Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* दर्द-निवारक दवाएं कहलाती हैं
(A) एण्टीवीनम
(B) एण्टीटॉक्सिक
(C) एनालजेसिक
(D) एण्टीसेप्टिक
* सर्वाधिक ऊँचा वृक्ष है
(A) यूकेलिप्टस
(B) सिकोइया
(C) देवदार
(D) चीड़
* सूर्य के प्रकाश में देखने पर साबुन के बुलबुले में रंग दिखाई पड़ते हैं. इसका कारण है, प्रकाश का-
(A) प्रकीर्णन
(B) वर्ण-विक्षेपण
(C) अपवर्तन
(D) व्यतिकरण
* स्थायी चुम्बक के लिए सर्वाधिक उपयुक्त धातु है
(A) ताँबा
(B) लोहा
(C) इस्पात
(D) एल्युमिनियम
* भौतिक परिवर्तन का एक उदाहरण है
(A) हवा में चाँदी के बर्तनों का काला
(B) मोमबत्ती का जलेना
(C) दूध से दही बनना
(D) पानी में चीनी का घुलना
* इन्सुलिन प्राप्त होता है-
(A) अदरक के प्रकन्द से
(B) झालिया की जड़ों से
(C) बालसम पुष्प से
(D) आलू के कंद से
* निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है
(A) ताँबा
(B) यूरेनियम
(C) चाँदी
(D) सोना
* स्टेनलेस स्टील, निम्नलिखित में से किसके कारण संक्षारण को रोकता है ?
(A) कार्बन
(B) गंधक
(C) मैंगनीज
(D) क्रोमियम
* चूहों के मारने की दवा है
(A) जिंक फॉस्फेट
(B) सोडियम नाइट्रेट
(C) सोडियम सल्फेट
(D) फर्मल्डिहाइड
* सूर्य के प्रकाश के कितने प्रतिशत का उपयोग पेड़-पौधे करते हैं ?
(A) 8% – 10%
(B) 20%-30%
(C) 5% – 7%
(D) 9% – 10%
* किस फसल से मिट्टी की नाइट्रोजन में वृद्धि होती है ?
(A) गेहूँ
(B) धान
(C) मटर
(D) आलू
* रबर को कड़ा करने के लिए किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?
(A) सोडियम
(B) आर्सेनिक
(C) एण्टीमनी
(D) गंधक
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>