Upsc gk notes in hindi-87
Upsc gk notes in hindi-87
Upsc gk notes in hindi-87
परिच्छेद-40
अनुसंधान को प्रोत्साहित करना किसी विश्वविद्यालय के कार्यों में से एक है. समकालीन विश्वविद्यालयों
ने अनुसंधान को प्रोत्साहित क्रिया है, न केवल उन मामलों में जहाँ अनुसंधान आवश्यक है, बल्कि सभी
प्रकार के पूर्ण अलाभकर विषयों में भी. वैज्ञानिक अनुसंधान संभवतः कभी भी पूरी तरह मूल्यहीन नहीं
होता. यह जितना भी मूर्खतापूर्ण और महत्वहीन लगे अनुसंधानकर्ताओं का श्रम जितना भी यांत्रिक और
अबौद्धिक हो, एक ऐसा मौका हमेशा ही रहता है कि प्रतिभा के अन्वेषक के लिए उसके परिणाम महत्व
के हो, जो प्रेरणाहीन. किन्तु मेहनती अनुसंधानकर्ताओं द्वारा अपने लिए एकत्रित तथ्यों को किसी सारभूत
सामान्यीकरण के आधार के रूप में इस्तेमाल कर सके, किन्तु जहाँ अनुसंधान मौलिक नहीं है और सिर्फ
विद्यमान सामग्रियों को फिर से व्यवस्थित करने के रूप में बना है. जहाँ इसका उद्देश्य वैज्ञानिक न होकर
साहित्यिक या ऐतिहासिक है, तो यह आशंका कि यह पूरा कार्य निरर्थक बन कर रह जाए.
* वैज्ञानिक अनुसंधान के बारे में लेखक की पूर्वधारणा यह है कि-
(A) यह कभी भी बहुत मूल्यवान नहीं होता
(B) यह कभी-कभी बहुत मूल्यवान होता है
(C) यह कभी भी कुछ-न-कुछ मूल्य के बिना नहीं होता
(D) यह हमेशा ही बहुत मूल्यवान होता है
* लेखक के अनुसार-
(A) किसी प्रबुद्ध अन्वेषक के लिए बहुत से अनुसंधान परिणाम महत्व के नहीं हो सकते
(B) किसी प्रबुद्ध अन्वेषक के लिए कोई भी अनुसंधान परिणाम हमेशा ही महत्व का होता है
(C) किसी प्रबुद्ध अन्वेषक के लिए कोई भी अनुसंधान परिणाम महत्व का हो सकता है
(D) किसी प्रबुद्ध अन्वेषक के लिए कोई भी अनुसंधान परिणाम हमेशा ही कुछ महत्व का होना चाहिए
परिच्छेद-41
बाढ़ और सूखे की समस्याओं का सबसे अच्छा समाधान कैसे किया जा सकता है कि नुकसान कम-से-कम
हों और तंत्र लचीला बन जा ? इस प्रसंग में एक महत्वपूर्ण बिन्दु, जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए, वह यह
है कि भारत में 120 दिनों (जून से सितम्बर तक) के दौरान ‘अत्यधिक’ (वार्षिक वर्षा का 75%) जल प्राप्त
होता है और शेष 245 दिनों के दौरान ‘अत्यल्प’ जल प्राप्त होता है. जलउपलब्धता की इस विषम स्थिति को
इस तरह प्रबंधित और विनियमित किया जाना है, ताकि वर्ष भर जल का उपभोग बना रहे.
* निम्नलिखित में से कौनसा एक व्यावहारिक तर्कसंगत और टिकाऊ समाधान को सर्वोत्तम रूप प्रतिबिम्बित करता है ?
(A) पूरे देश में कंक्रीट की विशाल भण्डारण टंकियों और नहरों का निर्माण
(B) फसल लेने के स्वरूपों और कृषि प्रथाओं में बदलाव लाना
(C) पूरे देश में नदियों को आपस में
(D) बाँधों और जलभरों के जरिए जल का सुरक्षित भण्डार (बफर) रखना
* यदि 15x14x13 x… 3m xn x3 x 2 x 1 =3 पर पवार m x n जहाँ m और n धनात्मक पूर्णांक हैं, तो m का महत्तम मान क्या है ?
(A) 7
(B) 6
(C) 5
(D) 4
* अनुक्रम 2, 12, 36, 80, 150, X में X का मान क्या है ?
(A) 248
(B) 252
(C) 258
(D) 262
* एक शून्येतर अंक, अंग्रेजी वर्णमाला से एक स्वर और एक व्यंजन (कैपीटल में) पासवर्ड बनाने में इस तरह प्रयुक्त किए जाने हैं कि हर पासवर्ड स्वर से शुरू हो और व्यंजन पर समाप्त हो ऐसे कितने पासवर्ड बनाए जा सकते है ?
(A) 105
(B) 525
(C) 945
(D) 1050
* किसी मेज पर 9 प्याले इस तरह सजाकर रखे हैं कि उनकी पंक्तियों और कॉलमों की संख्या समान है. इनमें से 6 प्यालों में कॉफी और 3 प्यालों में चाय है इन्हें कितनी प्रकार से इस तरह रखा जा सकता है कि प्रत्येक पंक्ति में कम-से-कम एक कॉफी का प्याला हो ?
(A) 18
(B) 27
(C) 54
(D) 81
* तीन क्रमागत पूर्णांकों का योग उनके गुणनफल के बराबर हो, ऐसी कितनी संभावनाएं हो सकती हैं ?
(A) केवल एक
(B) केवल दो
(C) केवल तीन
(D) ऐसी कोई संभावना नहीं है
* 0-XY रूप की कितनी संख्याएं हैं, जहाँ x और Y भिन्न शून्येतर अंक हैं ?
(A) 72
(B) 81
(C) 90
(D) 100
* A, B, C का औसत भार 40 किग्रा है B, D, E का औसत भार 42 किग्रा है और F का भार B के भार के बराबर है A, B, C, D, E और F का औसत भार क्या है ?
(A) 40.5 किग्रा
(B) 40.8 किग्रा
(C) 41 किया
(D) निर्धारित नहीं किया जा सकता, क्योंकि आँकड़े अपर्याप्त हैं
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>