Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* स्वच्छ गाँव समृद्ध गाँव किस राज्य की योजना है ?
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) छत्तीसगढ़
(D) बिहार
* किस राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी शहरों एवं महत्वपूर्ण नदी घाटों पर विद्युत् शवदाह गृह सहित मोक्षधाम का निर्माण कराए जाने का निर्णय 2021-22 में लिया है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) हरियाणा
(C) बिहार
(D) गुजरात
* बिहार राज्य सरकार के बजट 202122 में बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबन्धन हेतु निम्नलिखित में से कौनसी घोषणा नहीं की गई है ?
(A) कॉल सेन्टर और मोबाइल एप की सहायता से घर के द्वार पर पशुओं की चिकित्सा की सुविधा
(B) टेलीमेडिसिन से पशु अस्पतालों को जोड़ा जाना
(C) देशी गोवंश संरक्षण
(D) पशुओं का सार्वभौमिक टीकाकरण
* बाल हृदय योजना बिहार में किस वर्ष शुरू की गई ?
(A) 2017-18
(B) 2018-19
(C) 2020-21
(D) 2021-22
* निम्नलिखित में से किस कार्यक्रम को सात निश्चय 2.0 में शामिल नहीं किया गया है ?
(A) विदेशों में शिक्षा प्राप्ति हेतु जाने वाले विद्यार्थियों के लिए डिजिटल काउन्सलिंग सेण्टर की स्थापना
(B) राज्य के बाहर काम करने वाले श्रमिकों का पंचायत वार डाटाबेस तैयार करना
(C) पूर्व प्राथमिक विद्यालयों एवं प्राथमिक विद्यालयों में अध्ययनरत् बच्चों को पेट के कीड़े मारने की दवाई पिलाया जाना
(D) केन्द्र सरकार के सहयोग से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर दलहनों की खरीद की व्यवस्था करना
* वर्ष 2021-22 के बजट में बिहार राज्य में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए कौनसा निर्णय लिया गया है ?
1. गंगा नदी के किनारे के 13 जिलों को मिलाकर जैविक गलियारा स्थापित किया जाना.
2. सहकारी समितियों एवं कृषक उत्पादक कम्पनी के रूप में निबंधित किसानों को जैविक खेती के लिए
₹ 11.500 प्रति एकड़ के हिसाब से प्रेम सहायता राशि का भुगतान सीधे किसानों के खाते में,
3. किसानों को निःशुल्क जैविक प्रमाणीकरण की सुविधा राज्य सरकार द्वारा
सही कूट है-
(A) केवल 1 एवं 2
(B) केवल 2
(C) केवल 2 एवं 3
(D) 1, 2 एवं 3 सभी
* बिहार राज्य में मुख्यमन्त्री बागंदानी मिशन के अन्तर्गत निम्नलिखित में से कौनसी पहले की गई हैं ?
1. मखाना विकास.
2. सहजन क्षेत्र का विकास
3. शेडनेट में पान की खेती
4. बाग उत्थान कार्यक्रम
5. बिहार राज्य उद्यानिक उत्पाद विकास योजना
सही कूट है-
(A) 1, 2, 3, 4 एवं 5 सभी
(B) 1, 2, एवं 5 केवल
(C) केवल 4 एवं 5
(D) केवल 3, 4, एवं 5
* तत्वों के आधुनिक वर्गीकरण का श्रेय निम्न को जाता है
(A) मेण्डलीफ
(B) मोजलै
(C) मेयर
(D) डोबेराइनर
* पुराने तेल चित्रों के रंगों को फिर से उभारने के काम में आता है
(A) नाइट्रिक अम्ल
(B) हाइड्रोजन परॉक्साइड)
(C) बेंजीन
(D) क्लोरोपीन
* फूलों के अध्ययन को कहते हैं
(A) फेनोलॉजी
(B) एन्थोलॉजी
(C) एग्रास्टोलॉजी
(D) पैलीनोलॉजी
* द्रव का अणुभार बढ़ने से उसकी श्यानता
(A) बढ़ेगी
(B) घटेगी
(C) कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>