Medieval History Notes in Hindi

Medieval History Notes in Hindi

                              Medieval History Notes in Hindi

                                   क्षेत्रीय राज्य एवं प्रांतीय राज्य

                                           कश्मीर

 * 1301 ई. में सुहादेव ने कश्मीर में हिंदू राज्य की स्थापना की.

* परंतु कुछ समय पश्चात में शाहमिर ने 1339 ई. कश्मीर राज्य पर अपना अधिकार कर लिया तथा समसुद्दीन साह के नाम से कश्मीर का प्रथम मुस्लिम शासक बना.

* 1398 ई. में भारत पर जब तैमूर का आक्रमण हुआ, तो उस समय कश्मीर का शासक सिकंदर शाह था.

* सिकंदर शाह कश्मीर के सभी शासकों में सबसे धर्मांध शासक था.

* सिकंदर शाह ने बहुसंख्यक हिंदू प्रजा को इतना कष्ट दिया कि कश्मीर से उनका पलायन प्रारंभ हो गया.

* सिकंदर शाह के समय में हिंदू मंदिरों एवं मूर्तियों को काफी क्षति पहुंचाया गया, इसलिए इसे बुत-शिकन की उपाधि प्रदान की गई.

* 1420 ई. में अली शाह का भाई शाहि खां जैनुलाब्बादीन के नाम से कश्मीर के गद्दी पर बैठा.

* जैनुलाब्बादीन कश्मीर के महान शासक बना.

* जैनुलाब्बादीन धार्मिक दृष्टि से काफी उदार एवं सहिष्णु शासक था.

* जैनुलाब्बादीन ने हिंदुओं पर जजिया कर समाप्त कर दिया.

* तथा कश्मीर छोड़ कर गए सभी हिंदुओं को वापस लौटने एवं मंदिरों तथा मूर्तियों के निर्माण की छूट प्रदान किया.

* जैनुलाब्बादीन की धार्मिक उदारता के कारण उसे कश्मीर का अकबर कहा जाता है.

* जैनुलाब्बादीन कश्मीरी, फारसी, संस्कृत एवं अरबी भाषा के विद्वान थे.

*  जैनुलाब्बादीन क़ुतुब उपनाम से फारसी में कविताएं लिखता था.

* जैनुलाब्बादीन के आदेश से महाभारत एवं राज तरंगिणी का फारसी भाषा में अनुवाद कराया गया.

* कश्मीर की जनता ने जैनुलाब्बादीन को बुद्ध शाह (महान राजा) की उपाधि से सम्मानित किया.

* कश्मीर में मूल नियंत्रण व्यवस्था के कारण उसे कश्मीर का अलाउद्दीन खिलजी भी कहा जाता है.

* जैनुलाब्बादीन ने शिकायत नामा नामक पुस्तक की रचना की, जिसमें अपने बड़े पुत्र के बारे में उसने जिक्र किया, जिसे उसने देश निकाला का सजा दे दिया था.

* जैनुलाब्बादीन ने कश्मीर के बुलर झील में जैनलंका द्वीप का निर्माण किया.

* 1470 ई. में जैनुलाब्बादीन की मृत्यु हो गई.

* जैनुलाब्बादीन के उत्तराधिकारी बड़े योग्य थे, जिसके परिणाम स्वरूप 1586 ई. में मुगल बादशाह अकबर ने कश्मीर को अपने साम्राज्य में मिला लिया.

* दिल्ली सल्तनत के समय में कश्मीर पर किसी भी शासक ने अधिकार नहीं किया था.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *