Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* लॉर्ड वेलेजली क्यों सहायक संधि को स्वीकार करने वाला पहला मराठा सरदार था-
(A) पेशवा बाजीराव द्वितीय
(B) रघु जी भोसले
(C) दौलतराव सिंधिया
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
नोट्स- लॉर्ड वेलेजली का शासन काल 1798 ई. से 1805 ई. था जिसने सहायक संधि की नीति के द्वारा बहुत से देशी राज्यों को अपने अधीन किया पेशवा बाजीराव द्वितीय सहायक संधि स्वीकार करने वाला प्रथम मराठा सरदार था
* निम्नलिखित में से किसने ऑल इंडिया मुस्लिम लिंग की स्थापना की थी?
(A) सर सैयद अहमद खां
(B) सर मोहम्मद इकबाल
(C) आगा खां
(D) नवाब सलीमुल्लाह खां
नोट्स- मुसलमानों का एक दल एच.एच. आगा खां के नेतृत्व में वायसराय लॉर्ड मिंटो से 1 अक्टूबर 1906 ई. को शिमला में मिलकर मुसलमानों के लिए प्रांतीय केंद्रीय व स्थानीय निर्वाचन हेतु पृथक संप्रदायिक निर्वाचन व्यवस्था कराने का अनुरोध किया. लॉर्ड मिंटो ने इनकी मांगों का पूर्ण समर्थन किया जिसके फलस्वरूप मुस्लिम नेताओं ने ढाका के नवाब सलीमुल्लाह के नेतृत्व में 30 दिसंबर 1906 ई. को ढाका में मुस्लिम लीग की स्थापना की.
* हिंदी में कौन आत्मीय सभा के संस्थापक थे?
(A) राजा राममोहन राय
(B) स्वामी दयानंद सरस्वती
(C) स्वामी विवेकानंद
(D) अरविंद घोष
नोट्स- राजा राममोहन राय ने आत्मीय सभा की स्थापना 1815 ई. में की थी.
* ब्रह्मसमाज की स्थापना हुई थी वर्ष-
(A) 1827 में
(B) 1829 में
(C) 1831 में
(D) 1843 में
नोट्स- ब्रह्म समाज हिंदू धर्म का प्रथम सुधार आंदोलन था इसकी स्थापना राजा राममोहन राय ने 20 अगस्त 1828 ई. को कोलकाता में की थी. राम मोहन राय को भारतीय पुनर्जागरण का मसीहा माना जाता है.
*
नीचे दो वक्तव्य दिए गए हैं जिनमें एक कथन A और दूसरा कारण R है-
कथन (A) : 12 वीं शताब्दी के अंत तक नालंदा महाविहार का पतन हो गया.
कारण(R) : महाबिहार को राजकीय प्रश्रय मिलना बंद हो गया था.
उपर्युक्त दोनों वक्तव्य के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है?
(A) कथन और कारण और दोनों सही है और कथन ए की सही व्याख्या कारण आर करता है
(B) कथन और कारण और दोनों सही है परंतु कथा एक ही सही व्याख्या कारण और नहीं करता है
(C) कथन सत्य है परंतु आ कारण हो सकते है
(D) सत्य है परंतु कारण है
नोट्स- बौद्ध धर्म को संरक्षण देने वाले बाल शासक 12 वीं सदी तक काफी कमजोर हो गए तथा उनका राज समाप्त प्राय हो गया तुर्कों ने आक्रमण करके उसे आग के हवाले कर दिया यद्यपि संरक्षण के अभाव में यह पहले ही महत्वहीन हो चुका था.
* पटना को प्रांतीय राजधानी बनाया था-
(A) शेरशाह ने
(B) अलाउद्दीन हुसैन शाह ने
(C) इब्राहिम लोदी ने
(D) राजकुमार अजीम ने
नोट्स-1539 ई. में चौसा का एवं 1540 ई. में कन्नौज का युद्ध जीतने के बाद शेर खां 1540 ई. में दिल्ली की गद्दी पर बैठा. अपने राज्याभिषेक के समय शेर खां की उपाधि धारण की. शेरशाह ने 1541 ई. में पाटलिपुत्र को पटना के नाम से पुनः स्थापित किया है.
* किस वर्ष उड़ीसा बिहार से पृथक हुआ?
(A) 1930
(B) 1933
(C) 1936
(D) 1937
नोट्स- 12 दिसंबर 1911 ई. को दिल्ली में आयोजित शाही दरबार में बिहार और उड़ीसा के क्षेत्रों को बंगाल से पृथक कर नए प्रांत में संगठित करने की घोषणा सम्राट द्वारा की गई इस घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल 1912 ई. को बिहार एवं उड़ीसा में प्रांत के रूप में विधिवत स्थापित हो गए फिर 1 अप्रैल 1936 ई. को बिहार से उड़ीसा प्रांत को अलग कर दिया गया फिर बिहार का तीसरा विभाजन 15 नवंबर 2000 को बिहार से झारखंड को अलग कर नया राज्य बनाया गया.
* सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है-
(A) बुध
(B) शुक्र
(C) मंगल
(D) पृथ्वी
नोट्स- सौरमंडल में शुक्र ग्रह बुध के बाद सूर्य से सबसे निकट दूसरा ग्रह है सघन वायुमंडल के चलते इसका तापमान सर्वाधिक 730 केल्विन या + 470 डिग्री सेल्सियस या 850 डिग्री फॉरेनहाइट है और हमारे सौरमंडल का सबसे अधिक गर्म ग्रह है.
* विश्व की सर्वाधिक लंबी पर्वत श्रृंखला है-
(A) हिमालय
(B) एंडीज
(C) रॉकीज
(D) अल्पस
नोट्स- विश्व की सर्वाधिक लंबी पर्वत श्रृंखला एंडीज है या दक्षिण अमेरिका के पश्चिमी तट पर टेरा-डेल-फ्यूगो से पनामा तक लगभग 4700 मील तक विस्तृत है.
* विश्व का वृहत तम डेल्टा निर्मित होता है-
(A) गंगा एवं ब्रह्मपुत्र द्वारा
(B) मिसीसिपी मिसौरी द्वारा
(C) यांगसी-कियांग द्वारा
(D) ह्वांगहो द्वारा
नोट्स- गंगा का मैदान उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल में विस्तृत है इसका डाटा विभाग पश्चिम बंगाल तथा बांग्लादेश में विस्तृत है. गंगा का डेल्टा विश्व में सबसे बड़ा डेल्टा है. यह मैदान हिमालय से निकलने वाली गंगा तथा इसकी सहायक नदियों (यमुना, गोमती, घाघरा, गंडक तथा कोसी) की निक्षेप क्रिया द्वारा बनाया गया है.
* गंगा के मैदान की पुरानी कछारी मिट्टी कहलाती है-
(A) भावर
(B) बांगर
(C) खादर
(D) खून दो लाइट
नोट्स- बांगर वह ऊँचा भाग है, जहां नदियों की बाढ़ काजल कभी-कभी पहुंचता है यह पुरानी जलोढ़ मिट्टी द्वारा बना हुआ होता है इसमें कैल्शियम की प्रचुरता होती है खादर वह नीचा भाग है जहां नदियों की बाढ़ काजल प्रति वर्ष पहुंचता है प्रतिवर्ष नदियों की बाढ़ का नवीन मिट्टी को लाकर यहां जमा कर देता है इसलिए नवीन जलोढ़ द्वारा खादर निर्मित होते हैं भवर शिवाली के गिरी पद प्रदेश में सिंधु नदी से तीस्ता नदी तक पाया जाता है यह 8 से 16 किलोमीटर चौराहे वाली पट्टी के रूप में स्थित है गिरी पद पर स्थित होने के कारण इस क्षेत्र में नदियां बड़ी मात्रा में भारी कंकर पत्थर बजरी आदि लाकर जमा कर देती है, जिससे पारगम्य चट्टानों का निर्माण होता है.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>