Upsc gk notes in hindi-86

Upsc gk notes in hindi-86

                            Upsc gk notes in hindi-86

                                         परिच्छेद-38

अधिकांश लोग, जो अपनी जरूरतों के लिए पर्याप्त धन संचित करने में असफल रहते हैं, सामान्य
तौर पर दूसरों की राय से आसानी से प्रभावित हो जाते हैं वे अपने लिए सोचने का काम समाचार
-पत्रों और गोडिये पड़ोसियों पर छोड़े रहते हैं राय पृथ्वी पर सबसे सस्ती वस्तु है हर किसी के पास
किसी के भी चाहने पर देने के लिए जो भी उन्हें मानने को तैयार हो राय का जखीरा तैयार रहता है
जब आप किसी निर्णय पर पहुँचते समय लोगों की राय से प्रभावित होते हैं, तो आप किसी भी उपक्रम
में सफल नहीं हो सकेंगे.

* इस परिच्छेद से निम्नलिखित में से क्या उपलक्षित है ?

 (A) अधिकांश लोग अपनी जरूरतों के लिए धन संचित नहीं करते
(B) अधिकांश लोग अपनी जरूरतों के लिए धन संचित करने में कभी असफल नहीं रहते
(C) ऐसे लोग भी हैं जो अपनी जरूरतों के लिए धन संचित करने में असफल रह जाते हैं
(D) धन संचित करने की कोई जरूरत नहीं है

* इस परिच्छेद का मुख्य विचार क्या है ?

(A) लोगों को दूसरों की राय से प्रभावित नहीं होना चाहिए
(B) लोगों को यथासम्भव अधिकाधिक धन संचित करना चाहिए
(C) लोगों को न तो राय देनी चाहिए, न ही लेनी चाहिए
(D) लोग किसी भी उपक्रम में सफल हो जाएंगे, अगर वे कोई भी राय बिलकुल न लें

                                    परिच्छेद-39

“सामाजिक व्यवस्था एक पवित्र अधिकार है, जो अन्य सभी अधिकारों का आधार है. तथापि, यह
अधिकार प्रकृति से नहीं आता और इसलिए इसको परिपाटियों पर आधारित होना चाहिए.”

* उपर्युक्त परिच्छेद का सन्दर्भ लेते हुए निम्नलिखित कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?

1. परिपाटियाँ मनुष्य के अधिकारों के स्रोत हैं.
2. मनुष्य के अधिकारों का केवल तभी प्रयोग किया जा सकता है,
जब एक सामाजिक व्यवस्था हो नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

* दो उम्मीदवारों X और Y ने एक निर्वाचन में भाग लिया 80% लोगों ने मतदान किया और कोई अवैध मत नहीं हुआ NOTA (उपर्युक्त में से कोई नहीं) का विकल्प नहीं था. मतदान में पड़े कुल मतों का 56% मत X को मिला और वह 1440 मतों से जीत गया मतदाता सूची में मतदाताओं की कुल कितनी संख्या है ?

(A) 15000
(B) 12000
(C) 9600
(D) 5000

* 1000 से बड़ी वह लघुतम संख्या कौनसी है, जिसे 6. 9. 12. 15. 18 में से किसी एक से भी विभाजित करें, तो शेषफल 3 बचे ?

(A) 1063
(B) 1073
(C) 1083
(D) 1183

* मान लीजिए  P दो अंको की एक संख्या है और q उन्हीं अंकों को उलटे क्रम में लिखने से बनी संख्या है यदि p x q = 2430. तो P और q के बीच का अन्तर क्या है ?

(A) 45
(B) 27
(C) 18
(D) 9

* दो धनपूर्ण संख्याओं p और q के बारे में जो इस प्रकार हैं कि P अभाज्य और q भाज्य संख्या है, निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

 1. p x q विषम संख्या हो सकती है.

2. q/p अभाज्य संख्या हो सकती है.
3. p + q अभाज्य संख्या हो सकती है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसे सही है ?
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2 और 3
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3

* निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

अपराह्न 3 : 16 बजे और अपराह्न 3 : 17 बजे के बीच घड़ी की घण्टे की सूई और मिनट की
            सूई एक साथ मिलती है
अपराह्न 4:58 बजे और अपराह्न 459 बजे के बीच घड़ी की मिनट की सूई और सेकण्ड की
            सूई एक साथ मिलती है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो। और न ही 2

* X और Y दो पात्र हैं X में 100 मिली दूध है और Y में 100 मिली पानी X में से 20 मिली दूध निकालकर Y में डाला जाता है. इन्हें अच्छी तरह मिलाकर Y का 20 मिली मिश्रण निकालकर वापस X मिलाया जाता है यदि X में दूध का अनुपात m से निर्दिष्ट होता है और Y में जल का अनुपात n से निर्दिष्ट होता में है, तो निम्नलिखित में से कौनसा एक सही है ?

(A) mn
(B) m > n
(C) m < n
(D) अपर्याप्त आँकड़ों के कारण निर्धारित नहीं किया जा सकता

* कोई वृत्तारेख किसी गृहस्थी में पाँच भिन्न मदों A, B, C, D और E पर हुआ व्यय बताता है. यदि B, C, D और E क्रमश: 90° 50°, 45° तथा 75° के संगत हो, तो मद A पर व्यय का प्रतिशत कितना है ?

(A) 112 /9
(B) 125/6
(C) 155/9
(D)250/9

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *