Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें एक कथन (A) और दूसरा कारण (R) है-
कथन (A) : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 1942 के भारत छोड़ो आन्दोलन से पृथक् रहा।
कारण (R) : इसका विचार था कि इस आन्दोलन से भारत की स्वतंत्रता में देर होगी।
उपर्युक्त दोनों वक्तव्यों के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सहीं हैं ?
(A) कथन A और कारण R दोनों सही है और कथन A की व्याख्या कारण R करता है
(B) कथन A और कारण R दोनों सही हैं, परन्तु कथन A कि सही व्याख्या कारण R नहीं करता है
(C) कथन A सत्य है, परन्तु कारण R असत्य है
(D) कथन A असत्य है, परन्तु कारण R सत्य है
* बिरसा मुण्डा के गुरु कौन थे ?
(A) स्वामी सहजानन्द
(B) आनन्द पाण्डे
(C) जावा भगत
(D) एम. एन. राय
* उस क्षेत्र की पहचान कीजिए जहाँ संथालों ने 1855-56 में अपनी सरकार की घोषणा कर दी थी.
(A) मुंगेर-भागलपुर
(B) भागलपुर-राजमहल
(D) शाहाबाद-गया
(C) गया-मुंगेर
* 1830 के दशक में पटना नगर केन्द्र था-
(A) संन्यासी विद्रोह का
(B) गोडखारी विद्रोह का
(C) मुण्डा विद्रोह का
(D) बहावी आन्दोलन का
* 1866-67 के नील खेतिहरों के बिहार में हुए विद्रोह के क्षेत्र की पहचान कीजिए-
(A) मुजफ्फरपुर एवं छपरा
(B) मधुबनी एवं बेगूसराय
(C) दरभंगा एवं चम्पारण
(D) चम्पारण
* बिजली की खपत का बिल किसके मापन पर आधारित होता है-
1. वाट
2. वोल्टेज
3. ओम
4. ऐम्पियर
निम्नलिखित कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए –
(A) केवल 1
(B) 1 एवं 2
(C) 2 एवं 3
(D) 1 एवं 4
* हास्य गैस क्या है ?
(A) नाइट्रिक ऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन पेण्टाऑक्साइड
(C) नाइट्रोजन पराक्साइड
(D) नाइट्स ऑक्साइड
* निम्नलिखित में सबसे भारी धातु है-
(A) ताँबा
(B) यूरेनियम
(C) ऐलुमिनियम
(D) चाँदी
* जल की स्थायी कठोरता का कारण है।
(A) कैल्शियम कार्बोनेट
(B) कैल्शियम तथा मैग्नीसियम के क्लोराइड और सल्फेट
(C) सोडियम तथा पोटैशियम के क्लोराइड और सल्फेट
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* वर्तमान प्रमाण के अनुसार, पृथ्वी पर जीव का उद्गम हुआ है, लगभग-
(A) 20,000 वर्ष पूर्व
(B) 2,00,000 वर्ष पूर्व
(C) 2,00,00,000 वर्ष पूर्व
(D) 2,00,00,00,000 वर्ष पूर्व
* सबसे लम्बा जीवित वृक्ष है,
(A) यूकेलिप्टस
(B) सिकुआ
(C) देवदार
(D) पर्णांग
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>