Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
Medieval History Notes in Hindi
सल्तनत कालीन साहित्य
पुस्तक लेखक
फुतूह उस सलाती इसामी
सीरत ए फिरोजशाही अज्ञात
ताज उल मासिर हसन निजामी
चचनामा अली अहमद
* इस पुस्तक से सिंध भारत पर अरबों के आक्रमण के बारे में जानकारी मिलती है
खजाईनुल फुतूह अमीर खुसरो
दिल ए कुशा आशिका अमीर खुसरो
तुगलकनामा अमीर खुसरो
नुह-ए-सिपिर या सिपह अमीर खुसरो
* खजाईनुल फुतूह नामक पुस्तक में अमीर खुसरो ने अलाउद्दीन खिलजी के विजय अभियान या साम्राज्य विस्तार करने की चर्चा की गई.
* दिल-ए-कुशा नामक पुस्तक में खिज्र खां और देवल देवी के प्रेम प्रसंग की चर्चा की गई है.
* तुगलकनामा पुस्तक में गयासुद्दीन तुगलक के शासन व्यवस्था को विस्तृत करने की चर्चा की गई है.
* अमीर खुसरो द्वारा संगीत के क्षेत्र में तबला और सितार का भी अविष्कार किया गया है तथा उनके द्वारा ही कव्वाली गायन की भी शुरुआती की गई थी तथा उन्हें ध्रुपद गायन शैली का प्रारंभ करता माना जाता है.
Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>