Bpsc gk notes in hindi-44
Bpsc gk notes in hindi-44
Bpsc gk notes in hindi-44
* ‘बड़ी लाईन’ की दो पटरियों के बीच की दूरी होती है ?
(A) 6½ फीट
(B) 5½ फीट
(C) 5 फीट
(D) 4 फीट
नोट्स- ब्रॉड गेज (बड़ी लाइन) की दो पटरियों के बीच की दूरी 1.676 मीटर या 5 फीट होती है।
भारतीय रेल में एकल गेज (यूनि-गेज) प्रणाली अपनाने की प्रक्रियाधीन है। अन्य लाइनों में छोटी
लाइन या मीटर गेज प्रणाली के अन्तर्गत दो पटरियों के बीच की दूरी एक मीटर होती है तथा संकीर्ण
लाइन (नैरोगेज) प्रणाली के अन्तर्गत दो पटरियों के बीच दूरी 0.762 मीटर की होती है। चूंकि देश में
यूनिगेज प्रणाली लागू करने के लिए आमान परिवर्तन के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, इसलिए मीटर
गेज और नैरोगेज प्रणालियाँ क्रमश: अप्रासंगिक होती जा रही है।
* कला की गाँधार शैली निम्न समय में फली-फूली-
(A) कुषाणों के समय
(B) गुप्तों के समय
(C) अकबर के समय
(D) मौर्यों के समय
नोट्स- गांधार शैली (इंडो-ग्रीक) का सर्वाधिक विकास कुषाणों के समय हुआ। गांधार इसका केन्द्र था।
सर्वप्रथम गांधार कला में ही बुद्ध की मूर्तियों का निर्माण हुआ माना जाता है। इसमें प्रीक देवता अपोलो
के समान ही बुद्ध की मूर्तियाँ बनीं। सुगठित देहयष्टि, घुंघराले बाल तथा पारदर्शी वस्त्र इस कला की
विशेषताएं थीं ।
* 1990 का “दादा साहेब फाल्के” पुरस्कार दिया गया –
(A) राजकपूर को
(B) सत्यजीत रे को
(C) अशोक कुमार को
(D) ए नागेश्वर राव को
नोट्स- प्रश्नोक्त उत्तर विकल्पों में उल्लिखित व्यक्तियों के नाम और दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
वर्ष इस प्रकार हैं-
नाम वर्ष
राजकपूर 1987
सत्यजीत रे 1984
अशोक कुमार 1988
(अक्कि नेनी) नागेश्वर राव 1990
अद्यतन संदर्भ में वर्ष 2011 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सौमित्र चटर्जी को प्रदान किया गया है,
वहीं वर्ष 2012 का दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सहस्राब्दि के महा खलनायक के रूप में सम्मानित
ख्यातिलब्ध अभिनेता प्राण को दिए जाने की घोषणा की गई है।
* ‘चिपको आंदोलन है –
(A) छुआछूत रोकने के लिए आंदोलन
(B) वृक्षों को बचाने के लिए आंदोलन
(C) दुग्ध उत्पादन के लिए एक संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- चिपको आन्दोलन वृक्षों को बचाने और पर्यावरण की रक्षा के लिए चलाया गया आन्दोलन है।
इसके प्रणेता सुन्दरलाल बहुगुणा है.
* ‘एस्परान्टो’ (Esperanto) क्या है
(A) लैटिन अमेरिका का सर्वोच्च पर्वत
(B) स्पेन का बंदरगाह नगर
(C) एक खेल का नाम
(D) विश्व भाषा के रूप में कार्य करने के लिए बनाई गई एक कृत्रिम भाषा
नोट्स- सम्प्रेषण के एक अन्तर्राष्ट्रीय माध्यम के रूप में *1887 में विकसित एक कृत्रिम भाषा,
जो मुख्य यूरोपीय भाषाओं की जड़ों पर आधारित है।
* निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है ?
(A) भीमसेन जोशी – शास्त्रीय गायन संगीत
(B) अल्लारखा – तबला
(C) देबू चौधरी-सितार
(D) एम. एस. सुब्बलक्ष्मी – वाँसुरी
नोट्स- एम. एस. सुब्बालक्ष्मी कर्नाटक संगीत से जुड़ी
* लक्षद्वीप टापू अवस्थित है –
(A) द. प. भारत में
(B) दक्षिण भारत में
(C) द. पूर्वी भारत में
(D) प. बंगाल के निकट पूर्वी भारत में
नोट्स- लक्षद्वीप अरब सागर में स्थित दक्षिण-पश्चिम भारत में स्थित केन्द्र शासित प्रदेश है। यहाँ
की राजधानी कावारती है ।
* महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया-
(A) 1858 में
(B) 1876 में
(C) 1877 में
(D) 1885 में
नोट्स- 1857 की क्रान्ति के बाद ब्रिटिश संसद द्वारा 1858 में पारित अधिनियम के तहत तत्कालीन
ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया ने विधिवत घोषणा करके भारत को प्रत्यक्ष रूप से ब्रिटिश ताज के अधीन
कर लिया। इससे पूर्व तक ब्रिटिश ईस्ट इण्डिया कम्पनी का भारत पर शासन था । तत्कालीन वायसराय
लॉर्ड लिटन ने 1 जनवरी, 1877 को दिल्ली दरबार का आयोजन कर ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया को
‘कैसर-ए-हिन्द’ की उपाधि से सम्मानित किया।
* वैज्ञानिक अलबर्ट आइंस्टीन प्रसिद्ध हैं
(A) हाइड्रोजन की परमाणविक संरचना की व्याख्या के लिए
(B) प्रकाश-विद्युत् प्रभाव के लिए
(C) प्रथम नाभिकीय रिएक्टर बनाने के लिए
(D) न्यूट्रॉनों के अस्तित्व की भविष्यवाणी के लिए
नोट्स- जर्मनी में जन्मे अमरीकी वैज्ञानिक अ आइन्स्टीन को भौतिकी में प्रकाश-विद्युत् के की खोज
के लिए वर्ष 1921 क भौतिकी का नोबेल पुरस्कार प्रदान किया गया। उनके अन्य महत्वपूर्ण कार्य है
का सिद्धांत तथा ऊर्जा व द्रव्य में सम्बन्धबा वाले समीकरण E mc² fand E= – ऊर्जा, m = द्रव्यमान
तथा एक मिनाक है जिसका मान प्रकाश के वेग के बराबर है।
* शीघ्रोत्पादी रिएक्टर है बिजली पैदा करने वाला एक नाभिकीय रिएक्टर जो बिजली उत्पन्न करता है
(A) विगलन प्रक्रिया के द्वारा
(B) सौर सेलों की सहायता से
(C) इसके द्वारा इस्तेमाल की गई फिनाईल सामग्रियों को जलाने और उन्हें पुनः उत्पन्न करने के द्वारा
(D) कठोर जल का शोधक के रूप में उपयोग करके
नोट्स- फास्ट बीडर रिएक्टर में ईंधन का उत्पादन होना है इसमें प्लूटोनियम 239 तथा थोरियम
232 उपयोग किया जाता है। उसमें कोई मंदक नहीं प्रयुक्त होता है, जबकि सोडियम शीतलक
के रूप में व्यवहत होता है।
* ‘पास्यूराइजेशन’ एक प्रक्रिया है, जिसमें
(A) दूध को बहुत कम तापमान पर 24 घंटे तक रखा जाता
(B) दूध को 8 घंटे तक
(C) दूध को पहले बहुत देर तक गर्म किया जाता है और एक निश्चित अचानक ठंडा कर लिया
जाता है समय में गर्म किया जाता है
(D) इनमें से कोई नहीं
नोट्स- पाश्चुराइजेशन (Pastcurization) वर प्रक्रिया है जिसमें दूध को एक निश्चित ताप पर (निर्जीवीकरण)
कीटाणु रहित किया जाता है और साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि दुग्ध की खाद्य महत्ता
तथा क्रीम लेयर पर कोई प्रभाव न पड़े । पाश्चुरीकृत करने के लिए सामान्य तौर पर दुग्ध 63°C ताप पर 30
मिनट तक रखकर शीतकों द्वारा 5°C तक ठण्डा करने पर सभी रोगजनक जीवाणु नष्ट हो जाते हैं ।
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>