Bpsc gk notes in hindi-55

Bpsc gk notes in hindi-55

                             Bpsc gk notes in hindi-55

* भारत के राष्ट्रपति को उसके पद से हटाया जा सकता है

(A) भारत के प्रधानमंत्री द्वारा
(B) लोकसभा के द्वारा
(C) भारत के मुख्य न्यायाधीश द्वारा
(D) संसद द्वारा
नोट्स- राष्ट्रपति की पदावधि पद ग्रहण की तिथि से पांच वर्ष की होती है। पांच वर्ष के पहले राष्ट्रपति की
पदावधि दो प्रकार से समाप्त हो सकती है
(i) उपराष्ट्रपति को संबोधित अपने हस्ताक्षर सहित लेख द्वारा अपना त्यागपत्र देकर,
(ii) महाभियोग की प्रक्रिया द्वारा संविधान के उल्लंघन के आरोप में हटाए जाने पर राष्ट्रपति के महाभियोग
की प्रक्रिया संविधान के अनुच्छेद 61 में उपबन्धित है। यह प्रक्रिया एक अर्द्ध-न्यायिक प्रक्रिया है। जो संसद
में चलाई जाती है, संसद का कोई भी सदन राष्ट्रपति पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाएगा। दूसरा
सदन आरोपों की जांच करेगा या करवाएगा। किन्तु ऐसा आरोप तब तक नहीं लाया जा सकेगा जब तक कि
(i) चौदह दिन की लिखित सूचना देकर सदन की कुल सदस्य संख्या के कम से कम एक-चौथाई सदस्यों ने
हस्ताक्षर करके प्रस्थापना अंतर्विष्ट करने वाला संकल्प प्रस्तावित नहीं किया हो
(ii) उस सदन की कुल सदस्य  संख्या के दो-तिहाई बहुमत द्वारा ऐसा संकल्प पारित नहीं किया गया हो।

* भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुये बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है ?

(A) तीन महीने तक
(B) छ: महीने तक
(C) एक वर्ष तक
(D) कोई समय नहीं
नोट्स- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 75 (5) में स्पष्ट किया गया है कि कोई मंत्री यदि लगातार छह महीने
तक संसद के किसी सदन का सदस्य नहीं रहता है, तो उस अवधि छह महीने के पूरा होने की तिथि से मंत्री
पद धारण नहीं करेगा.

* संसद के दो सत्रों के बीच अधिकाधिक अंतराल होना चाहिए – 

(A) चार महीने तक
(B) छ: महीने तक
(C) एक वर्ष तक
(D) जो समय राष्ट्रपति निर्धारित करे
नोट्स- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 85 (1) में स्पष्ट किया गया है कि राष्ट्रपति संसद के दोनों सदनों
की बैठक ऐसे अन्तराल पर आहूत करेगा कि एक सत्र की अन्तिम बैठक और उसके बाद के सत्र की
पहली बैठक के लिए नियत तिथि के बीच छह मास का अन्तराल नहीं होगा।

* राष्ट्रपति राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा कर सकता है.

(A) हथियार बन्द विद्रोह के आधार पर
(B) बाहरी आक्रमण के आधार पर
(C) युद्ध के आधार पर
(D) ऊपर वर्णित सभी कारणों के आधार पर
नोट्स- सविधान के अनुच्छेद 352 के अंतर्गत राष्ट्रपति हथियार बंद विद्रोह बाह्य आक्रमण तथा युद्ध
तीनों ही आधारों पर आपातकाल की घोषणा कर सकता है।

* जहाँ तक लोकसभा में प्रतिनिधित्व का प्रश्न है, कौन से राज्य दूसरे तथा तीसरे दर्जे पर है-

(A) बिहार तथा महाराष्ट्र
(B) मध्य प्रदेश तथा तमिलनाडु
(C) मध्य प्रदेश तथा महाराष्ट्र
(D) बिहार तथा महाराष्ट्र
नोट्स- 15 नवम्बर 2000 से पूर्व तक लोकसभा में प्रतिनिधित्व की दृष्टि से बिहार कुल 54 सीटों के साथ
दूसरे तथा महाराष्ट्र 48 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर था। इसलिए परीक्षा वर्ष 1994 के आलोक में इस
प्रश्न का सही उत्तर बिहार और महाराष्ट्र सही होगा। किन्तु बिहार से झारखंड के अलग होने के बाद
लोकसभामें बिहार के सीटों की संख्या 40 रह गई है और 14 सीटें झारखंड के हिस्से में चली गई हैं।
इस तरह नये संदर्भ में अब उत्तर प्रदेश (80) पहले स्थान पर, महाराष्ट्र (48) दूसरे स्थान पर और 42-42
सीटों के साथ आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर है।

* योजना आयोग एक-

(A) मंत्रालय है
(B) शासकीय विभाग है
(C) परामर्शदायी संस्था है
(D) स्वशासित निगम है
नोट्स- योजना आयोग का भारतीय संविधान में कोई उल्लेख नहीं है। इसका गठन 15 मार्च, 1950 को
भारत सरकार के एक प्रलेख द्वारा परामर्शदात्री एवं विशेषज्ञ संस्था के रूप में हुआ था। इसका पदेन
अध्यक्ष प्रधानमंत्री होता है।

* भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था आधारित है-

(A) समाजवादी व्यवस्था पर
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर
(C) पूँजीवादी व्यवस्था पर
(D) गाँधीवादी व्यवस्था पर
नोट्स- भारत में चूंकि निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र दोनों के उद्यम कार्यशील हैं, इसलिए भारतीय
अर्थव्यवस्था मिश्रित अर्थव्यवस्था है।

* भारत की उन्नति संतोषजनक रही है –

(A) कुल राष्ट्रीय उत्पादन में बढ़ोत्तरी के संबंध में
(B) बेरोजगारी में कमी के संबंध में
(C) प्रति व्यक्ति आय के संबंध में
(D) असमानता में कमी के संबंध में
नोट्स- 1949 ई. में गठित राष्ट्रीय आय समिति के अनुसार राष्ट्रीय आय के प्राक्कलन के लिए. किसी
अवधि विशेष में उत्पन्न वस्तुओं और सेवाओं की मात्रा को दुबारा गिने बिना मापा जाता है। अतः राष्ट्रीय
आय से तात्पर्य अर्थव्यवस्था द्वारा पूरे वर्ष के दौरान उत्पादित अन्तिम वस्तुओं व सेवाओं के शुद्ध मूल्य
के योग से होता है, इसमें विदेशों से अर्जित शुद्ध आय भी शामिल होती है ।

* आठवीं पंचवर्षीय योजना प्राथमिकता देती है-

(A) रोजगार बढ़ाने को
(B) आयात बढ़ाने को
(C) उद्योग बढ़ाने को
(D) प्रेस की स्वतंत्रता
नोट्स- 1992-1997 की अवधि में संचालित आठवीं पंचवर्षीय योजना में मानव संसाधन का विकास’
को सर्वोच्च प्राथमिकता की बात कड़ी गई थी। इसका आशय रोजगार, शिक्षा और स्वास्थ्य सम्बन्धी
क्षेत्रों को सशक्त इनके अलावे आधारभूत ढाँचे का सशक्तीकरण तथा शताब्दी के अंत तक लगभग
पूर्ण रोजगार की प्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इसलिए प्रश्नोक्त उत्तर विकल्पों में रोजगार
बढ़ाने को ही सर्वोपयुक्त उत्तर माना जाना चाहिए।

* भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं-

(A) जूट उद्योग में
(B) लोहा तथा इस्पात उद्योग में
(C) कपड़ा उद्योग में
(D) शक्कर उद्योग में
नोट्स- कपड़ा उद्योग भारत का कृषि के बाद दूसरा सबसे बड़ा रोजगार प्रदान करनेवाला उद्योग है.

* भारत की राष्ट्रीय आय का मुख्य स्रोत है –

(A) उद्योग
(B) कृषि
(C) जंगल
(D) विदेशी व्यापार
नोट्स- भारत में राष्ट्रीय आय का सबसे बड़ा स्रोत यद्यपि कि कृषि को माना जाता है, किन्तु अब यह
स्थान उद्योग क्षेत्र को प्राप्त हो गया है।

* बिहार में जंगल फैले हुए हैं –

(A) 28 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर
(B) 29 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर
(C) 30 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर
(D) 31 लाख हेक्टेयर के क्षेत्रफल पर
नोट्स- बिहार एक कृषि प्रधान राज्य है। 94, 163 वर्ग किमी. के भौगोलिक क्षेत्र में लगभग 70 लाख हेक्टेयर
पर खेती योग्य भूमि है। 29.1 लाख हेक्टेयर में दोहरी खेती की जाती है। राज्य में लगभग 6794.14 वर्ग किमी.
में वन का विस्तार है, जो राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्र का लगभग 7.1 प्रतिशत है।

* बिहार का एक इस्पात कारखाना –

(A) दरभंगा में है
(B) गया में है
(C) हजारीबाग में है
(D) जमशेदपुर में है
नोट्स- चूंकि यह प्रश्न पृथक झारखंड राज्य के अस्तित्व में आने से पहले के समय को संदर्भित है, इसलिए
तत्कालीन संदर्भ में प्रश्न का उत्तर जमशेदपुर सही है। लेकिन विभाजन के बाद अब बिहार में कोई इस्पात
कारखाना नहीं है, इसलिए यह प्रश्न अब अप्रासंगिक है.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *