Bpsc gk notes in hindi-41
Bpsc gk notes in hindi-41
Bpsc gk notes in hindi-41
* बुत्रस घाली संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव कहाँ के हैं ?
(A) क्यूबा
(B) जिम्बाब्बे
(C) नाइजीरिया
(D) मिस्र
नोट्स- मिस्र के राजनयिक बुत्रस घाली जनवरी 1992 से दिसम्बर 1996 तक एक सम्पूर्ण कार्यकाल
के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव रहे। तदन्तर घाना के कोफी अन्नान जनवरी 1997 से दिसम्बर 2006
तक दो सम्पूर्ण कार्यकाल के लिए संयुक्त राष्ट्र महासचिव रहे। वर्तमान में संयुक्त राष्ट्रसंघ के महासचिव
बान की मून हैं, जो दक्षिण कोरिया के निवासी हैं। ये 1 जनवरी 2007 से नियुक्त हुए हैं। यह उनका
दूसरा कार्यकाल है।
* पूर्व सोवियत संघ का कौन-सा पहला गणराज्य था जिसने अपने को स्वतंत्र घोषित किया ?
(A) रूस
(B) एस्टोनिया
(C) लिथुआनिया
(D) यूक्रेन
नोट्स- 1991 में बोरिस येल्तसिन रूसी गणराज्य के राष्ट्रपति नियुक्त हुए । मिखाइल गोर्वाच्योव के
इस्तीफे के साथ ही सोवियत संघ का विघटन हो गया। सबसे पहले लिथुआनिया एस्टोनिया
तथा लाटविया स्वतंत्र हो गये। इसके बाद सोवियत संघ 15 राष्ट्रों में बंट गया जिनमें से 11
राष्ट्रों ने मिलकर स्वतंत्र राष्ट्रकुल का गठन किया।
* 1992 के प्रारंभ में स्विट्जरलैंड का ‘डाबोस’ किसलिए खबरों में था ?
(A) विश्व आर्थिक मंच की मेजबानी के लिए
(B) विदेश मंत्रियों की यूरोपीय आर्थिक समुदाय की बैठक की मेजबानी के लिए
(C) शीतकालीन ओलम्पिक के प्रर्दशन के लिए
(D) भारत सप्ताह आयोजित शुरू करने के लिए
नोट्स- स्विस नगर डाबोस विश्व आर्थिक मंच (WEF) के प्रत्येक वर्ष शिखर सम्मेलन के आयोजन
के लिए विश्व परिदृश्य में चर्चित रहता है.
* क्षेस (SAARC) आन्दोलन शुरू करने का उद्देश्य था.
(A) एक-दूसरे के मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना
(B) सैनिक संधि
(C) वैज्ञानिक और सांस्कृतिक आदान प्रदान
(D) क्षेत्रीय सहयोग
नोट्स- दक्षिण एशिया में एकता व सहयोग के लिए 1985 में ढाका में सार्क (दक्षेस) की स्थापना की गई.
* शांति निरस्त्रीकरण और विकास के लिए वर्ष 1991 का इंदिरा गाँधी पुरस्कार दिया गया है-
(A) कुर्त बाल्दहीम को
(B) चांसलर कोल को
(C) सैम नुजोमा को
(D) नेल्सन मण्डेला को
नोट्स- शांति, निरस्त्रीकरण और विकास के लिए वर्ष 1991 का इन्दिरा गाँधी अन्तर्राष्ट्रीय पुरस्कार
वास्तव में राजीव गाँधी को दिया गया था, लेकिन उत्तर विकल्पों में राजीव गाँधी का नाम
उल्लिखित नहीं है। इसलिए यह प्रश्न वर्ष 1990 के पुरस्कार के लिए संदर्भित है। 1990 ई.
का यह पुरस्कार नामीबिया (अफ्रीकी देश) के राष्ट्रपति सैम नुजोमा को दिया गया था।
* मदर टेरेसा के द्वारा स्थापित धर्म संघ कहलाता है-
(A) सिस्टर्स ऑफ चैरिटी
(B) मिशनरीज ऑफ चैरिटीं
(C) ऑर्गेनाइजेशन ऑफ लव
(D) चैरिटी फॉर ऑल
नोट्स- मदर टेरेसा ने ‘मिशनरीज ऑफ चैरिटी’ की स्थापना कोलकाता में की थी। वर्तमान में
मिशनरीज ऑफ चैरिटी की मुखिया सिस्टर निर्मला हैं।
* पंचशील की मुख्य विशेषता क्या है ?
(A) निर्गुटता (Non-alignment )
(B) आर्थिक सहयोग एवं विकास
(C) सांस्कृतिक सम्बंधों का विकास
(D) देशों के मध्य मित्रता और शांतिपूर्ण अस्तित्व
नोट्स- ‘पंचशील’ की मुख्य विशेषता दोनों देशों के मध्य मित्रता और शान्तिपूर्ण सह-अस्तित्व का
विकास है। चीनी प्रधानमंत्री चाऊ-ए-लाई एवं पं. जवाहर लाल नेहरू ने बिजिंग में वार्ता के पश्चात्
29 अप्रैल, 1954 को एक संयुक्त विज्ञप्ति जारी की जिसमें पांच सिद्धान्त बताए गये। यही पंचशील
सिद्धान्त कहलाता है
(1) एक-दूसरे की प्रादेशिक अखण्डता एवं सम्प्रभुता का आदर,
(2) परस्परिक अनाक्रमण का आश्वासन,
(3) एक-दूसरे के आन्तरिक मामलों के प्रति अहस्तक्षेप की नीति,
(4) समानता व पारस्परिक सहयोग,
(5) शांतिपूर्ण सहअस्तित्व ।
* प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक ‘सत्यजीत रे’ को हाल ही में निम्नलिखित पुरस्कार मिला है-
(A) दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
(B) सर्वश्रेष्ठ भारतीय फिल्म पुरस्कार
(C) जीवन भर की उपलब्धियों का विशेष ‘ऑस्कर’ पुरस्कार
(D) पद्म विभूषण
नोट्स- वर्ष 1992 में भारत के ख्यातिनाम फिल्मकार सत्यजीत रे को फिल्म जगत के संवर्धन में
उनके अतिविशिष्ट योगदान को सम्मानित करते हुए जीवन भर की उपलब्धियों (लाइफ
टाईम एचीवमेंट) के लिए विशेष ऑस्कर पुरस्कार से सम्मानित किया गया ऑस्कर
पुरस्कार पाने वाले सत्यजीत रे पहले भारतीय हैं ।
* बछेन्द्री पाल निम्न क्षेत्र में एक सुपरिचित नाम है-
(A) खेल-कूद में
(B) संगीत में
(C) नृत्य में
(D) पर्वतारोहण में
नोट्स-कुमारी बछेन्द्रीपाल माउंट एवरेस्ट पर चढ़नेवाली प्रथम भारतीय महिला है।
* 1992 में घोषित गणतंत्रता दिवस के पुरस्कारों में ‘भारत रत्न पुरस्कार दिया गया-
(A) जे. आर. डी. टाटा को केवल
(B) राजीव गाँधी को केवल
(C) सुभाष चन्द्र बोस को केवल
(D) जे. आर. डी. टाटा और सुभाष चन्द्र बोस दोनों को
नोट्स- वर्ष 1992 में गणतंत्र दिवस समारोह के तहत घोषित भारत रत्न पुरस्कारों के तहत् मूल रूप
से नेताजी सुभाष चन्द्रबोस को मरणोपरांत तथा ख्यातिलब्ध उद्योगपति जे आर डी टाटा दोनों
को ही भारत रत्न से अलंकृत किये जाने की औपचारिक घोषणा की गई थी, लेकिन नेताजी के
परिजनों ने यह अलंकरण स्वीकार करने से मना कर दिया। इसी वर्ष बाद में महान राजनेता
एवं भारत के शिक्षा मंत्री रहे मौलाना अबुल कलाम आजाद को मरणोपरांत तथा ख्यातिलब्ध
फिल्मकार सत्यजीत रे को भी भारत रत्न से अलंकृत किया गया।
* विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के अध्यक्ष है-
(A) प्रो. यशपाल
(B) प्रो. रजनी कोठारी
(C) प्रो. के एन. खन्ना
(D) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (U.G.C.) के वर्तमान अध्यक्ष वेद प्रकाश हैं।
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>