Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
दिल्ली सल्तनत का प्रांतीय प्रशासन
* दिल्ली सल्तनत को कई सैनिक क्षेत्रों में विभक्त किया गया था, जिसे इक्त्ता कहा जाता था.
* इक्त्ता के प्रधान को इक्तेदार मुक्ता अथवा वली कहा जाता था.
* केंद्र- इक्त्ता- शिक- परगना- ग्राम
* बलबन द्वारा प्रांत(इक्त्ता) एवं परगने के बीच एक नई प्रशासनिक इकाई शिक की व्यवस्था की गई, जिसके प्रधान को शिकदार कहा जाता था.
* बलबन द्वारा ख्वाजा नामक एक नए अधिकारियों की नियुक्ति की गई, जो एक्तेदारों पर कड़ी नजर रखता था.
* जलालुद्दीन खिलजी द्वारा दीवान-ए-वकुफ़ नाम एक नए विभाग की स्थापना की गई, जिसका काम व्यय विभाग के कार्यों को ठीक से संचालित करना था.
* परगना स्तर का मुख्य अधिकार अमिल या अमीर गुजाल होता था, जो जनता से प्रत्यक्ष कर वसूली के लिए जिम्मेवारी होती थी.
* ग्राम स्तर पर प्रशासन का मुख्य दायित्व खुत मुकदम एवं चौधरी जैसे स्थानीय जमींदारों पर होता था.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>