Upsc gk notes in hindi-85

Upsc gk notes in hindi-85

                              Upsc gk notes in hindi-85

                                           परिच्छेद-36

किसी आर्थिक संगठन में मानव को मशीनों की उत्पादकता से लाभान्वित होने का अवसर मिले तो
यह उसे फुरसत के बहुत अच्छे जीवन की ओर ले जा सकती है और बौद्धिक गतिविधियों तथा रुचियाँ
रखने वाले लोगों को छोड़कर मानव के लिए अधिक फुरसत उबाऊ हो सकती है. अगर फुरसत में जीने
वाली जनसंख्या को खुश रहना है, तो इसे आवश्यक रूप से शिक्षित जनसंख्या होनी चाहिए, और आनन्द
लेने की दृष्टि से तथा साथ-ही-साथ तकनीकी ज्ञान की प्रत्यक्ष उपादेयता की दृष्टि से शिक्षित होनी चाहिए.

* निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक इस परिच्छेद के अन्तर्निहित स्वर को सर्वोत्तम रूप में प्रतिबिम्बित करता है ?

(A) केवल शिक्षित जनसंख्या ही आर्थिक प्रगति के लाभों का सर्वोत्तम उपयोग कर सकती है.
(B) सभी आर्थिक विकास का लक्ष्य फुरसत का निर्माण होना चाहिए.
(C) किसी देश की शिक्षित जनसंख्या में वृद्धि इसके लोगों को उनमें खुशी की वृद्धि की
      ओर ले जाती है.
(D) मशीनों के उपयोग को प्रोत्साहित करना चाहिए, ताकि इससे फुरसत में जीने वाली बड़ी
     जनसंख्या का सृजन हो

                                       परिच्छेद-37

* अगर उपहार अब, जबकि हम बड़े हो चुके हैं, हममें कम रोमांच पैदा करते हैं, तो शायद यह इसलिए
है कि हमारे पास पहले से ही बहुत कुछ है या शायद यह इसलिए है कि हम देने के आनन्द की पूर्णता
को.. और इसके साथ ही पाने के आनन्द की पूर्णता को भी खो चुके हैं. बच्चों के डर पैने होते हैं. उनके
दुःख तीव्र होते हैं, लेकिन वे बहुत आगे तक या बहुत पीछे तक नहीं देख पाते उनके आनन्द स्पष्ट और
पूर्ण होते हैं, क्योंकि अभी उन्होंने हर विचारार्थ विषय पर हमेशा किन्तु जोड़ना नहीं सीखा है, सम्भवतः
हम अत्यधिक सावधान अत्यधिक आशंकित अत्यधिक संशयी है. शायद हमारी कुछ परेशानियाँ घट
जाएँ अगर हम उनके विषय में कम सोचें और अपने मार्ग में आने वाली खुशी का आनन्द अधिक
एकनिष्ठ होकर उठाएं.

* इस परिच्छेद का सन्दर्भ लेते हुए निम्नलिखित कथनों में से कौनसा एक सही हैं ?

(A) वयस्कों के लिए उपहारों से रोमांचित महसूस करना सम्भव नहीं है.
(B) उपहारों से वयस्कों के कम रोमांचित महसूस करने के एक अधिक कारण हो सकते हैं.
(C) लेखक को यह पता नहीं है कि वयस्क उपहारों से कम रोमांचित क्यों महसूस करते हैं.
(D) वयस्कों में प्रेम करने या प्रेम किए जाने के आनन्द को महसूस करने की कम क्षमता होती है.

* इस परिच्छेद का लेखक किसके विरुद्ध है ?

(A) अतीत और भविष्य के बारे में अत्यधिक चिन्ता करना
(B) उपहारों के बारे में सोचने की आदत के वशीभूत होना
(C) नई चीजों से रोमांचित न होना
(D) केवल आंशिक रूप में आनन्द देना या प्राप्त करना

* मान लीजिए A, B और C शून्येतर हैं और भिन्न अंकों को निरूपित करते हैं. मान लीजिए AB और C से बिना किसी अंक को दुबारा प्रयोग किए, बनी 3- अंक की सभी सम्भव संख्याओं का योग X है.

निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. x का 4-अंकीय लघुतम मान 1332 है
2. X का 3-अंकीय महत्तम मान 888 है
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

* एक संख्या-आधारित ताला है, जिसके लिए 3-अंक की वैयक्तिक अभिज्ञान संख्या (पिन) है. पिन में 1 से 7 तक अंक हैं. कोई अंक दोबारा नहीं आता पिन के अंक बाएं से दाहिने तरफ घटते हुए क्रम में हैं, पिन के किन्हीं दो अंकों के बीच कम-से-कम 2 का अन्तर है अधिकतम कितने प्रयासों में पिन का निश्चित पता लगाया जा सकता है ?

(A) 6
(B) 8
(C) 10
(D) 12

* किसी वृत्त पर एक समान दूरी वाले आत बिन्दु है. इन बिन्दुओं को शीर्ष और व्यास को एक भुजा लेकर कितने समकोण त्रिभुज खींचे जा सकते हैं ?

(A) 24
(B) 16
(C) 12
(D) 8

* 24 पुरुष और 12 महिलाएं एक काम को 30 दिनों में पूरा कर सकते हैं. 12 पुरुष और 24 महिलाएं उसी काम को कितने दिनों में पूरा करेंगे ?

(A) 30 दिन
(B) 30 से अधिक दिन
(C) 30 से कम दिन या 30 से अधिक दिन
(D) कोई निष्कर्ष निकालने के लिए आँकड़े अपर्याप्त हैं

* 91 x 92x93x94×95x96x97 x 98 x 99 को 1261 से भाग देने पर शेषफल क्या होगा ?

(A) 3
(B) 2
(C) 1
(D) 0

* 20 सेमी लम्बी और 8 सेमी चौड़ी आयताकार चादर के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए

1. इस चादर को ठीक-ठीक 4 वर्गाकार चादरों में काटना सम्भव है.
2. इस चादर को समान क्षेत्रफल वाले 10 त्रिभुजाकार चादरों में काटना संभव है.
उपर्युक्त कथनों में से कौनसा/से सही है/हैं ?
(A) केवल
(B) केवल 2 Z
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2

* जब एक संख्या X का 70% एक अन्य संख्या Y में जोड़ा जाता है, तो उनका योग Y के मान का 165% हो जाता है. जब संख्या X  का 60% एक अन्य संख्या Z में जोड़ा जाता है, तो उनका योग Z के मान का 165% हो जाता है. निम्नलिखित में से कौनसा एक सही है ?

(A) 7<x < y
(B) x<y<:
(C) y<x< :
(D) :< y <x

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *