Bpsc gk notes in hindi-56
Bpsc gk notes in hindi-56
Bpsc gk notes in hindi-56
* 800 से 600 ईसा पूर्व का काल किस युग से जुड़ा है ?
(A) ब्राह्मण युग
(B) सूत्र युग
(C) रामायण युग
(D) महाभारत युग
* संगम युग में उरइयूर किसलिए विख्यात था ?
(A) मसालों के व्यापार का महत्त्वपूर्ण केन्द्र
(B) कपास के व्यापार का महत्त्वपूर्ण केन्द्र
(C) विदेशी व्यपार का महत्त्वपूर्ण व्यापारिक
(D) आन्तरिक व्यापार का महत्त्वपूर्ण
* किस शासक वंश ने मंदिरों एवं ब्राह्मणों को सबसे अधिक ग्राम अनुदान में दिया था ?
(A) गुप्त वंश
(B) पाल वंश
(C) राष्ट्रकूट
(D) प्रतिहार
* भारत में मोहम्मद गोरी ने किसको प्रथम अक्ता प्रदान किया था ?
(A) ताजुद्दीन यलदूज
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) शम्सुद्दीन इल्तुत्मिश
(D) नासिरूद्दीन कुबाचा
* सल्तनत काल के सिक्के-टंका, शशगानी एवं जीतल किन धातुओं के बने थे ?
(A) चाँदी, ताँबा
(B) सोना, चाँदी, ताँबा
(C) चाँदी, जस्ता, ताँबा
(D) सोना, जस्ता, ताँबा
* विजयनगर साम्राज्य के वित्तीय व्यवस्था की मुख्य विशेषता क्या थी ?
(A) अधिशेष लगान
(B) भू-राजस्व
(C) बन्दरगाहों से आमदनी
(D) मुद्रा प्रणाली
* सरंजामी प्रथा किससे सम्बंधित थी ?
(A) मराठा भू-राजस्व प्रथा
(B) तालुकदारी प्रचा
(C) कुतुबशाही प्रशासन
(D) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
* भारत में 1612 में अंग्रेजों ने अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की थी ?
(A) गोवा
(B) बंगाल में हुगली
(C) अमरकोट
(D) सूरत
* किस अधिवेशन में होमरूल समर्थक अपनी राजनीतिक शक्ति का सफलतापूर्वक प्रदर्शन कर सके ?
(A)
काँग्रेस का 1916 का लेखनक अधिवेशन
(B) 1920 का बम्बई में होनेवाला ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन अधिवेशन
(C) 1918 में होनेवाला प्रथम ए. यू. पी. किसान सभा
(D) 1938 में नागपुर का संयुक्त ए. आई. टी. यू.सी. और एन. टी. यू. सभा
* ‘इंडियन अनरेस्ट के लेखक कौन थे ?
(A) दादा भाई नौरोजी
(B) एनी बेसेन्ट
(C) लाला लाजपत राय
(D) बेलेंटाइन शिरोल
* 1917-18 में अहमदाबाद में गाँधीजी द्वारा चलाए गए सत्याग्रह में किसने हिस्सा लिया था ?
(A) कृषक वर्ग
(B) औद्योगिक कर्मी
(C) जनता
(D) मजदूर
* 1920 की खिलाफत कमेटी की सभा, जिसने गाँधी को असहयोग आन्दोलन के नेतृत्व को संभालने का अनुरोध किया था, वह किस शहर में हुआ था ?
(A) लखनऊ
(B) लाहौर
(C) इलाहाबाद
(D) कराँची
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>