Bpsc gk notes in hindi-54

Bpsc gk notes in hindi-54

                               Bpsc gk notes in hindi-54

 * साफ रातें मेघीय रातों की अपेक्षा अधिक ठंढी होती हैं-

(A) संघनन के कारण
(B) विकिरण के कारण
(C) आतपन के कारण
(D) चालन के कारण
नोट्स- विकिरण के चलते मेघीय रातों में पृथ्वी का तापमान मेंघों से परावर्तित होकर पुनः पृथ्वी पर लौट
आता है और वायुमंडल गर्म बना रहता है जबकि साफ रातों में विकिरण के चलते पृथ्वी की ऊष्मा
उत्सर्जित होकर अंतरिक्ष में चली जाती है और रातें ठंडी रहती हैं।

* निम्नलिखित औद्योगिक कस्बों में कौन छोटानागपुर के पठार पर स्थित है ?

(A) भिलाई
(B) राँची
(C) आसनसोल
(D) दुर्गापुर
नोट्स- प्रश्नोक्त औद्योगिक कस्बे और उनकी अवस्थिति इस प्रकार है।
औद्योगिक कस्बे            अवस्थिति
(A) भिलाई                     छत्तीसगढ़
(B) राँची                       छोटानागपुर पठार (झारखंड)
(C) आसनसोल              पश्चिम बंगाल
(D) दुर्गापुर                   पश्चिम बंगाल

* दामोदर नदी निकलती है –

(A) तिब्बत से
(B) छोटानागपुर से
(C) नैनीताल के पास से
(D) सोमेसर पहाड़ी के पश्चिमी ढाल से
नोट्स- दामोदर नदी का उद्गम मलामू के लातेहार जिला के उत्तरी पूर्वी भाग से होता है
जो छोटानागपुर को क्षेत्र है.

* भारतीय संविधान को अपनाया गया था

(A) संवैधानिक सभा द्वारा
(B) ब्रिटिश संसद द्वारा
(C) गवर्नर जनरल द्वारा
(D) भारतीय संसद द्वारा
नोट्स- संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन 9 दिसम्बर, 1946 को संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष में सम्पन्न
हुआ। डा. सच्चिदानंद सिन्हा को अस्थायी अध्यक्ष चुना गया। इसके पश्चात् 11 दिसम्बर 1946 को डा.
राजेन्द्र प्रसाद को इसका अध्यक्ष चुना गया। सम्पूर्ण संविधान के निर्माण में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन
लगे। इस कार्य पर लगभग 64 लाख रुपये खर्च हुए। संविधान में 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां कायम
की गई। 13 दिसम्बर, 1946 को जवाहर लाल नेहरू द्वारा उद्देश्य प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। विचार-विमर्श
के बाद 22 जनवरी, 1947 को संविधान सभा के सदस्यों ने उद्देश्य प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास कर दिया।
26 नवम्बर, 1949 को भारतीय संविधान सभा द्वारा अपनाया गया।

* कोई वित्तीय बिल प्रस्तावित हो सकता है.

(A) केवल राज्यसभा में
(B) केवल लोकसभा में 
(C) एक साथ दोनों सदनों में
(D) दोनों सदनों के संयुक्त
नोट्स- भारतीय संविधान के अनुच्छेद 109 के अनुसार धन विधेयक केवल लोक सभा में प्रस्तुत किया जा सकता है।

* भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है-

(A) संविधान के अनुच्छेद 12 से 35 तक
(B) संविधान के अनुच्छेद 13 से 36 तक
(C) संविधान के अनुच्छेद 15 से 39 तक
(D) संविधान के अनुच्छेद 16 से 40 तक
नोट्स- भारतीय संविधान के भाग 3 के अनुच्छेद 12 से 30 तक तथा 32 और 35 (कुल 23 अनुच्छेदों) में
व्यक्तियों के मौलिक अधिकारों का वर्णन है। मूल अधिकारों का सर्वप्रथम विकास ब्रिटेन में हुआ था।

* पंचायती राज विषय है-

(A) समवर्ती सूची पर
(B) केन्द्र की सूची पर
(C) राज्य की सूची पर
(D) शेषाधिकार की सूची पर
नोट्स- भारतीय संविधान की सातवीं अनुसूची के अन्तर्गत लिखित राज्य सूची की प्रविष्टि (विषय) संख्या-15
में स्थानीय स्वशासन सम्बन्धी विषय वर्णित है।

* भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से कौन-सा अनुच्छेद राज्य की सरकारों को ग्राम पंचायतों को संगठित करने का निर्देश देता है ?

(A) अनुच्छेद-32
(B) अनुच्छेद – 40
(C) अनुच्छेद-498
(D) अनुच्छेद-51
नोट्स- भारतीय संविधान में वर्णित राज्य की नीति के निर्देशक तत्वों के अनुच्छेद-40राज्यको प्राम पंचायत
का गठन करने और उन्हें ऐसी शक्ति एवं प्राधिकार देने का निर्देश देना है जिसके द्वारा वह स्थानीय स्वशासन
की एक इकाई के रूप में कार्य करने में सक्षम हो ।

* न्यायिक पुनर्विलोकन का अर्थ यह है कि सर्वोच्च न्यायालय –

(A) को सभी प्रकरणों पर अंतिम अधिकार प्राप्त है
(B) राष्ट्रपति के विरूद्ध दोषारोपण कर सकता है
(C) उच्च न्यायालयों द्वारा निर्णित प्रकरणों की समालोचना कर सकता है
(D) किसी भी राज्य के कानून को अवैध घोषित कर सकता है।
नोट्स- व्याधिक पुनर्विलोकन सम्बन्धी सर्वोच्च न्यायालय की शक्ति संविधान के अनुच्छेद-13 के तहत
उपबंधित है। संसद या विधानमंडल द्वारा पारित किसी कानून की वैधता की जाँच सर्वोच्च न्यायालय कर
सकता है और मूल अधिकारों पर आघात करने वाले कानून को वह अवैध घोषित कर सकता है।

* एक कल्याणकारी राज्य के निर्देशक आदर्श वर्णित है

(A) राज्य के नीति-निर्देशक तत्वों में
(B) मौलिक अधिकारों के अध्याय में
(C) संविधान की सातवीं अनुसूची
(D) संविधान की प्रस्तावना में
नोट्स- राज्य की नीति के निर्देशक तत्वों के अन्तर्गत संविधान के अनुच्छेद में स्पष्ट किया गया है। कि
लोगों के कल्याण के लिए सरकार सामाजिक व्यवस्था (Social Order) सुनिश्चित करेगी।

* लोकसभा के स्पीकर का निर्वाचन होता है-

(A) संसद के सभी सदस्यों द्वारा
(B) प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा
(C) लोकसभा के सभी सदस्यों द्वारा
(D) लोकसभा में बहुमत दलों के सदस्यों द्वारा
नोट्स- भारतीय संविधान के अनुच्छेद-93 में लोकसभा के स्पीकर एवं डिप्टी स्पीकर पदों तथा उनके
निर्वाचन सम्बन्धी उपबन्ध वर्णित हैं। तदनुसार लोकसभा के सदस्यों द्वारा अपने में से दो सदस्यों का
चुनाव स्पीकर एवं डिप्टी ‘स्पीकर पदों के लिए करना होता है।

* भारत में नियोजित अर्थव्यवस्था आधारित है-

(A) समाजवादी व्यवस्था पर
(B) मिश्रित अर्थव्यवस्था पर
(C) पूँजीवादी व्यवस्था पर
(D) गाँधीवादी व्यवस्था पर
नोट्स- भारत में चूंकि निजी क्षेत्र और सार्वजनिक क्षेत्र दोनों के उद्यम कार्यशील हैं, इसलिए भारतीय
अर्थव्यवस्था मिश्रित अर्थव्यवस्था है।

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *