Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
Bpsc gk notes in hindi
* अंग्रेजों ने श्रीरंगपट्टनम की सन्धि किसके साथ की थी ?
(A) हैदरअली
(B) डूप्ले
(C) टीपू सुल्तान
(D) नन्दराज
नोट्स- लार्ड कार्नवालिस ने तृतीय आंग्ल-मैसूर युद्ध के दौरान 5 फरवरी, 1792 ई. को श्रीरंगपट्टम के किले पर अधिकार कर लिया। विवश होकर टीपू सुल्तान को अंग्रेजों से मार्च, 1792 ई. में ‘श्रीरंगपट्टम’ की संधि करनी पड़ी। संधि की शर्तों के अनुसार टीपू को अपना आधा राज्य तथा तीन करोड़ रुपये युद्ध की क्षतिपूर्ति के लिए देना था, साथ ही जब तक रुपयों का भुगतान न कर दे तब तक अपने दो पुत्रों को कार्नवालिस के शिविर में बंधक के रूप में रखना था। इस संधि ने मैसूर को आर्थिक एवं सामरिक रूप से कमजोर कर दिया और टीपू के लिए अब अंग्रेजों से मैसूर को बचाये रखना असंभव हो गया।
हमसे जुड़ें, हमें फॉलो करे ..
- Telegram ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here
- Facebook पर फॉलो करे – Click Here
- Facebook ग्रुप ज्वाइन करे – Click Here