Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
गुलाम वंश (ममलुक वंश ) -1206 से 1290ई. तक
* सल्तनत कालीन इतिहास: 1206ई. से 1526ई. तक का है, जिसमें 1206 से 1290ई. के मध्य दिल्ली सल्तनत
के सुल्तान गुलाम वंश के नाम से विख्यात हुए परन्तु वे एक वंश कें न थे.
* वे सभी सुल्तान तुर्क थे तथा उनके वंश पृथक-पृथक अलग-अलग थे.
* कुतुबुद्दीन ऐबक ने कुतबि एवं इल्तुतमिश ने शम्सी और बलबन ने बलबनी राज्यवंश की स्थापना की थी.
* इसलिए कुछ इतिहासकारो ने इसे गुलाम वंश की जगह ममलुक वंश कहना उचित समझा.
* ममलुक का अर्थ होता है गुलाम माता-पिता के स्वतंत्र संतान।
* लेकिन इतिहासकार इससे भी सहमत नही थे, अतः इतिहासकारो ने इस वंश को आदितुर्क वंश या प्रारंभिक
तुर्क वंश कहना ज्यादा उचित समझा.
* इलतुतमिश तुर्किस्तान का इल्बरी तुर्क था जो ऐबक का गुलाम तथा दमाद था.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>