Upsc gk notes in hindi-84
Upsc gk notes in hindi-84
Upsc gk notes in hindi-84
परिच्छेद-34
पिछली दो या तीन पीढ़ियों व्यक्तियों की सतत् बढ़ती हुई संख्या मनुष्यों की तरह नहीं वरन केवल
कामगारों की तरह जीवन जीती रही है अत्यधिक मात्रा में श्रम करना आज समाज के हर क्षेत्र में
एक नियम बन गया है, जिसका परिणाम यह हुआ है कि व्यक्ति में आध्यात्मिक तत्त्व की सम्पन्नता
नहीं हो पाती है. वह अपने थोड़े से अवकाश-समय को किसी गम्भीर गतिविधि में लगाने में अत्यधिक
कठिनाई मेहसूस करता है. वह मनन करना नहीं चाहता; या यदि वह चाहे तो कर भी नहीं पाता वह
तलाश करता है, पर आत्मोन्नति की नहीं बल्कि मनोरंजन की, जो उसे इस लायक बनाता है कि वह
मानसिक रूप से खाली हो और अपनी सामान्य गतिविधियों को भूल जाए इसलिए हमारे युग की
तथाकथित संस्कृति, नाट्यकला की अपेक्षा चलचित्र पर गम्भीर साहित्य की अपेक्षा समाचार-पत्रों,
पत्रिकाओं और अपराधकथाओं पर अधिक आधारित है.
* यह परिच्छेद इस विचार पर आधारित है की-
(A) मनुष्य को कठिन श्रम नहीं करना चाहिए
(B) हमारे युग की सबसे बड़ी बुराई अत्यधिक कार्य तनाव है
(C) मनुष्य अच्छी तरह मनन नहीं कर सकता
(D) मनुष्य अपने आध्यात्मिक कल्याण का ध्यान नहीं रख सकता
* मनुष्य आत्मोन्नति की तलाश नहीं करता क्योंकि-
(A) वह बौद्धिक रूप से सक्षम नहीं है
(B) उसके पास इसके लिए समय नहीं है
(C) उसे भौतिकवाद ने विभ्रमित कर दिया है
(D) उसे मनोरंजन प्रिय है और वह मानसिक रूप से खाली है
परिच्छेद-35
भारत में शुरू हो जनांकिकीय लाभांश का अवसर, जो चुका है और जिसके और कुछ दशकों तक चलने
की सम्भावना है. एक बहुत सम्भावना- समय पर जनांकिकीय लाभांश बुनियादी तौर पर कार्यकारी आयु
जनसंख्या में स्फीति है, जिसका विलोमतः अर्थ है कि अति युवा और अति वृद्ध आयु का सापेक्ष अनुपात
कुछ समय के लिए गिरावट पर रहेगा. आयरलैण्ड और चीन के अनुभव से हम जानते हैं कि यह ऊर्जा
का स्रोत और आर्थिक संवृद्धि का इंजन हो सकता है. जनांकिकीय लाभांश की प्रवृत्ति किसी देश की
बचत दर को बढ़ाने की होती है, क्योंकि किसी भी देश में कार्यकारी आयु जनसंख्या ही मुख्य बचतकर्ता
होती है और चूँकि बचत दर संवृद्धि का महत्वपूर्ण चालक होती है, इससे हमारी संवृद्धि दर को बढ़ाने
में मदद मिलनी चाहिए तथापि, जनांकिकीय लाभांश के लाभ कार्यकारी आयु जनसंख्या की गुणता पर
निर्भर होते हैं और इसका निहितार्थ है शिक्षा, कौशल-अर्जन और मानव पूंजी की महत्ता का स्मरण
दिलाना.
* जब जनांकिकीय लाभांश शुरू हो जाता है, तब किसी देश में निम्नलिखित में से क्या अवश्य घटित होगा/ होंगे ?
1. निरक्षर लोगों की संख्या घटेगी
2. अति वृद्ध और अति युवा आयु का अनुपात कुछ समय के लिए घटेगा
3. जनसंख्या वृद्धि दर शीघ्र स्थिर हो जाएगी.
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1 और 2
(B) केवल 2
(C) केवल 1 और 3
(D) 1, 2 और 3
* इस परिच्छेद का सन्दर्भ लेते हुए निम्नलिखित में से कौनसा/से अनुमान निकाला जा सकता है/निकाले जा सकते हैं ?
