Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* निम्न में से कौन-से दो परोक्ष कर हैं ?
(A) बिक्री कर व आय
(B) आय कर व सम्पति कर
(C) बिक्री कर व उत्पादन शुल्क
(D) आय कर व उत्पादन शुल्क
* रुपये का अंतिम बार अवमूल्यन किया गया-
(A) जुलाई, 1991 में
(B) जुलाई, 1993 में
(C) जुलाई, 1997 में
(D) जुलाई, 2001 में
* भारत में कृषि क्षेत्र श्रम शक्ति के कितने प्रतिशत लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करता है-
(A) 20%
(B) 30%
(C) 40%
(D) 65%
* वर्तमान समय में भारत का सबसे बड़ा व्यापारिक हिस्सेदार है-
(A) रूस
(B) ब्रिटेन
(C) आस्ट्रेलिया
(D) यू एस. ए.
* बैंकों द्वारा लाये गये निम्नलिखित में से किस भुगतान उपाय को प्लास्टिक मुद्रा के नाम से जाना जाता है ?
(A) वाहक चेक
(B) क्रेडिट कार्ड
(C) डिमांड ड्राफ्ट
(D) उपहार चेक
* सापेक्ष निर्धनता’ का अर्थ है-
(A) दिवालियापन
(B) व्यापार चक्र
(C) जीवन की न्यूनतम आवश्यकताएँ
(D) आर्थिक असमानताएँ
* भारत में राष्ट्रीय आय का आकलन एकत्रित किया जाता है-
(A) योजना आयोग द्वारा
(B) आर. बी. आई. द्वारा
(C) केन्द्रीय सांख्यिकीय संगठन द्वारा
(D) भारतीय सांख्यिकीय संस्थान द्वारा
* हाल में ही बिहार से अलग होकर कौन-सा नया राज्य बना है-
(A) वनांचल
(B) विदर्भ
(C) झारखंड
(D) छत्तीसगढ़
*
बिहार की मुख्य खाद्यान्न फसलें हैं-
(A) चावल, गेहूँ एवं मक्का
(B) गन्ना, चाय एवं जौ
(C) मूंगफली, कॉफी एवं गेहूं
(D) इनमें से कोई नहीं
* बिहार का कौन-सा शहर झारखण्ड की राजधनी बना है ?
(A) बक्सर
(B) धनबाद
(C) राँची
(D) हजारीबाग
-
Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- BPSC Notes ————– Click Here