Medieval History Notes in Hindi

Medieval History Notes in Hindi

                          Medieval History Notes in Hindi

                                क्षेत्रीय राज्य एवं प्रांतीय राज्य

                                                बंगाल

* ग्यासुद्दीन तुगलक ने बंगाल पर दिल्ली सल्तनत का नियंत्रण रखने के लिए बंगाल को तीन भागों में बंटा- उत्तरी बंगाल लखनऊती, पूर्वी बंगाल (सोनार गांव) तथा दक्षिणी बंगाल (सत गांव) में बांट दिया था.

* मोहम्मद बिन तुगलक के शासन काल में बंगाल, दिल्ली सल्तनत से 1338 ई. में अलग हो गया.

* उत्तर बंगाल में अलाउद्दीन अली शाह ने अपने को स्वतंत्र घोषित कर तथा लखनऊती की जगह पांडुआ को अपनी राजधानी बनाया.

* 1345 ई. में इलियास खां ने संपूर्ण बंगाल पर अधिकार कर लिया.

* सिकंदर शाह के समय में पांडुआ के आदिना मस्जिद का निर्माण हुआ, जो बंगाल की सबसे खूबसूरत इमारत मानी जाती है.

* रुकनुद्दीन बारबक शाह बंगाली साहित्य का महान संरक्षक था.

* रुकनुद्दीन बारबक शाह ने श्री कृष्ण विजय नामक ग्रंथ के रचयिता- मलधर वसु को संरक्षण प्रदान किया और उसे गुणराज खां की उपाधि प्रदान की.

* नुसरत शाह के समय में कृति वास ने रामायण का बंगला में अनुवाद किया.

* तथा काशीराम ने महाभारत का बंगला में अनुवाद किया.

     अलाउद्दीन हुसैन शाह 1493 ई. से 1519 ई. तक

* अलाउद्दीन हुसैन शाह बंगाल के मुस्लिम शासकों में सबसे श्रेष्ठ और विख्यात शासक माना जाता है.

* अलाउद्दीन हुसैन शाह ने हिंदुओं को उच्च पद प्रदान किए.

* रूप एवं सनातन नामक दो भाइयों को उसने काफी बड़े पद दिए थे.

* चेतन महाप्रभु (बंगाल) अलाउद्दीन हुसैन शाह के समकालीन थे.

* अलाउद्दीन हुसैन शाह ने खलीफा की उपाधि धारण की.

* हिंदुओं के प्रति विशेष उदारता के कारण उसे कृष्ण का अवतार, नृपति तिलक और जगत भूषण आदि उपाधियां प्रदान की गई.

Amazon Today Best Offer… all product 25 % Discount…Click Now>>>>

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *