज अनुपात का आगणन ब्याज भुगतान और ब्याज प्राप्ति के अन्तर तथा कुल राजस्व और ब्याज
प्राप्ति के अन्तर के अनुपात के रूप में किया जाता है.
2. बिहार राज्य में हालिया वर्षों में ब्याज अनुपात निचले स्तर पर रहा है.
3. ब्याज अनुपात का उपयोग नई ऋण सेवा की राज्य सरकार की क्षमता को दर्शाता है.
सही कूट है-
(A) 1, 2 एवं 3 सभी
(B) 1 एवं 2 केवल
(C) केवल 1
(D) केवल 3
* निम्नलिखित में से कौनसा कथन बिहार राज्य में प्रमुख फसलों के उत्पादन में 2015-16 से 2019-20 के वर्षों की प्रवृत्ति के बारे में सही है ?
(A) बिहार राज्य में खाद्यान्नों का कुल उत्पादन वर्ष 2016-17 में रिकॉर्ड स्तर पर रहा है
(B) बिहार राज्य में खाद्यान्नों के कुल उत्पादन की वार्षिक चक्रवृद्धि पर 1.14% रही है
(C) कुल दलहन उत्पादन वर्ष 201617 के बाद से लगातार कम होता. गया है
(D) उपर्युक्त सभी
* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. महिला बेरोजगारी दर ग्रामीण बिहार में मात्र 14 प्रतिशत और शहरी बिहार में 119 प्रतिशत थी.
2. ग्रहरी बिहार में महिला श्रमिकों के लिए बेरोजगारी दर सम्पूर्ण भारत से अधिक थी.
सही कूट है-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 एवं 2 दोनों
(D) न 1 और न 2
* वर्ष 2021-22 के बजट में बिहार में निम्नलिखित में से कौनसे टीकाकरण की घोषणा की गई है ?
1. मुँह पका रोग
2. गलाघोंटू
3. लंगड़ी बुखार
4. पीपीआर रोग के विरुद्ध टीकाकरण
सही कूट है-
(A) केवल 1 एवं 2
(B) केवल 3 एवं 4
(C) केवल 1, 2 एवं 4
(D) 1, 2, 3 एवं 4 सभी
* कबीर अन्त्येष्टि अनुदान योजना किस राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) राजस्थान
(C) बिहार
(D) गुजरात
* बिहार राज्य सरकार द्वारा पहली बार ‘सात निश्चय योजना किस वर्ष प्रारम्भ की गई ?
(A) 2015
(B) 2016
(C) 2017
(D) 2018
* बिहार में निम्नलिखित में से किस उत्पाद को भौगोलिक संकेतक (GI Tag) 28 मार्च, 2018 में प्रदान किया गया ?
1. शाही लीची
2. कटरनी चावल
3. जरदालू आम
4. मगही पान
सही कूट है
(A) 1, 2, 3 एवं 4 सभी
(B) 1, 2 एवं 3 केवल
(C) 2, 3 एवं 4 केवल
(D) केवल 1
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>