Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* बिहार के किस जिले में सोना पाया जाता है ?
(A) मुंगेर
(B) भागलपुर
(C) पटना
(D) गया
* जनसंख्या की दृष्टि से बिहार का भारत में कौनसा स्थान है ?
(A) पहला
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) चौथा
* बिहार में कृषि के लिए ट्यूबवेल का सर्वाधिक प्रयोग किस जिले में किया जाता है ?
(A) रोहतास
(B) मुंगेर
(C) पटना
(D) मुजफ्फरपुर
* कौनसी नदी को बिहार का शौक कहा जाता है ?
(A) गंगा
(B) गोदावरी
(C) कोसी
(D) यमुना
* बिहार का कौनसा जिला गन्ना उत्पादन में पहले स्थान पर है ?
(A) चम्पारण
(B) दरभंगा
(C) भोजपुर
(D) मुंगेर
* बिहार के तराई क्षेत्र में किस तरह का जंगल पाया जाता है, जो नेपाल सीमा को छूता है ?
(A) नम पतझड़ वन
(B) शुष्क पतझड़ी वन
(C) सदाबहार वन
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* निम्नलिखित में से कौनसे समूहों में जैव अनिम्नीकरण पदार्थ है ?
(A) घास पुष्प तथा चमड़ा
(B) घास, लकड़ी तथा प्लास्टिक
(C) फलों के छिलके केक एवं नीबू
(D) केक, लकड़ी एवं घास
* ओजोन परत पाया जाता है-
(A) वायुमण्डल के निचले सतह में
(B) वायुमण्डल के ऊपरी सतह में
(C) वायुमण्डल के मध्य सतह में
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
* निम्नलिखित में कौन एक जैविक प्रक्रम द्वारा अपघटित होने वाला पदार्थ है?
(A) सूखे घास, पत्ते
(B) पॉलीथिन बैग
(C) रबर
(D) प्लास्ट्रिक
* मैदानी पारिस्थितिक तंत्र में तृतीयक उपभोक्ता है-
(A) हरा पौधा
(B) मेडक
(C) टिड्डा
(D) सर्प
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>