Bpsc gk notes in hindi-45
Bpsc gk notes in hindi-45
Bpsc gk notes in hindi-45
* मलेरिया के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सत्य है-
(A) यह परोपजीवी कीट द्वारा पैदा की जाने वाली बीमारी है
(B) यह मच्छरों द्वारा फैलाई जाती है
(C) यह दलदली क्षेत्रों में अधिकतर होती है
(D) इसके इलाज में क्लोरोक्विन का उपयोग होता है
नोट्स- मलेरिया एक परोपजीवी रोग है जो मच्छर के दंश से फैलता है। इस रोग का उपचार क्लोरोक्विन
दवा से किया जाता है। यह जरूरी नहीं है कि दलदली क्षेत्र में ही इसका प्रसार अधिक होता है, बल्कि वैसे
सभी क्षेत्रों में इसका प्रसार होता है जहाँ मच्छरों का प्रजनन अधिक हो ।
* भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है-
(A) हवा में चाँदी के वर्तनों का काला होना
(B) मोमबती का जलना
(C) दूध से दही का बनुनी
(D) पानी में चीनी का घुलना
नोट्स- भौतिक परिवर्तन-पदार्थों में होनेवाले वैसे परिवर्तन जिसमें वे अपने मूल रूप को पुनः प्राप्त कर
लेते हैं, भौतिक परिवर्तन कहलाते हैं। भौतिक परिवर्तन में पदार्थ की आण्विक संरचना में बदलाव नहीं
होता तथा पदार्थ के रासायनिक गुण पूर्ववत् रहते हैं।
* पंचवर्षीय योजना की कौन-सी अवधि सत्य नहीं है ?
(A) प्रथम- 1951 से 1956
(B) द्वितीय- 1956 से 1961
(C) तृतीय- 1961 से 1966
(D) चतुर्थ – 1966 से 1971
नोट्स- चौथी योजना की अवधि 1969 से 1974 तक थी । वास्तव में 1965 में भारत-पाक युद्ध दो साल
तक सूखा पड़ने, मुद्रा के अवमूल्यन, आम उपभोक्ता वस्तुओं की कीमतों में भारी वृद्धि तथा संसाधनों की
कमी के कारण चौथी पंचवर्षीय योजना को अन्तिम रूप देने में देरी हुई । इसलिए 1966 से 1969 के बीच
चौथी योजना के प्रारूप के अन्तर्गत तीन वार्षिक योजनाएँ तैयार की गईं।
* प्रथम एशियाई खेल हुए थे-
(A) पेकिंग में
(B) टोक्यो में
(C) नई दिल्ली में
(D) कोलम्बो में
नोट्स- प्रथम एशियाई खेल 4-11 मार्च, 1951 के मध्य नई दिल्ली में हुए; जिसमें भारत सहित 11 देशों
ने भाग लिया था एवं कुल 6 खेल स्पर्धाएँ इनमें शामिल थीं ।
* संसार का सबसे बड़ा स्टेडियम अवस्थित है-
(A) ब्राजील में
(B) चेकोस्लोवाकिया में
(C) जर्मनी में
(D) सं. रा. अमेरिका में
नोट्स- परीक्षाकालीन संदर्भ में संसार का सबसे बड़ा स्टेडियम ‘स्ट्राहोव स्टेडियम’ है जो कि प्राग (चेक गणराज्य)
में स्थित है। इस स्टेडियम का इस्तेमाल अब खेल स्टेडियम के रूप में नहीं होता है। अतः समकालीन संदर्भ में
संसार का सबसे बड़ा स्टेडियम ‘सुपर डेक’ स्टेडियम है जो कि ल्यूसियाना (संयुक्त राज्य अमेरिका) में स्थित है।
* इजरायल और पी. एल. ओ. के बीच प्रथम सीधी बैठक कहाँ हुई ?
(A) वाशिंगटन में
(B) मॉस्को में
(C) मैड्रिड में
(D) लिस्बन में
* निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ?
(A) संयुक्त राज्य अमेरिका में सरकार की संघीय प्रणाली है
(B) भारत में सरकार की संघीय और एकात्मक दोनों की प्रणाली है
(C) फ्रांस में सरकार की संघीय प्रणाली है
(D) पाकिस्तान में प्रधानमंत्री की नियुक्ति संघीय वहाँ की जनता के द्वारा होती है
* 1992 के प्रारंभिक भाग में, जे. के. एल. एफ. खबरों में था
(A) एक भारतीय राजनयिक के अपहरण के लिए
(B) भारतीय दूतावास में एक बम रखने के लिए
(C) इस्लामाबाद में प्रदर्शन के लिए
(D) पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर को नियंत्रण रेखा पार करने की कोशिश करने के लिए
* हाल ही में बिहार में हुई नरसंहार की घटना, जिसमें लगभग 40 लोग मारे गए, कहाँ
(A) गया के निकट
(B) पटना के निकट
(C) राँची के निकट
(D) भागलपुर के निकट
* पंजाब विधानसभा के लिए हाल में ही हुए चुनावों में भारतीय जनता पार्टी द्वारा जीती गई सीटों की संख्या है ?
(A) 10
(B) 8
(C) 6
(D) 3
* किस भारतीय राज्य में अभी ‘कालाजार’ बीमारी काफी फैली हुई है ?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बिहार
(C) उड़ीसा
(D) उत्तर प्रदेश
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>