1. जनांकिकीय लाभांश किसी देश के लिए तेजी से इसकी आर्थिक संवृद्धि दर बढ़ाने के लिए एक अनिवार्य दशा है
2. उच्च शिक्षा की उन्नति किसी देश के लिए तेजी से इसकी आर्थिक संवृद्धि बढ़ाने के लिए एक अनिवार्य दशा है
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए-
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) 1 और 2 दोनों
(D) न तो 1 और न ही 2
* पाँच मित्र P Q X Y और Z ने कुछ नोटबुक खरीदीं संगत सूचनाएं नीचे दी गई है
1. x ने जितनी नोटबुक खरीदी उससे 8 अधिक नोटबुक Z ने खरीदी
2 P और Q ने मिलकर 21 नोटबुक खरीदी
3. P ने जितनी नोटबुक खरीदीं उससे 5 कम नोटबुक Q ने खरीदी
4. X और Y ने मिलकर 28 नोटबुक खरीदी
5. X मे जितनी नोटबुक खरीदी उससे 5 अधिक नोटबुक P ने खरीदी.
यदि प्रत्येक नोटबुक की कीमत ₹ 40 है तो सभी नोटबुक की कुल लागत कितनी है ?
(A) ₹ 2.600
(B) ₹2,400
(C) ₹ 2,360
(D) ₹ 2,320
* कोई व्यक्ति घर से 14:30 बजे निकला और यात्रा कर गाँव पहुँचा, तब गाँव की घड़ी ने 15 15 बजे का समय दिखाया वहाँ 25 मिनट रुककर, वह पहले वाले मार्ग की अपेक्षा 1.25 गुना लम्बे मार्ग से दोगुनी चाल से यात्रा कर 16 : 00 बजे अपने घर पहुँचा. घर की घड़ी की तुलना में गाँव की घड़ी-
(A) 10 मिनट धीमी है
(B) 5 मिनट धीमी है
(C) 10 मिनट तेज है
(D) 5 मिनट तेज है
* एक व्यक्ति X कुछ कलमें छः बच्चों A. B, C, D, E और F में बाँटना चाहता है. यदि A को मिली कलमों की संख्या B को मिली कलमों की संख्या की दोगुनी, C को मिली कलमों की संख्या की तीन गुनी, D को मिली कलमों की संख्या की चार गुनी, E को मिली कलमों की संख्या की पाँच गुनी और F को मिली कलमों की संख्या की छः गुनी हो तो X को न्यूनतम कितनी कलम खरीदनी चाहिए कि हर एक को मिली कलमों की संख्या सम संख्या हो ?
(A) 147
(B) 150
(C) 294
(D) 380
* छः व्यक्ति A, B, C, D, E और F किसी वृत्ताकार मेज के परिव (मेज के केन्द्र की ओर मुख किए). एक-दूसरे से एक समान दूरी पर बैठे हैं.
नीचे दिए गए प्रश्न और दो कथनों पर विचार कीजिए-
प्रश्न : A : के ठीक बाईं ओर कौन बैठा है ?
कथन – 1 : C के ठीक सामने B बैठा है और E के ठीक सामने D बैठा है.
कथन-2 : B के ठीक बाई ओर F बैठा है.
निम्नलिखित में से कौनसा एक उपर्युक्त प्रश्न और कथनों के बारे में सही है ?
(A) अक्रेला कथन- ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(B) अकेला कथन-2 ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(C) कथन-1 और कथन+2, दोनों, प्रश्न का उत्तर देने के लिए प्रयाप्त है.
(D) कथन और कथन-2, दोनों, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं
* नीचे दिए गए प्रश्न और दो कथनों पर विचार कीजिए-
प्रश्न : मनीषा की आयु क्या है ?
केथन- 1 : मनीषा अपनी माँ से 24 वर्ष छोटी है.
कथन-2 : 5 वर्ष बाद, मनीषा और उसकी माँ की आयु 35 के अनुपात में होगी.
निम्नलिखित में से कौनसा एक उपर्युक्त प्रश्न और कथनों के बारे में सही है ?
(A) अकेला कथन-1 ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(B) अकेला कथन- 2 ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है
(C) कथन-1 और कथन-2, दोनों, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं
(D) कथेन्-1 और कथन-2. दोनों *प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं
* छः व्याख्यान A B C D E और F जो प्रत्येक एक घण्टे की प्रातः 8:00 बजे और अपराह्न 2:oo बजे के बीच नियत्र किए गए हैं. अवधि के हैं, नीचे दिए गए प्रश्न और दो कथनों पर विचार कीजिए-
प्रश्न : तीसरी व्याख्यान अवधि (पीरियड) में कौक्सो व्याख्यान है ?
कथन- 1 : व्याख्यान F के ठीक पहले व्याख्यान A और ठीकबाद में व्याख्यान C हुआ
कथन-2 : व्याख्यान B के बाद, कोई व्याख्यान नहीं है.
निम्नलिखित में से कौनसा एक उपर्युक्त प्रश्न और कथनों के बारे में सही है ?
(A) अकेला कथन – 1 ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(B) अकेला कथन- 2 ही प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त है।
(C) कथन-1 और कथन-2, दोनों, प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त हैं।
(D) कथन-1 और कथन-2, दोनों. प्रश्न का उत्तर देने के लिए पर्याप्त नहीं हैं
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>